Bank of Maharashtra personal Loan apply online: पर्सनल लोन लेने के लिए मैंने बहुत सारे लेख लिखे हैं और बहुत सारे लोन ऐप और बैंक के बाड़े में बताया हैं इसी करी को आगे बढ़ाते हुए इस लेख में आपको Bank of Maharashtra personal Loan के बाड़े में बताऊंगा। इस बैंक के द्वारा आप 20 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं और लोन को आसान किश्तों में चूका सकते हैं। यदि आप Bank of Maharashtra personal Loan apply online करना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक पढ़िए।
इस लेख में आपको मैं लोन की ऑनलाइन आवदेन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और ब्याज दर के बाड़े में बताऊंगा ताकि आप बिना किसी समस्या के अप्लाई कर सकते हैं।
Table of Contents
Bank of Maharashtra personal Loan apply online: Overview Table
लेख का नाम | Bank of Maharashtra personal Loan apply online |
बैंक का नाम | Bank of Maharashtra |
लोन | 20 लाख तक |
ब्याज दर | 11% सालाना से शुरु |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Bank of Maharashtra personal Loan Details
Bank of Maharashtra के द्वारा Maha bank Personal Loan दिया जाता हैं । यह लोन नौकरी करने वाले को, खुद का बिजनेस करने वाले को और बिजनेस करने वालों तीनों को दिया जाता है। बैंक के द्वारा 20 लाख तक लोन दिया जाता हैं जिसे आप 84 महीनों तक के किश्तों में चूका सकते हैं और यदि महाराष्ट्र बैंक में अकांउट नहीं हैं तो 60 महीनों में चूका सकते हैं। इस लोन को लेने में आपको जमीन का पेपर्स नहीं लगता हैं और बहुत कम दस्तावेज में आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ब्याज दर और चार्जेस
बैंक के द्वारा दीए जाने वाले पर्सनल लोन का ब्याज दर 11% सालाना से सुरू होता हैं और लगभग 16% तक रहता हैं। एक्जैक्ट कितना ब्याज लगेगा वह आपको लोन लेते समय पता चलेगा। ब्याज के आलावा आपको 1% प्रोसेसिंग फीस (कम से कम 1000) लगता हैं और जीएसटी चार्जेस लगता हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप (यदि नौकरी करते हैं तो)
- आप जो भी वर्क करते हैं उसका इनकम प्रूफ
- आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
आवेदन के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 साल से अधिक और 58 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की महीने की इनकम कम से कम 25000 होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र लोन लेते समय और जब तक लोन का ईएमआई रहेगा तब तक 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Bank of Maharashtra personal Loan apply online
- आवेदन करने के लिए aplicant को Bank of Maharashtra के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज के Menu>personal>loans>maha bank personal loan पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने पर्सनल लोन का होम पेज खुल जायेगा और लोन से संबंधित सभी जानकारी दिखेगी उसे ध्यान से पढ़ना हैं।
- आपको एक बटन दिखेगा Apply Now का उसपर क्लिक करना हैं।
- आपके समाने एक एलिजिबिलिटी फॉर्म खुलेगा फॉर्म में अपनी सभी जानकारी भरनी हैं और समिट कर देना हैं।
- एलिजिबिलिटी के अनुसार लोन आपको दिख जायेगा।
- आप जीतना लोन लेना चाहे उतना चुन लेना हैं और कितने महीनों के लिए लेना चाहते हैं वह चुनना हैं।
- इसके बाद आगे की प्रकिया के लिए Bank of Maharashtra के कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव आप से संपर्क करेगें और लोन की आगे की प्रकिया करेंगे।
निष्कर्ष
मैंने इस लेख में आपको Bank of Maharashtra के पर्सनल लोन के बाड़े में बताया हैं मैंने आपको बताया की कैसे आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, कौन से दस्तावेज लगते हैं, क्या पात्रता हैं और कितना ब्याज लगता हैं। यदि आपको पैसों की जरूरत हैं और आप लोन लेना चाहते हैं तो यह लोन आपके लिए बहुत उपयोगी होगा। मुझे उम्मीद हैं आपके लिए यह लेख उपयोगी रहा होगा। यदि लेख उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करिए।
इसे भी पढ़े
- 100000 Loan On Aadhar Card: जानिए आधार कार्ड पर लोन कैसे लें
- loan kaise milega turant – जानिए तुरन्त लोन देने वाले 5 ऐप sarkariloanyojana.com
- Online Personal loan bank se kaise le : स्टेट बैंक से लिजिए ऑनलाइन 5 लाख तक लोन। जानिए पूरी जानकारी
FAQs
कितने दिनों में लोन मिलेगा?
लोन मिलने में आपको 2 से 5 दिनों का समय लग सकता हैं। यह आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर निर्भर करेगा।
Bank of Maharashtra personal Loan apply online करने में जमीन का पेपर्स लगेगा?
नहीं लोन लेने में आपको जमीन का पेपर्स नहीं लगेगा तथा और कोई सिक्योरिटी पेपर्स भी नहीं लगेगा।
Bank of Maharashtra में जिनका बैंक अकाउंट नहीं हैं उनको लोन मिलेगा?
हां, जिनका बैंक अकाउंट इस बैंक में नहीं हैं उनको लोन मिलेगा, लेकिन उन्हें लोन चुकाने के लिए सिर्फ़ 60 महीनों का ही समय लगेगा और जिनका एकाउंट हैं उन्हें 84 महीनों तक का समय मिलेगा।