5 best loan lene wala app: जब हमें अचानक पैसों की जरूरत हो जाती हैं तो हम लोन लेने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं की कैसे लोन लिया जाए, कौन से बैंक हैं जो कम ब्याज पर लोन देगी इत्यादि सर्च करते हैं लेकिन क्या आप जानने हैं ऑनलाइन मार्केट में ऐसे भी ऐप हैं जो लोन देती हैं, जी हां बहुत सारे ऐप हमें घर बैठे लोन देती हैं, आज इस लेख में आपको 5 best loan lene wala app के बाड़े में बताऊंगा, जिनसे आपको कुछ ही घंटो में लोन मिल जायेगा।
मैं इस लेख में आपको जो 5 best loan lene wala app के बाड़े तो बताऊंगा ही, उसके आलावा आपको इन ऐप से लोन लेने में कौन से दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी, और अप्लाई कैसे करना होगा इत्यादि जानकारी भी दूंगा। इसलिए आप से अनुरोध हैं की लोन लेने से पहले लेख को आखरी तक पढ़िए।
Table of Contents
5 best loan lene wala app Overview Table
लेख का नाम | 5 best loan lene wala app |
moneyView | Click Here |
Ring | Click Here |
Olyv | Click Here |
Bajaj Finserv | Click Here |
Branch | Click Here |
5 best loan lene wala app
इन 5 best loan lene wala app से लोन लेने से पहले आपको इनसे लोन लेने के कुछ फायदे आपको बताता हूं, इन ऐप से लोन लेने में आपको जमीन के पेपर्स नहीं लगते हैं, इन ऐप से आपको कुछ ही घंटो में लोन मिल जाता हैं और वहीं आप बैंक जाकर लोन लेते हैं तो आपको 2 से 3 सप्ताह लग जाता हैं, इन ऐप से लोन लेना बिलकुल सुरक्षित हैं क्योंकि सभी ऐप आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड हैं। लोन लेने में अधिक डाक्यूमेंट्स नहीं लगते हैं और उचित ब्याज लगता हैं। तो क्या अब आप लोन ऐप के बाड़े में जानना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताता हूं।
#1 Moneyview Loan App
moneyView एक बहुत ही बेहतरीन loan lene wala app हैं, इस ऐप की रेटिंग 4.8+ की हैं और 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप के द्वारा आप आपनी एलिजिबिलिटी के अनुसार अधिकतम 10 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। इस ऐप के द्वारा लोन चुकाने के लिए 60 महीनों तक का समय दिया जाता हैं और लोन का ब्याज दर 10.99% सालाना से सुरू होता हैं। ब्याज के आलावा आपको प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्जेस लगते हैं, यह चार्ज सिर्फ़ एक बार लगता हैं।
#2 Ring Loan App
Ring एक बेहतरीन ऐप हैं जिसके द्वारा आप लोन ले सकते हैं, इस ऐप की रेटिंग 4.5+ की हैं और 1CR+ Download हैं। इस ऐप से आप 500000 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं जिसे आपको 3 से 60 महीनों तक के किश्तों में चूकना होता हैं। इस ऐप के लोन का ब्याज 12% से सुरु होता हैं, ब्याज आपके क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता हैं और वह 30% तक जा सकता हैं। ब्याज के अलावा जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस लगता हैं।
#3 Olyv Loan App
अब हम जिस loan lene wala app की बात कर रहें उसका नाम Olyv Personal Loan App हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.6+ की हैं और 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप से आप 5 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। लोन का ब्याज दर 12% से 36% तक हैं और ब्याज के आलावा आपको 3% का प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्जेस लगता हैं। इस ऐप से लोन लेकर लोन को 3 महीने से 12 महीनों तक में चूका सकते हैं।
#4 Bajaj Finserv Loan App
