pan card se loan kaise len: आपके पास पैन कार्ड हैं और आप लोन लेना चाहते हैं तो अब आप बहुत आसानी से लोन ले सकते हैं। बहुत से ऐप हैं जो आपको मात्र Pan Card और Aadhar Card पर लोन देती हैं। आधार कार्ड तो इंडिया में सभी के पास होता ही हैं। यदि आप pan card se loan kaise len जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक पढ़िए। क्योंकी लेख में आपको कैसे लोन के लिए अप्लाई करना हैं, कौन से दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी कितना ब्याज लगेगा और वह कौन से ऐप हैं जो सुरक्षित हैं और आपको Pan Card पर लोन देगी बताउंगा। इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
Table of Contents
pan card se loan kaise len Overview Table
लेख का नाम | pan card se loan kaise len |
Content | 3 Pan Card Loan App |
लोन | 5000 से 10 लाख तक |
Moneyview | Click Here |
mPokket | Click Here |
Slice | Click Here |
3 Pan Card Loan App
वैसे तो बहुत सारे ऐप हैं जो पैन कार्ड और आधार कार्ड पर लोन देती हैं लेकिन उनमें से जो बढ़िया ऐप हैं जिन्होंने लाखों लोगों को लोन दिया, सुरक्षित हैं और तुरन्त लोन दे देती हैं उनके बाड़े में आपको बताऊंगा। इन ऐप से लोन लेने में बहुत कम डॉक्युमेंट्स लगेगें, जमीन का पेपर्स नहीं लगेगा,1 से 2 घंटा में लोन मिल जायेगा और अन्य लोन ऐप के मुकाबले इन ऐप से लोन लेने में कम ब्याज लगेगा। तो यदि आप 3 Pan Card Loan App के बाड़े में जानना चाहते हैं तो लेख को आगे तक पढ़िए।
#1 Moneyview Loan App
Moneyview Loan App के द्वारा 10 लाख रुपए तक पर्सनल लोन दिया जाता हैं। जिसे आप मात्र पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डॉक्युमेंट्स से ले सकते हैं। लोन का ब्याज दर 10.99% सालाना से सुरू होता हैं जोकि आपके लोन अमाउंट और ईएमआई ड्यूरेशन के अनुसार सेट किया जाता हैं। लोन को आप 60 महीनों तक के आसान किश्तों में चूका हैं। Moneyview Loan App personal loan के अलावा बिजनेस लोन और होम लोन भी देती हैं। इस ऐप में रेफर एंड अर्न का फीचर भी मिलता हैं जिसके जरीए आप अपने दोस्तों को लोन दिलवाकर पैसा कमा सकते हैं।
#2 mPokket Loan App
mPokket app के द्वारा 45000 हजार रुपए तक लोन दिया जाता हैं जिसे आप Pan Card से ले सकते हैं। यह ऐप स्टूडेंट को भी लोन देती हैं जिनका कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं बना होता हैं। mPokket से लोन लेकर 12 महीनों तक में चूका सकते हैं और लोन का ब्याज दर 1% से 4% तक महीना रहता हैं। इस ऐप में भी Refer And Earn का आप्शन हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।
#3 Slice
Slice App से आप 5 लाख रुपए तक Borrow ले सकते हैं और फिर उसे 24 महीनों तक के ईएमआई में चूका हैं। इस ऐप से आप जितनी बार चाहे उतना लोन 5 लाख तक लोन ले सकते हैं। मान के चलों आप ने 5000 लोन ले लिया और फिर आपको पैसों की जरूरत हैं तो आप फिर से लोन ले सकते हैं। इस ऐप से लोन लेने में 3 महीनों के लिए कोई भी इंटरेस्ट नहीं लगता हैं और उसके बाद 1% से 4% के रेंज में आपको हर महीने के हिसाब से ब्याज लगता हैं। ब्याज के अलावा जीएसटी चार्जेस और प्रॉसेसिंग फीस एक बार लोन लेते समय लगता हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- नौकरी करने वालों के लिए (सैलरी स्लिप)
- कॉलेज आईडी (for students)
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- बैंक अकाउंट
pan card se loan lene ke liye Patrta
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए। (mpokket के लिए कम से कम 18 साल होनी चाहिए)
- आवेदक की महीने की कमाई कम से कम 15000 हजार होनी चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास Pan Card होना चाहिए।
pan card se loan lene ke liye Apply kaise karen
- तीनों ऐप में से किसी ऐप को प्लेस्टोर से इनस्टॉल करिए।
- ऐप को ओपन करना हैं और ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर एकाउंट क्रिएट करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने ऐप का होम स्क्रीन खुल जायेगा।
- यहां पर आपको पर्सनल लोन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
- आपके समाने एक फॉर्म खुल जायेगा उसे भरना हैं और समिट कर देना हैं।
- इसके बाद लोन अमाउंट चुनना हैं और लोन आप कितने दिनों में चुकाना चाहते हैं वह अवधि चुननी हैं। इसी अनुसार आपका महीने का ईएमआई दिख जायेगा।
- अब आपके सामने केवाईसी फॉर्म खुलेगा उसे भरना हैं और अपनी सेल्फी अपलोड करना हैं।
- अपना बैंक अकाउंट एड करके पैसा को बैंक में ट्रान्सफर कर लेना हैं।
इस बात का ध्यान रखें – जब आप लोन के लिए करने लगे उस से पहले लोन से संबंधित सभी जानकारी को पढ़े क्योंकि लोन ऐप के द्वारा समय अनुसार पॉलिसी, अप्लाई करने का तरीका और ब्याज दर को अपडेट किया जाता हैं। इसलिए पढ़े और ऐप में बताए instruction को Follow करके अप्लाई करें।
निष्कर्ष
इस लेख में मैंने आपको बताया की online pan card se loan kaise len । मैंने लेख में 3 Pan Card Loan App के बाड़े में बताया जिसके द्वारा घर बैठे ही आपको ज़रूरत के मुताबिक लोन मिल जाता हैं। मैंने सभी लोन ऐप के पात्रता और आवेदन करने की प्रक्रिया भी इस लेख में बताई हैं ताकी आप लोन आसानी से ले सकें। मुझे उम्मीद हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि लेख इच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करिए ताकी वह भी सिख सकें की pan card se loan kaise len।
इसे भी पढ़े
- How to get 30000 rupees immediately online: 3 Instant Bank Loans
- Top 10 Best Low Interest Personal Loan Banks
- jar app se loan kaise le : जार ऐप दे रहा 5 लाख तक लोन। जानिए कैसे मिलेगा?
FAQs
Pan Card से लोन मिल सकता हैं?
हां, यदि आपके पास Pan Card हैं और साथ ही आधार कार्ड हैं तो आप बिना जमीन के पेपर्स के ऑनलाइन घर बैठे लोन ले सकते हैं।
इन Pan Card loan app से कितने दिनों में लोन मिलेगा?
यह सभी ऐप ऑनलाइन लोन देती हैं जिस वजह से आपको प्रॉसेस कंप्लीट करने में मात्र 10 से 15 मिनिट लगता हैं और 1 से 2 घंटा में लोन आपके एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता हैं।
क्या सभी ऐप सुरक्षित हैं?
हां, सभी ऐप सुरक्षित हैं और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड हैं।