Trusted Aadhaar Card Loan App

5 Trusted Aadhaar Card Loan App: जानिए आधार कार्ड पर लोन देनी वाली इन 5 ऐप के बाड़े में

5 Trusted Aadhaar Card Loan App: ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको बहुत सारे ऐप मिल जायेंगे लेकिन उनमें से बहुत कम ऐसे ऐप हैं जो आधार कार्ड पर लोन देती हैं।आधार कार्ड पर लोन देने का मतलब यह नहीं हैं की सिर्फ आधार से ही लोन मिल जाता हैं, इसके साथ आपको Pan Card की भी अवस्तकता होती हैं। इसलिए जो लोग आपको आधार कार्ड से लोन लेना बताते हैं वह आपको सिर्फ़ अधूरा सच बता रहें हैं। मैं आपको इस लेख में 5 Trusted Aadhaar Card Loan App में बताने वाला हूं जिसमें आपको Pan Card भी लगेगा। तो यदि आपके पास पैन कार्ड हैं और लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़ते रहिए।

इस लेख में आपको 5 Trusted Aadhaar Card Loan App के बाड़े में बताउंगा ही, साथ ही आपको इन ऐप से लोन के लिए आवेदन कैसे करना हैं, कौन से दस्तावेज लगेंगे और पात्रता क्या होगी यह सभी जानकारी भी बताऊंगा। इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत वैल्युएबल होने वाला हैं।

5 Trusted Aadhaar Card Loan App Overview Table

लेख का नाम5 Trusted Aadhaar Card Loan App
moneyView Click Here
Ring Click Here
mPokket Click Here
Branch Click Here
True Balance Click Here

5 Trusted Aadhaar Card Loan App

इस लेख में आपको जो भी 5 Trusted Aadhaar Card Loan App के बाड़े में बताऊंगा उन सभी से लोन लेने में आपको बहुत कम डॉक्युमेंट्स लगेगें, लोन ऑनलाइन मिलेगा, आपको लोन लेने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा, लोन लेने में कोई भी जमीन का पेपर्स नहीं लगेगा और आप लोन को अपने मोबाइल से ही अप्लाई कर सकेगें मैंने इन सभी बातों को ध्यान रख के इन 5 ऐप को चुना हैं, इसलिए लेख को ध्यान से पढ़िए।

#1 Moneyview

Moneyview बहुत ही बेहतरीन ऐप हैं। इस ऐप से आप घर बैठे 10 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं यदि आप एलिजिबल होते हैं तो। इस ऐप की रेटिंग 4.8 + की हैं और 5 करोड़ से अधिक लोगों के द्वारा ऐप को डाउनलोड किया गया हैं। इस ऐप से लोन लेकर लोन को 84 महीनों तक के आसान किश्तों में चूका सकते हैं। लोन का ब्याज 10.99% सालाना से सुरू होता हैं, जोकि आपके क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार तय किया जायगा की आपसे कीतना ब्याज लिया जाए जब आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे होंगे। ब्याज के आलावा लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्जेस भी लगता हैं।

#2 Ring Loan app

Ring App के द्वारा भी Personal loan दिया जाता हैं और यह भी भी लोन लेने के लिए सुरक्षित हैं। इस ऐप के द्वारा आप 5 लाख तक लोन ले सकते हैं जिसे चुकाने के लिए अधिकतम अवधि 60 महीनों तक की दी जाती हैं। इस ऐप से लोन लेने में आपको ब्याज 12% से 45% तक सालाना लगता हैं जो आपको लोन अप्लाई करते समय ही पता चलेगा। ब्याज के अलावा 1% से 3% तक का प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्जेस लगता हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.5+ की हैं और 1 करोड़ से अधिक इस ऐप के यूजर्स हैं।

#3 Mpokket Loan App

Mpokket App के द्वारा नौकरी करने वाले के साथ ही विधार्थी को भी लोन दि जाती हैं, इस ऐप का उपयोग करके लाखों लोगों ने और स्टूडेंट्स ने लोन ली हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.4+ की हैं और 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप के द्वारा आप 45 हजार तक लोन लें सकते हैं जिसको आप 12 महीनों तक के ईएमआई में चूका सकते हैं। लोन का ब्याज दर महीने के हिसाब से होता हैं जोकि 2% से 4% तक हो सकता हैं। लोन लेते समय आपको प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्जेस भी लगता हैं जोकि एक बार लगता हैं।

