Bandhan Bank Suvidha Home Loan

Bandhan Bank Suvidha Home Loan 2024: बंधन बैंक दे रहा आसान शर्त पर घर बनाने के लिए लोन। जानिए पूरी जानकारी

Bandhan Bank Suvidha Home Loan 2024: क्या आप घर बनाने की l, घर खरीदने की सोच रहें हैं या हर बनाते समय आपको पैसों की कमी हो रही हैं तो ऐसे इस्थिथि में आप होम लेकर अपने घर को बना सकते हैं। इस लेख में आपको बताऊंगा की कैसे आप आसानी से सुविधा जनक तरीके से Bandhan Bank Suvidha Home Loan Scheme के द्वारा लोन ले सकते हैं। यदी आप नौकरी करते हों या नहीं करते हो लेकिन आपको लोन मिलेगा। तो चलिए आपको इस लेख में Bandhan Bank Suvidha Home Loan की पूरी जानकारी देता हुं ताकि आप लोन लें सकें।

इस लेख में आपको Bandhan Bank Suvidha Home Loan की सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताऊंगा जैसे की आवेदन कैसे करना हैं, कौन से दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी और ब्याज कितना लगेगा। यदि आप इस लेख को अंतिम तक पढ़ते हैं तो आप बहुत ही सुविधा जनक तरीके से होम लोन लें सकेगें।

लेख का नामBandhan Bank Suvidha Home Loan 2024
ब्याज दर 9.16% से 13.33% सालाना
लोन प्रॉपर्टी का 90% तक
बैंक बंधन बैंक
उम्र 21 साल से 75 साल
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

Bandhan Bank Suvidha Home Loan Details

बंधन बैंक बहुत तरह के होम लोन अपने ग्राहकों को देता हैं जिनमें से Suvidha Home Loan उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं जो नौकरी नहीं करते हैं हालांकि नौकरी करने वालों को भी यह लोन दिया जाता हैं। इस लोन का उपयोग आप हर की मरम्मत के लिए, नया घर बनाने के लिए या घर खरीदने के लिए कर सकते हैं। सुविधा होम लोन आपके प्रॉपर्टी का 90% तक दिया जाता हैं। इस लोन को आप 1 साल से लेकर 30 साल तक में चूका सकते हैं। यदि आप सैलरी के बेसिस पर बंधन बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं तो आप बंधन बैंक की दूसरी योजना से होम लोन लें सकते हैं।

बंधन बैंक सुविधा होम लोन ब्याज दर और चार्जेस

लोन का ब्याज दर ROI के हिसाब से फ्लोट होते रहता हैं। लोन का ब्याज 9.16% से सुरु होता हैं और अधिकतम 13.33% तक सालाना हो सकता हैं। ब्याज के अलावा आपको डॉक्युमेंट्स चार्जेस, जीएसटी चार्जेस और स्टांप शुल्क लग सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Pan card
  • Aadhaar linked Mobile number
  • Bank account
  • Form 16 from employer
  • Latest PF statement
  • Last 3 months’ salary slips
  • Copy of last 3 years’ ITR
  • Bank passbook showing last 6 months’ entries
  • Copy of last 3 years’ ITR
  • Life insurance policy copies

लोन के लिए पात्रता

  • लोन सिर्फ भारत के लोग ही ले सकते हैं।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 75 साल तक होनी चाहिए।
  • आपके महीने की खर्च से अधिक कमाई होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा हो तो कम ब्याज लग सकता हैं।

Bandhan Bank Suvidha Home Loan के लिए आवेदन कैसे करें

  • लोन अप्लाई करने से पहले आप इस लोन योजना की विस्तृत जानकारी इनके अधिकारिक वेबसाइट से ले लिजिए और यही से आप इनके कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव से बात कर सकते हैं।
  • बात करने के लिए आपको टेबल में लिंक लोन के पेज का लिंक मिलेगा या अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम लोन के सेक्शन में सुविधा होम लोन मिलेगा। इसी पेज पर सभी जानकारी मिलेंगी और Talk To Us का बटन मिलेगा।
  • आवेदन करने के लिए बंधन बैंक के होम ब्रांच जाना हैं। वहां पर आपको मैनेजर को अपने बाड़े में बताना हैं और सुविधा होम लोन का फॉर्म लेना हैं।
  • फॉर्म को ध्यान से पढ़ना हैं और भर देना हैं इसके बाद मैनेजर के बताए या फिर जितने भी आवश्यक दस्तावेज हैं वह सभी फॉर्म के साथ लगा देना हैं और जमा कर देना हैं।
  • इसके बाद आपके जमा किए दस्तवेजों की जांच की जाएगी और आपको लोन दे दिया जाएगा।

निष्कर्ष

जिन लोगों को होम लोन लेने की आवश्यकता हैं उन लोगों के लिए बंधन बैंक का सुविधा लोन एक बढ़िया आप्शन हो सकता हैं क्योंकि इस लोन को लेने में आपको कोई भी इनकम प्रूफ दिखना मेंडेटरी नहीं होता हैं। इस लेख में मैंने Bandhan Bank Suvidha Home Loan 2024 की पूरी जानकारी दी हैं मुझे उम्मीद हैं आप इस लेख को पढ़कर यह डिसाइड कर सकेगें की हमें यह लोन लेना हैं या नहीं लेना हैं। यदि आपको लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करिए ताकी वह भी इस होम लोन के बाड़े में जान सकें।

इसे भी पढ़े

FAQs

बंधन बैंक से होम लोन लेने में कितना दिन लगेगा?

यह आपके डॉक्यूमेंट पर निर्भर करेगा जीतना जल्दी आपका वेरिफिकेशन उतना ही जल्दी आपको लोन मिल जायेगा। इस प्रक्रिया में 1 से 2 सप्ताह लाग सकता हैं।

लोन के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करना हैं?

आप इस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं। एप्लाई के लिए बंधन बैंक के होम ब्रांच जाना होगा।

बंधन बैंक सुविधा होम लोन नौकरी नहीं करने वाला ले सकता हैं?

हां, इस लोन कोई भी व्यक्ति ले सकता हैं लेकिन व्यक्ति के पास कमाई का स्रोत होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top