Best Instant Loan Apps In India: वैसे तो ऑनलाइन की दुनिया में बहुत सारे ऐप हैं जो ऑनलाइन लोन देती हैं लेकिन उनमें से कौनसा ऐप बेहतर हैं, सुरक्षित हैं और सही में लोन देती हैं। यह जानकारी हमें अवश्य होना चाहिए ताकि आप जब लोन लें तो आपको कोई समस्या नहीं हो। इस लेख में आपको Best Instant Loan Apps In India के बाड़े में बताने वाला हूं यह सभी ऐप आरबीआई के द्वारा अप्रूव्ड होगें और आपको लाखों रुपए तक लोन देगें। तो दोस्तों यदि आप इन Rbi approved loan app के बाड़े में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक पढ़िए।
इस लेख में आपको Best Instant Loan Apps In India के बाड़े में बताउंगा ही लेकिन साथ ही आपको इन ऐप से लोन के लिए अप्लाई कैसे करना हैं, कौन से दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी, कितना ब्याज लगेगा और ऐप से संबंधित जानकारी भी दूंगा। इस लिए लेख को अंतिम तक ध्यान से पढ़िए।
Table of Contents
Best Instant Loan Apps In India Overview Table
लेख का नाम | Best Instant Loan Apps In India |
लोन ऐप | 3 बेस्ट लोन ऐप |
moneyView | Click Here |
Ring | Click Here |
Bajaj Finserv | Click Here |
3 Best Instant Loan Apps In India
देखे तो 15 से अधिक ऐप हैं जिसे हम बेस्ट ऑनलाइन लोन देने वाली ऐप कह सकते हैं लेकिन इनमें से भी छांट कर मैंने 3 लोन ऐप आपके लिए लाएं हैं। इन ऐप से लोन लेने के लिए आपको कहीं नहीं जाना होगा ऐप 100% डिजिटल होगें, अधिक ब्याज नहीं लगेगा, बहुत कम दस्तावेज लगेंगे और कोई भी जमीन से संबंधित या सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं लगेगा।
#1 Moneyview App
आज के समय में Moneyview app बहुत चल रहा हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.8+ की हैं और 5 करोड़ से अधिक प्ले स्टोर से डाउनलोडिंग हैं। यह ऐप 10 लाख तक अधिकतम लोन देती हैं जिसे आप 72 महीनों तक के किश्तों में चुका सकतें हैं। इस ऐप से आप पर्सनल लोन के अलावा बिजनेस लोन, होम लोन भी ले सकते हैं।लोन का ब्याज दर 10.99% सालाना से सुरू होता हैं। ब्याज के अलावा आपको जीएसटी चार्जेस और प्रॉसेसिंग फीस भी देना होता हैं। यदि आप अपने दोस्तों को ये ऐप शेयर करते हैं और आपका दोस्त आपके लिंक से लोन लेता हैं तो उसका कमिशन भी आपको मिलता हैं।
#2 Ring Loan App
Ring एक बेहतरीन और इंस्टेंट लोन देने वाली ऐप हैं। इस ऐप की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.5 से अधिक हैं और 1 करोड़ से अधिक लोगों ने इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए हैं। इस ऐप के द्वारा 2 लाख तक इंस्टेंट लोन दिया जाता हैं। इस ऐप के द्वारा लोन चुकाने की अवधि 3 महीने से लेकर 24 महीनों तक की दी जाती हैं। लोन का ब्याज दर 16% से 36% तक रहती हैं। यह ऐप 3% का प्रोसेसिंग फीस चार्ज करती हैं और इसके साथ जीएसटी चार्जेस भी लगता हैं। इस ऐप को भी दोस्तों को रेफर करके आप रिवार्ड पा सकते हैं।
#3 Bajaj Finserv Loan App
Bajaj बहुत ही पुरानी और विश्वशनीय कम्पनी हैं। इस कम्पनी का एक ऐप हैं Bajaj Finserv इस ऐप के द्वारा लोगों को लोन दिया जाता हैं तथा और भी UPI PAYMENTS आप कर सकते हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.8+ की हैं और 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप के द्वारा 20 हजार से 40 लाख तक लोन दिया जाता हैं जिसे आप 12 से 96 महीनों तक के आसान ईएमआई में रिपेमेंट कर सकते हैं। लोन का ब्याज दर 11% से सुरु हो जाता हैं और लोन लेते समय आपको 3.93% तक का प्रोसेसिंग फीस लगता हैं, प्रोसेसिंग फीस कम भी हो सकता हैं और जीएसटी चार्जेस लगता हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
- नौकरी करने वालों को सैलरी स्लिप
- बैंक अकाउंट
- 3 से 6 महिना तक का बैंक स्टेटमेंट
- इमेल आईडी
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास कमाई का कोई स्रोत स्रोत होना चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होनी चाहिए।
Best Instant Loan Apps In India से लोन के लिए अप्लाई कैसे करना हैं?