#4 Branch Instant Loan App

Branch App के द्वारा इंस्टेंट लोन दिया जाता हैं। यह ऐप नई हैं लेकिन मार्केट में छाई हुई हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.5+ की हैं और 1 Cr+ इसके डाउनलोड्स हैं। इस ऐप से आप कुछ ही मिनटों में 2 लाख तक लोन ले सकते हैं। लोन को रिपेमेंट करने के लिए Branch app के द्वारा 62 दिन से लेकर 12 महीनों का समय दिया जाता हैं जोकि मुझे थोड़ा कम समय लगता हैं। लोन का ब्याज महीने के हिसाब से 2% से 4% तक रहती हैं जोकि आपके क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार तय किया जाता हैं। ब्याज के साथ आपको एक बार लोन लेते समय जीएसटी चार्जेस और प्रॉसेसिंग फीस भी लगता हैं।

#5 True Balance Personal loan

True Balance एक Upi और लोन देने वाली ऐप हैं। इस ऐप से आप UPI PAYMENTS के साथ ही लोन भी ले सकते हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.5+ की हैं और 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप के द्वारा 1 लाख रुपए तक लोन दिया जाता हैं जिसे आप 6 से 12 महीनों में चूका सकते हैं। लोन लेने में आपको 2% से 4% तक ब्याज आपके क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार तय होता हैं। ब्याज के अतरिक्त आपको प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्जेस भी लगता हैं। यही समाप्त होता हैं Trusted Aadhaar Card Loan App की लिस्ट।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • इनकम डॉक्युमेंट्स
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक अकाउंट
  • इमेल आईडी

लोन के लिए पात्रता

  1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 साल से अधिक और 60 साल तक होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास सभी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
  4. आवेदक की महीने की सैलरी कम से कम 15000 होनी चाहिए।
  5. आवेदन करने वाले का सिबिल स्कोर 750 से होना चाहिए।

5 Trusted Aadhaar Card Loan App की Apply Process

  • जिस भी ऐप से आपको लोन लेना हो, उसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल कर लिजिए।
  • ऐप को ओपेन करिए और अपनी पर्सनल डिटेल्स डालकर अकाऊंट क्रिएट करिए।
  • आपके समाने ऐप का होम इंटरफेस आ जायेगा, इसमें आपको पर्सनल लोन के आप्शन को फाइंड करना हैं और क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको अपनी जानकारी भरनी हैं, लोन अमाउंट भरना हैं, ईएमआई ड्यूरेशन सलेक्ट करना हैं और केवाईसी करके लोन को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेना हैं।
  • इस प्रॉसेस को करते समय आपको इन ऐप के कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव से बात करनी हैं जिसका नम्बर आपको गूगल पर और उनके ऐप पर मिल जायेंगे।

निष्कर्ष

आज के समय ऑनलाइन इतना फ्रॉड होता हैं की किसी चीज पर विश्वास करना बहुत मुश्किल होता हैं और जब online loan की बात आती हैं तो हम दर जाते हैं और हमें डरना ही चाहिए क्योंकि हो सकता हैं आपके साथ कोई फ्रॉड हो जाए। इसलिए मैंने आपके लिए इस लेख को लिखा मैंने इस लेख में आपको 5 Trusted Aadhaar Card Loan App के बाड़े में जिसके जरीए आप बिना किसी डर के लोन ले सकते हैं। मुझे उम्मीद हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा, यदि पसंद आया और उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करिए ताकी उन्हें भी 5 Trusted Aadhaar Card Loan App के बाड़े में पता चले।

इसे भी पढ़े

FAQs

क्या सभी Trusted loan app RBI द्वारा अप्रूव्ड हैं?

हां, सभी ऐप आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड हैं और लाखों लोगों ने इन ऐप से सुरक्षित लोन लिया हैं।

इन ऐप से कीतना लोन मिल सकता हैं?

सभी ऐप में लोन की लिमिट अलग – अलग हैं, अधिकतम Moneyview app में 10 लाख तक हैं लेकिन ऐप आपके क्रेडिट प्रोफाइल को देखकर ही लोन देती हैं, इसलिए पहली बार में आपको 10 लाख लोन नहीं मिलेगा।

इन ऐप में सबसे विश्वसनीय ऐप कौन सा हैं?

इस लेख में बताए सभी ऐप सुरक्षित हैं और विश्वसनीय हैं, इसलिए आप बिना किसी हिचकिचाहट के इन ऐप से लोन ले सकते हैं, अधिक उम्मीद के लिए Mpokket या moneyView का उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top