Education Loan kaise milega: शिक्षा हमारे भविष्य की नींव होती है और ऊंची पढ़ाई के लिए कई बार ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ती है लेकिन लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता हैं कि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें ऐसे में एजुकेशन लोन छात्रों के लिए एक अच्छा आप्शन होता है। इससे उन्हें अपनी पढ़ाई के खर्च की चिंता किए बिना आगे बढ़ने का मौका मिलता है। लेकिन बहुत से स्टुडेंट नहीं जानते हैं की Education Loan kaise milega और कौन-कौन से बैंक हैं जो कम ब्याज पर देते हैं, इसलिए आपको इस लेख में 5 बैंक के बाड़े में बताऊंगा जो इस समय कम ब्याज दर पर Education Loan देते हैं। यदि आप भी अपनी उच्च शिक्षा के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक पढ़िए।
Table of Contents
Education Loan kaise milega Overview Table
लेख का नाम | Education Loan kaise milega? |
Punjab National Bank | 4% से 12.75% |
State Bank Of India | 8.05% से 11.75% |
HDFC Bank | 8.64% से 9.50% |
Bank of Baroda | 8.15% से 12.50% |
Bank of Maharashtra | 8.15% से 12.50% |
5 Low Interest Education Loan Banks
मैं इस लेख में आपको 5 कम ब्याज पर लोन देने वाली बैंक का नाम बताउंगा जिनसे आपको लोन लेने में आसानी होगी, मैं आपको लोन का ब्याज दर और चार्जेस के बाड़े में बताऊंगा और लोन की जानकारी दूंगा। इन लोन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि लोन को कोर्स पूरा होने के 1 साल बाद से ईएमआई के रूप में आपको चुकाना होगा।
#1 Punjab National Bank
पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा पढ़ाई के लिए बहुत तरह के योजनाओं के तहत एज्युकेशन लोन दिया जाता हैं, आप पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेकर भारत में पढ़ाई कर सकते हैं और दूसरे देश में भी पढ़ाई कर सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक के द्वार बहुत सारी योजनाएं पढ़ाई के लिए चलाती हैं जिनमें PNB Sarswati, PNB Partibha और विदेश के लिए PNB Pravasi परमुख हैं। इन योजना के द्वारा आपको भारत में पढ़ने के लिए 5 से 6 लाख या इससे अधिक भी मिल जाते हैं। लोन का ब्याज दर 4% से 12.75% सालाना तक हैं।
#2 State Bank Of India
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पढ़ाई के लिए कई तरह की शिक्षा लोन योजनाएं प्रदान करता है। इन योजनाओं के तहत ब्याज दर 8.05% से लेकर 11.75% प्रति वर्ष तक हो सकती है। इन लोन योजनाओं की खास बात यह है कि इनमें लोन लेने की की सुविधाजनक शर्तें होती हैं जिस वजह से स्टुडेंट आसानी से लोन ले पाते हैं। SBI बैंक के द्वारा दूसरे देश में पढ़ने के लिए भी लोन दिया जाता हैं।
#3 HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक छात्रों के लिए कई प्रकार की शिक्षा लोन योजनाएं प्रदान करता है। इन योजनाओं के तहत छात्र भारत में पढ़ाई के साथ-साथ विदेश में पढ़ाई के लिए भी लोन लें सकते हैं। एचडीएफसी बैंक की प्रमुख योजनाओं में HDFC Education Loan for Vocational Courses, और विदेश में पढ़ाई के लिए HDFC Foreign Education Loan हैं।भारत में पढ़ाई के लिए छात्र 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। एचडीएफसी बैंक की ब्याज दरें 8.64% से 9.50% प्रति वर्ष तक होती हैं, जो छात्रों की योग्यता और योजना के अनुसार बैंक के द्वारा तय की जाती हैं।
#4 Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सहयोग देने के लिए कई प्रकार की शिक्षा लोन योजनाएं प्रदान कर रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा से छात्र भारत में और विदेश में पढ़ाई के लिए भी लोन ले सकते हैं। यह बैंक 15 साल तक की रिपेमेंट पीरियड के साथ कम ब्याज दर पर लोन देता है। खास बात यह है कि 4 लाख रुपए तक के लोन के लिए किसी प्रकार की गारंटी (collateral) की जरूरत नहीं होती।
- बड़ौदा विद्या (Baroda Vidya): इस योजना में ब्याज दर 12.50% प्रति वर्ष है।
