State Bank Se Loan Kaise Le: यह सभी लोग जानना चाहते हैं कि State Bank Se Loan Kaise Le, कोई स्टेट बैंक से घर बनाने के लिए लोन लेना चाहते हैं कोई पढ़ाई के लिए लोन लेना चाहते हैं और कोई अपने किसी निजी कार्य के लिए लोन लेना चाहते हैं वजह कुछ भी हो लेकिन लोगों को लोन कैसे लेना है वह जानना है, मैं आपको इस लेख में स्टेट बैंक से लोन कैसे लेना है वह अभी ऑनलाइन यह बताने वाला हूं ताकि आपका समय बच्चे और आप बिना किसी समस्या के लोन ले सके, यदि आप जानना चाहते हैं कि कैसे तो इस लेख को अंतिम तक पढ़िए।
इस लेख में आपको स्टेट बैंक से लोन कैसे ले इसकी विस्तृत जानकारी बताऊंगा इसमें आपको आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज पात्रता ब्याज दर और आवेदन कैसे करना है यह भी बताऊंगा, इसलिए जो लोग जानना चाहते थे कि स्टेट बैंक से ऑनलाइन लोन कैसे ले तो उनके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण होगा और इसलिए को पढ़ने के बाद वह आसानी से लोन ले सकेंगे।
Table of Contents
State Bank Se Loan Kaise Le Overview Table
लेख का नाम | State Bank Se Loan Kaise Le |
बैंक | State Bank Of India |
ब्याज दर | 11.45% से सुरु |
लोन | 30 लाख तक |
प्रोसेस | ऑनलाइन |
Apply Link | Click Here |
Online State Bank Loan Details
स्टेट बैंक के के द्वारा कई तरह के लोन दिए जाते हैं जिसे आपको उनके होम ब्रांच जाकर लेना होता है,लेकिन जिस लोन के बारे में मैं आपको बता रहा हूं वह एक पर्सनल लोन हैं और वह आपको ऑनलाइन दिया जाता हैं।इस लोन योजना का नाम SBI Xpress Credit हैं। इस योजना के तहत आप 30 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं और लोन को 6 महीने से लेकर 84 महीना तक के आसान किस्तों में चुका सकते हैं। एसबीआई बैंक के द्वारा यह लोन सेल्फ एंप्लॉयड और सैलरी दोनों के लिए दिया जाता है।
ब्याज दर और चार्जेस
इस लोन की सटीक ब्याज दर आपको लोन आवेदन करते समय ही पता चलेगी, जो कि न्यूनतम 11.45% सालाना से शुरू होगी। यदि आप सेना में कार्यरत हैं, तो आपको इस लोन के ब्याज में कुछ छूट भी मिल सकती है। ब्याज के अलावा, इस लोन में आपको प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्ज भी देना होगा। यह चार्ज केवल एक बार, लोन लेते समय ही लिया जाएगा। यदि आप समय पर अपनी ईएमआई का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपको ईएमआई की राशि पर तीन प्रतिशत तक का पेनल्टी चार्ज भी भरना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर
- इमेल आईडी
- इनकम प्रूफ
- बैंक अकाउंट
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक का बैंक अकाउंट स्टेट बैंक में होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की महीने की सैलरी कम से कम 25000 होनी चाहिए।
state bank se loan kaise le: आवेदन प्रक्रिया
- स्टेट बैंक से लोन लेने की आवेदन प्रक्रिया बहुत आसान है सबसे पहले आपको स्टेट बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको, मेनू में Personal>loans>Personal Finance>Personal Loan इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने बहुत तरह के पर्सनल लोन से दिख जाएंगे।
- आपको एक्सप्रेस क्रेडिट खोजना है और उसे पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने लोन से संबंधित सभी जानकारियां दिख जाएंगे जिस आपको ध्यान पूर्वक पढ़ना है और उसके बाद एक अप्लाई नो का बटन दिखेगा उसपर पर क्लिक करना है।
- आपके सामने अप्लाई करने का फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारियां भरनी है और डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं उसके बाद आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- यदि आपको लोन लेने में कोई समस्या हो तो आप इस 1800112211दिए गए नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।
निष्कर्ष
जब लोन लेने की बात आती है तो अधिकतर लोग स्टेट बैंक से लोन लेना प्रेफर करते हैं क्योंकि यह एक सरकारी बैंक है और इस बैंक से लोन लेना सुरक्षित होता है। यदि आप जानना चाहते थे कि ऑनलाइन State Bank Se Loan Kaise Le तो इस लेख को पढ़िए इस लेख में मैंने इसकी विस्तृत जानकारी दी है और बताया है किस तरह से लोन के लिए अप्लाई करना हैं। मुझे उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करिए ताकि वह भी जान सके की स्टेट बैंक से ऑनलाइन लोन कैसे लिया जाता है।
इसे भी पढ़े
- Airtel App Se Personal Loan Apply Online: अब एयरटेल दे रहा ऑनलाइन 9 लाख तक लोन। जानिए कैसे लेना हैं?
- moneytap app se loan kaise le: लिजिए 10 मिनिट में 5 लाख तक लोन। जानिए कैसे?
- Sbi Bank Se Online Loan Kaise Len: अब बैंक जाने का झंझट खत्म, लिजिए स्टेट बैंक से 30 लाख तक लोन
State Bank Se Loan Kaise Le?
इसलिए का मैंने आपको स्टेट बैंक से ऑनलाइन लोन लेना बताया है जिसे आप उनके आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।
इस लोन को मिलने में कितना समय लगेगा?
लोन मिलने में आपको 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है।
क्या स्टेट बैंक के द्वारा दिए जाने वाला यह पर्सनल सभी को मिलेगा?
नहीं यह लोन सभी को नहीं मिलेगा,जो लोग नौकरी करते हैं या सेल्फ एंप्लॉयड है उन्हें ही लोन मिलेगा।