CASHe Personal Loan

CASHe Personal Loan App 2024: 15 मिनट में 4 लाख तक लोन लिजिए घर बैठे। जानिए कैसे

CASHe Personal Loan App 2024: दोस्तों आपको को यह तो पता होगा की हम बैंक से लोन ले सकते हैं लेकिन बैंक से लोन लेने में बहुत दिनों का समय लग जाता हैं। लेकिन आप यह जानते हैं की घर बैठे आप 4 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं वह भी अपने मोबाइल से। चलिए आपको बताता हूं कैसे? आज इस लेख में आपको CASHe Personal Loan App के बारे में बताऊंगा इस ऐप से आप आसानी से 4 लाख तक लोन ले सकते हैं और यह लोन आपको 24 घंटे के अंदर और उचित ब्याज दर पर मिल जायेगा। इस लेख में आपको ऐप के बारे में विस्तार से बताऊंगा –

दोस्तों इस लेख में आपको CASHe Personal Loan App से लोन कैसे लेना हैं, कौन से दस्तावेज लगेंगे, कितना ब्याज लगेगा, लोन के लिए पात्रता क्या होगी यह सभी बातें बताने वाला हूं इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला हैं।

CASHe Personal Loan App 2024 Overview Table

लेख का नाम CASHe Personal Loan App 2024
ब्याज दर 13% से 30% तक सालाना
ऐप नेम Cashe
ऐप लिंक Click Here

About CASHe Loan App

Cashe loan app एक बहुत ही अच्छा लोन ऐप हैं। इस ऐप से लाखो लोगों ने लोन लिए हैं। यह ऐप बहुत ही कम ब्याज दर पर लोगों को लोन देती हैं और इस ऐप का प्रॉसेसिंग फीस भी बहुत कम होता हैं। इस एप से लोन लेने के बहुत से फीचर हैं जैसे की यह ऐप शॉपिंग के लिए लोन देती हैं, आप क्रेडिट लाइन का उपयोग कर सकते हैं यानी की आज लोन लेकर अगले महीने पेमेंट करना और दोस्तों को रेफर कर के पर रेफर 3000 रुपए कमा सकते हैं। इसके आलावा CASHe बहुत जल्दी लोन दे देता हैं, लोन के लिए आपको कहीं जाना नहीं होता हैं,100% पेपरलेस हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप सिर्फ नौकरी वालों के लिए
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक अकाउंट

CASHe Personal Loan App से लोन लेने के लिए पात्रता

  • आप भारत के निवासी होने चाहिए।
  • आपकी महीने की कमाई 20000 से अधिक होनी चाहिए।
  • आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहीए।
  • आपके पास 3 या 6 महिने का बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए।
  • आपका उम्र 21 साल से अधिक होना चाहिए।
  • आपका CIBIL score 750 से अधिक होना आवश्यक हैं।

CASHe Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

  • CASHe app से लोन लेने के लिए आपको google play store से ऐप install करना होगा।
  • इसके बाद ऐप ओपेन करके मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वेरिफाई करना होगा।
  • इसके बाद apply loan पर क्लीक करना हैं और अपनी जानकारी भरनी हैं और पैन डिटेल्स भरना हैं। आपकी जानकारी को देखकर आपको कितना लोन मिलना हैं वह दिख जायेगा।
  • इसके बाद आपको केवाईसी करनी हैं और ईएमआई सेट करना हैं।
  • आपके ईएमआई के अनुसार आपको इंटरेस्ट रेट सभी जानकारी दिख जायेगी अब आपको लोन को बैंक में ट्रान्सफर कर लेना हैं।

निष्कर्ष

यह लेख मैं उन लोगों के लिए लिखी थीं जो घर बैठे लोन लेना चाहते हैं। मैंने इस लेख में Cashe loan app के बारे में बताया हैं इस ऐप से लोन के लिए आवेदन कैसे करना हैं, क्या पात्रता होगी, कौनसे दस्तावेज लगेंगे इत्यादि बताई हैं।

इसे भी पढ़ें

FAQs

क्या Cashe ऐप सुरक्षित हैं?

हां, यह ऐप सुरक्षित हैं और लाखों लोगों ने इस ऐप से लोन लिया हैं।

Cashe ऐप से लोन लेने में कितना ब्याज लगेगा?

इस ऐप से लोन लेने में 13% से 30% सलाना ब्याज लगता हैं जो आपके क्रैडिट स्कोर के हिसाब से कम और ज्यादा हो सकता हैं ।

कितने दिनों में लोन मिल जायेगा?

24 घंटा के अंदर आपको लोन मिल जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top