घर बैठे 1 लाख लोन कैसे लें

जानिए घर बैठे 1 लाख लोन कैसे लें ? 5 मिनिट में मिलेगा लोन

जानिए घर बैठे 1 लाख लोन कैसे लें: दोस्तों अक्सर लोगों के पास पैसा नहीं होता की वह अपना कोई बड़ा कार्य कर सकें ऐसे में लोग लोन लेने के लिए बैंक जाते हैं लेकिन उन्हे बैंक से लोन मिलने में बहुत समय लग जाता हैं या बैंक के द्वारा लोन ही नहीं दिया जाता हैं। इन सभी समस्या को देखते हुए मैंने इस लेख को लिखा हैं। इस लेख में आपको बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे 1 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं और लोन मिलने में आपको अधिक समय भी नहीं मात्र 5 मिनिट में लोन अप्रूव हो जाएगा।

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं कि घर बैठे 1 लाख लोन कैसे लें तो यह लेख आपको अवश्य पढ़ना चाहिए। इस लेख में आपको कुछ बढ़िया लोन देने वाले प्लेटफॉर्म और जो बैंक ऑनलाइन लोन देती हैं उसके बाड़े जानकारी दूंगा। साथी ही लोगों को डॉक्युमेंट्स , आवश्यक डॉक्युमेंट्स, एलजिब्लिटी, अप्लाई प्रॉसेस के बाड़े में भी बताऊंगा। इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत important होने वाला हैं।

जानिए घर बैठे 1 लाख लोन कैसे लें – Overview Table

लेख का नाम जानिए घर बैठे 1 लाख लोन कैसे लें
लोन कम से कम 1 लाख
ब्याज10% से सुरू
मुख्य जानकारी3 Loan App/ 3 Digital Personal Loan Bank

ऑनलाइन लोन देने वाले बेस्ट प्लेटफॉर्म

बहुत सी कम्पनी हैं जो अपने ऐप और वेबसाइट के जरीए लोगों को लोन देती हैं। लेकिन इनमें बहुत से ऐसे ऐप होते हैं जो आपसे आपकी जानकारी ले लेती हैं और लोन नहीं देती हैं। मैं आपको लोन देने वाली वही प्लेटफॉर्म बताऊंगा जहां आपको लोन मिलने के बहुत ज्यादा चांस होता हैं।

3 Best Loan App

मैं आपको 3 बेस्ट लोन ऐप/ वेबसाइट के बाड़े में बताउंगा जहां आपको 5 मिनिट में लोन मिलेगा। यह 100% सुरक्षित हैं और आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। इन ऐप से आपको घर बैठे 1 लाख लोन तो मिलेगा ही इससे अधिक भी लोन मिल सकता हैं। किसी भी ऐप से लोन लेने में आपको कोई भी जमीन के पेपर्स नहीं लगेंगे।

#1 moneyView Loan App

moneyView app लोन लेने के लिए बहुत ही बढ़िया ऐप हैं। इस ऐप का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली हैं जिसके कारण आपको लोन लेने में आसानी होगी। इस ऐप की रेटिंग 4.8+ की हैं और 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। मैने आपको 1 लाख लोन की बात की थी लेकिन यह ऐप 10 लाख रुपए तक लोन देती हैं। लोन कुछ ही मिनटों में मिल जाता हैं और लोन को 60 महीनों तक किस्तों में चूका सकतें हैं।

ऐप का नामmoneyView
ब्याज दर 10.99% से सुरू
लोन 10 लाख तक
ऐप लिंक Click Here

#2 Branch Loan App

Branch App से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं । इस ऐप की रेटिंग 4.5 की हैं और 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। यह एप 2 लाख रुपए तक लोन देती हैं जिसे आप 62 दिनों से 12 महीनों तक में चूका सकतें हैं।

ऐप का नामBranch Personal Loan App
ब्याज दर 12% से सुरू
लोन 2 लाख तक
ऐप लिंक Click Here

#3 Ring Loan App

Ring app से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस ऐप के द्वारा आप लोन के अलावा और भी फाइनेंशियल सर्विसेज का यूज कर सकते हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.5+ की हैं और 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। यह ऐप 2 लाख रुपए तक लोन देती हैं जिससे आप 3 महीनों से 24 महीनों तक में चूका सकतें हैं।

ऐप का नामRing Loan App
ब्याज दर 18% से 36%
लोन 2 लाख रुपए
ऐप लिंक Click Here

ऑनलाइन लोन देने वाली बैंक

मैं ने उपर लेख में आपको घर बैठे 1 लाख लोन देने वाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बाड़े बताया हैं। बहुत से लोग बैंक से लोन लेना चाहते हैं उन लोगों के लिए मैं ऑनलाइन लोन देने वाली बैंक के बाड़े में बताउंगा।