- इन ऐप से लोन लेने का लगभग एक जैसा ही मैथड हैं। जिस ऐप से लोन लेना चाहते हैं वह आपको डाउनलोड करना हैं।
- ऐप को ओपेन करना हैं और अपने मोबाइल नम्बर और ओटीपी डालकर ऐप में अकाउंट बनाना हैं।
- इसके बाद आपको पर्सनल लोन का ऑप्शन देखना हैं और उसपर क्लिक करना हैं।
- अब आपके समाने एक एलिजिबिलिटी फॉर्म खुलेगा उसे भर देना हैं।
- इसके बाद आपकी जानकारी के अनुसार बताया जाएगा की आप कितने लोन के लिए एलिजिबल हैं।
- लोन अमाउंट चुनना हैं और कितने दिनों के लिए आप लोन ले रहें वह चुनना हैं। यहीं आपको लगने वाला महीने का ईएमआई और ब्याज दर दिख जायेगा।
- इसके बाद आपको केवाईसी करनी, ऑटो ईएमआई के लिए सेटअप करनाहैं और बैंक अकाउंट एड करके पैसा को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेना हैं।
निष्कर्ष
मैंने इस लेख में आपको Best Instant Loan Apps In India के बाड़े में बताया यदि आप इन ऐप के पात्र होगें तो यह ऐप आपको अवश्य लोन देगी। इस लेख बताए जितने भी ऐप हैं उनसे लाखों लोगों ने लोन लिया हैं। मैंने आपको इस लेख में 3 जो बेस्ट लोन ऐप बताए हैं वह सभी बेस्ट हैं। मुझे उम्मीद हैं आप इस लेख को पढ़कर यह डिसाइड कर लिए होगें की इन ऐप से लोन लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए। यदि आपको लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों तक भी पहुंचाए ताकि वह भी इन लोन ऐप के द्वारा लोन लें सकें।
इसे भी पढ़े
- Kotak Bank Online Loan: कोटक महिंद्रा बैंक दे रहा 35 लाख तक लोन घर बैठे। जानिए कैसे लें
- 5 best bank for Instant personal loan : इन 5 बैंक से मिलेगा ऑनलाइन इंस्टेंट लोन
- Personal Loan Kaise Le : इन 5 ऐप से लिजिए घर बैठे पर्सनल लोन 1 लाख तक। जानिए पूरी जानकारी
FAQs
क्या यह बेस्ट लोन ऐप आरबीआई अप्रूव्ड हैं?
हां, यह सभी ऐप Rbi Approved हैं और सुरक्षित हैं।
इन ऐप से लोन कितना मिल सकता हैं?
यह ऐप आपके क्रेडिट प्रोफाइल को चेक करती हैं और उसी अनुसार लोन देती हैं और एक बार आप लोन रिपेमेंट कर देते हैं तो यह ऐप दुबारा अधिक लोन भी देती हैं।
इन ऐप के द्वारा कितने दिनों में लोन मिल जायेगा?
यह सभी ऑनलाइन लोन ऐप हैं इन ऐप से आपको कुछ ही घंटो में लोन मिल जायेगा और अधिक से अधिक 24 घंटा लग सकता हैं।