- बड़ौदा ज्ञान (Baroda Gyan): ब्याज द 11.40% से 13.05% प्रति वर्ष।
- बड़ौदा एजुकेशन लोन टू स्टूडेंट्स ऑफ प्रीमियर इंस्टीट्यूशंस (Baroda Education Loan for Studies in India): ब्याज दर 8.15% से 9.95% प्रति वर्ष।
- बड़ौदा स्कॉलर (Baroda Scholar): ब्याज दर 9.70% से 11.70% प्रति वर्ष।
- बड़ौदा एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रीमियर इंस्टीट्यूशंस (For Studies in India): ब्याज दर 8.15% से 9.95% प्रति वर्ष।
- बड़ौदा एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रीमियर इंस्टीट्यूशंस (For Studies Overseas): ब्याज दर 11.15% से 11.50% प्रति वर्ष।
- बड़ौदा स्किल लोन स्कीम (Baroda Skill Loan Scheme): ब्याज दर 10.90% से 12.65% प्रति वर्ष।
- डिजिटल एजुकेशन लोन (Digital Education Loan): ब्याज दर 8.15% से 9.95% प्रति वर्ष।
#5 Bank of Maharashtra
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा छात्रों को उनकी शिक्षा संबंधी जरूरतों के अनुसार कई तरह की योजना चलाई जाती हैं। इन योजना का ब्याज दर अलग – अलग होता हैं क्योंकी योजना विधार्थी के अनुसार तय किया जाता हैं। Bank of Maharashtra के द्वारा दिए जाने वाले education loan yojana का ब्याज दर 8.15% से 12.50% तक रहता हैं।
- Maha Scholar Education Loan – अलग-अलग स्तरों के लिए ब्याज दरें 8.10% से 10.45% तक होती हैं।
- Maha Scholar Overseas Education Loan – विदेश में पढ़ाई के लिए, ब्याज दर 9.80%।
- Skill Loan Scheme – कौशल विकास के लिए, ब्याज दर 10.80%।
- Model Education Loan Scheme – 7.5 लाख रुपये तक के लिए 11.30% और 7.5 लाख से ऊपर के लिए 10.95% ब्याज दर।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- पता प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं की मार्कशीट)
- प्रवेश पत्र (एडमिशन लेटर)
- बैंक स्टेटमेंट (6 महीने का)
- गारंटर की जानकारी (यदि आवश्यक हो)
- कोर्स विवरण (फीस स्ट्रक्चर और कॉलेज का विवरण)
Education Loan kaise milega?
Education Loan लेने के लिए आपको किसी भी बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता हैं और Education Loan के सेक्शन में जाकर लोन की जानकारी प्राप्त करनी होती हैं। इसके बाद आपको VIDYA LAKSHMI PORTAL पर जाकर लोन के लिए अप्लाई करने होते हैं। इस पोर्टल पर आपको सभी बैंक के योजना मिल जाती हैं। अप्लाई करने के बाद आपको रिसिप्ट मिलता हैं उसे उस बैंक में जाकर जमा करना होता हैं, रिसिप्ट के साथ आपको आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होते हैं, इसके बाद आपका वेरिफिकेशन होगा और आपको लोन मिल जायेगा।
निष्कर्ष
पढ़ाई करते समय बहुत लोगों को अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर टेंशन हो जाता हैं, क्योंकी उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होता हैं। मैंने उन्हीं लोगों के लिए इस लेख को लिखा हैं इस लेख में मैंने Education Loan kaise milega?, और इससे जुड़ी सभी जानकारी बताई हैं। लोन लेते समय उचित ब्याज रहना बहुत जरूरी होता इसलिए मैंने 5 बैंक के बारे में भी बताया जिनका ब्याज बहुत कम होता हैं।
इसे भी पढ़े
- TaTa Capital Loan 2024: टाटा कैपिटल से लिजिए आसन शर्त पर 35 लाख तक लोन। जानें पूरी जानकारी
- Bad Cibil Score Loan kaise le : खराब सिबिल पर 1 लाख तक लोन। जानिए कैसे लें?
- 5 Trusted Aadhaar Card Loan App: जानिए आधार कार्ड पर लोन देनी वाली इन 5 ऐप के बाड़े में
FAQs
Education Loan kaise milega?
लोन लेने के लिए सबसे पहले Vidya Lakshmi Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होता है और उसके बाद रिसिप्ट लेकर बैंक जाना होता हैं।
क्या इस लोन से Laptop खरीद सकते हैं?
हां,आप इस लोन से आप पढ़ने के लिए लेपटॉप ख़रीद सकते हैं लेकिन आपको लोन लेते समय मेंशन करना होगा।
Education loan मिलने में कितना समय लगेगा?
लोन मिलने में आपको 1 से 2 सप्ताह लग सकता हैं क्योंकी प्रॉसेस करना होता हैं और वेरिफिकेशन करना होता हैं।