3 Best Bank For Online Loan

मैं आपको 3 बैंक के बाड़े में बताउंगा जो कम ब्याज पर और कम दस्तावेज पर ऑनलाइन लोन देते हैं। लोन लेने में आपको जमीन का पेपर नहीं लगाता हैं, लोन इंस्टेंट मिल जाता हैं और लोन की आवेदन प्रक्रिया सरल होती हैं।

#1 Federal Bank Digital Personal Loan

Fedaral Bank से आप ऑनलाइन 50000 से 500000 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते हैं। लोन में आपको कोई जमीन के पेपर्स नहीं लगते हैं,लोन आपके महीने की कमाई के अनुसार दिया जाता हैं। लोन को आप 12 महीनों से 60 महीनों तक के किश्त में चूका सकतें हैं।

बैंक का नामFederal Bank
ब्याज दर 11.99% से 17.49%
लोन 50000 से 500000
एप्लाई पेज Click Here

#2 HDFC Xpress Personal Loan

HDFC XPRESS Loan के डिजिटल पर्सनल लोन हैं जो आपको ऑनलाइन कुछ ही घंटों में आपके अकाउंट में मिल जाता हैं। बैंक से आप 5000 से 40 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं और अधिकतम 72 महीनों तक के किश्तों में चूका सकतें हैं। लोन में कोई भी जमीन के पेपर्स नहीं लगते हैं ।

बैंक का नामHDFC XPRESS Loan
ब्याज दर 10.50% से सुरू
लोन 5000 से 4000000 तक
अप्लाई पेज Click Here

#3 Baroda Bank Digital Personal Loan

Baroda Bank से आप 50 हजार से 10 लाख तक डिजिटल लोन लें सकतें हैं। 12 महिना से 60 महीना तक समय आपको लोन चुकाने में लगता हैं। नए ग्राहक को मात्र 5 लाख तक ही दिया जाता हैं। लोन आपको कुछ ही घंटों में मिल जाता हैं।

बैंक का नामBank of Baroda
ब्याज दर 12.90% से 18.25% सालाना
लोन 100000
अप्लाई पेज Click Here

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • सैलरी स्लिप (for salaried person)
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक अकाउंट

लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक की महीने की कमाई 15000 से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक्ड होना चाहिए।
  • आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।

घर बैठे 1 लाख लोन कैसे लें – How To Apply Loan

  • 1 लाख लोन लेने के लिए आपको बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट जाना हैं या प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करना हैं।
  • इसके बाद ऐप ओपेन करके मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करनी हैं और Apply Loan पर क्लिक करना हैं। आगे आपको अपना इनफॉर्मेशन भरना हैं और समिट करना हैं। इसके बाद 1 लाख लोन अमाउंट चुनना हैं, ईएमआई सेट करना हैं यहां आपको ईएमआई के अनुसार ब्याज दर दिख जाएंगे।
  • आगे आपका अपना विडिओ केवाईसी प्रॉसेस कंप्लीट करना होगा, केवाईसी होने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स एड करना हैं और पैसा को ट्रांसफर कर लेना हैं।

निष्कर्ष

जो लोग जानना चाहते थे कि घर बैठे 1 लाख लोन कैसे लें उन लोगों के यह आर्टिकल बहुत उपयोगी होने वाला हैं। इस लेख में मैंने ऑनलाइन लोन देने वाली प्लेटफॉर्म के बाड़े में बताया ही हैं साथ में 3 बेस्ट ऑनलाइन लोन देने वाली बैंक के बाड़े में भी बताया हैं। जिन लोगों को लोन लेने का प्रॉसेस और डॉक्युमेंट्स की जानकारी नहीं हैं उनको मैंने जानकारी भी दि हैं।

इसे भी पढ़े

FAQs

घर बैठे 1 लाख लोन कैसे लें

मैने जो इस लेख में ऐप और बैंक बताए हैं उससे आप आसानी से एक लाख तक लोन घर बैठे ले सकते हैं।

कितने दिनों में लोन मिलेगा?

जितने भी लोन ऐप और वेबसाइट बताए उन सभी से आपको कुछ ही घंटों में लोन मिल जायेगा। ज्यादा से ज्यादा 24 घंटे लग सकते हैं।

क्या इन प्लैटफॉर्म/बैंक से स्टूडेंट को लोन मिलेगा?

नहीं यह ऐप उन्ही को लोन देती हैं जिनके पास कमाई का रेगुलर स्रोत हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top