Bajaj Company के बाड़े में तो आपने सुना होगा, इस कंपनी का ऐप Bajaj Finserv के द्वारा लोन दिया जाता हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.8+ की हैं और 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप से 40 लाख रुपए तक पर्सनल लोन ले सकते हैं यह आपके क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करेगा कि आप कीतना लोन के लिए एलिजिबल होते हैं। इस ऐप से लिए लोन को आप 12 महीनों से लेकर 96 महीनों तक के किश्तों में चूका सकते हैं। लोन का ब्याज दर 11% सालाना से शुरु होता हैं और 34% तक जाता हैं। लोन का प्रोसेसिंग फीस अधिकतम 3.93% तक रहता हैं और जीएसटी चार्जेस लगता हैं।
#5 Branch Personal Cash Loan App
Branch एक नई ऐप हैं जो लाखों लोगों को लोन दे रही हैं, इस ऐप से आप 500 से लेकर 2 लाख रुपए तक पर्सनल लोन ले सकते हैं। ऐप की रेटिंग 4.5+ की हैं और 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप से 62 दिनों से 12 महीनों तक के किश्तों पर लोन ले सकते हैं। लोन का ब्याज दर 2% से 4% तक महीना हो सकता हैं यह आपके लोन अमाउंट और ईएमआई ड्यूरेशन पर निर्भर करेगा। ब्याज के आलावा आपको जीएसटी चार्जेस और प्रॉसेसिंग फीस लगेगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- सैलरी स्लिप (नौकरी वालों के लिए)
- बैंक अकाउंट
- इमेल आईडी
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आपकी की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की महीने की सैलरी कम से कम 15000 होनी चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 720 से अधिक होना चाहिए।
loan lene wala app से लोन के लिए Apply कैसे करें
- loan lene wala app से लोन लेने के लिए आपको प्ले स्टोर से किसी एक ऐप डाउनलोड करना होगा।
- ऐप को ओपन करना हैं और अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर रजिस्ट्रेशन करना हैं।
- इसके बाद आपको Apply Personal Loan दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
- आपके सामने एक एलिजिबिलिटी फॉर्म खुल जायेगा उसमें आपको अपनी जानकारी सही से भरना हैं।
- फॉर्म भर के समिट करेंगे तो आपके सामने एलिजिबिलिटी दिख जाएगी की आप कीतना तक लोन लें सकतें हैं।
- आप जितना लोन लेना चाहते हैं उतना अमाउंट चुनिए।
- इसके बाद केवाईसी करिए, ईएमआई सेट करिए और अपना अकांउट एड करके पैसा अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिजिए।
निष्कर्ष
जब आपको अचानक लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती हैं , तो आप बैंक जाकर लोन नहीं ले सकते हैं, आपको Online loan lene wala app के बाड़े में पता होना चाहिए। इस लेख मैंने आपको 5 Best loan lene wala app के बारे में बताया जिससे आप 1 लाख रुपए तक लोन आसानी से ले सकेगें। मुझे उम्मीद हैं आपको यह लेख उपयोगी लगा होगा। यदि उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करिए।
इसे भी पढ़े
- Bihar Udyami Yojana 2024: इस योजना के तहत मिलता हैं व्यवसाय के लिए 10 लाख तक लोन। जानिए योजना की पूरी जानकारी
- Olyv Personal Loan Apply: अब मिनटों में लिजिए 5 लाख तक लोन Olyv App से। जानिए आवदेन प्रक्रिया
- Money View Loan Details 2024: जानिए इस ऐप से कैसे मिलेगा 10 लाख तक लोन। Full Details
FAQs
क्या यह लोन ऐप सुरक्षित हैं?
हां, सभी ऐप सुरक्षित हैं और आरबीआई के द्वारा इनको मान्यता प्राप्त हैं।
क्या यह ऐप 720 से कम सिबिल स्कोर वाले को लोन देती हैं?
इन ऐप से लोन लेने के लिए सबसे बढ़िया सिबिल स्कोर 750 से अधिक होता हैं। यदि आपका 720 से कम हैं तो बहुत कम चांस होगा की आपको लोन मिल जाए।
क्या इन ऐप से लोन लेने में जमीन के पेपर्स लगते हैं?
नहीं, इन ऐप से लोन लेने में जमीन के पेपर्स नहीं लगते हैं और आसानी से यह ऐप लोन दे देती हैं।