Federal Bank dairy farm loan Apply: क्या आप खुद का डेयरी फार्म खोलना चाहते हैं और आपके पास एक साथ इतना पैसा नहीं हैं की आप खुद का फार्म खोल सकें तो आपको मैं बता देना चाहता हुं फेडरल बैंक के द्वारा डेयरी फार्म खोलने के लिए 75% तक का लोन दिया जाता हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि Federal Bank dairy farm loan Apply कैसे करना हैं, कौन से दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी, कीतना लोन मिलेगा और कीतना ब्याज लगेगा तो इस लेख को अंत तक पढ़िए।
Table of Contents
Federal Bank dairy farm loan Apply Overview Table
लेख का नाम | Federal Bank dairy farm loan Apply |
ब्याज दर | 10% से 12% |
लोन | लागत का 75% तक |
बैंक | Federal Bank |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Dairy farm Loan Details
बहुत से बैंको और फेडरल बैंक के द्वारा डेयरी फार्म खोलने के लिए लोन दिया जाता हैं। जिनको डेयरी फार्म के बाड़े में नहीं पता हैं उन्हे बता दूं कि यह एक तरह का बिजनेस हैं जिसमें आपको बहुत सारे गाय और भैंस को पालना होता हैं और इनके दूध से बने प्रोडक्ट को बेच कर पैसा कमाना होता हैं। डेयरी फार्म बनाने के लिए और पशु को खरीदने के लिए बैंक के द्वारा लोन दिया जाता है।
डेयरी फार्म खोलने में आपका जीतना भी खर्चा होता हैं उसका 75% तक लोन federal Bank देती हैं। यदि आपका लोन अमाउंट 1.60 लाख से अधिक हो रहा हैं तो आपको अपने जमीन के पेपर्स जमा करने होगें। लोन को आप 7 साल तक के लिए आईएमआई पर ले सकते हैं। लोन का प्रोसेसिंग फास्ट हैं और बहुत कम पेपर्स वर्क होता इसलिए आपको जल्दी लोन मिल जाता हैं।
ब्याज दर और चार्जेस
डायरी फार्म के लिए लोन आपको बहुत कम ब्याज में मिलता हैं। इसका ब्याज 10% से 12% तक रहता हैं। इसके अलावा आपको कुछ डॉक्युमेंट्स चार्जेज लग सकते हैं।
आवश्यक डॉक्युमेंट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
- इनकम प्रूफ
- बैंक एकाउंट
- 3 महिने का बैंक स्टेटमेंट
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय किसान होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी है।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- यदि 1.6 लाख से अधिक लोन लें रहें है तो जमीन के पेपर्स चाहिए।
Federal Bank dairy farm loan Apply कैसे करें?
- यदि आप Federal Bank dairy farm loan Apply करना चाहते तो बैंक के होम ब्रांच जाना होगा।
- ब्रांच जाने से पहले आपको इस लोन की जानकारी इनके अधिकारिक वेबसाइट से ले लेनी हैं। और आपको एक GET CALL BACK का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं और अपनी जानकारी भर देनी हैं उसके बाद आपको बैंक के कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव कॉल करेंगे तो लोन से जुड़ी सभी जानकारी आपको देगें।
- Federal Bank के ब्रांच जाकर मैनेजर से लोन का फार्म ले लेना हैं और जानकारी प्राप्त करनी हैं।
- फॉर्म भर लेना हैं और अपने सभी दस्तावेज अटैच करके फॉर्म जमा कर देने हैं।
- इसके बाद आपकी जो प्रक्रिया लोन से संबंधित होगी वह की जाएगी और आपको लोन दे दिया जाएगा।
निष्कर्ष
बहुत से किसान भाई गो पालन करके और दूध से बने पदार्थ को बेच कर लाखों रुपए कमाते है। जिन लोगों को डेयरी फॉर्म खोलना हैं उनके लिए यह लोन बहुत उपयोगी होने वाला हैं। मैंने इस लेख में आपको Federal Bank dairy farm loan Apply कैसे करना हैं और लोन से संबंधित सभी जानकारी बता दि हैं। मुझे उम्मीद हैं आप इस लेख को पढ़कर आसानी से लोन लें सकेगें।
इसे भी पढ़े
- ICICI Bank Education Loan 2024: 12 वीं पास छात्र लें सकते उच्च शिक्षा के लिए 3 करोड़ तक लोन। जानिए पूरी जानकारी
- Best Personal Loans in India 2024: भारत के 10 बेस्ट पर्सनल लोन। मिलेंगे इंस्टेंट लोन
- L&T Finance Personal Loan Apply Online: L&T Finance से मिलेगा 30 लाख तक लोन घर बैठे। जानिए एप्लाई कैसे करें
FAQs
Federal Bank dairy farm loan लेने में कितना दिन लगेगा?
लोन लेने में आपको 4 से 5 दिन लग सक्ता हैं।
Federal Bank dairy farm loan लेने में जमीन का पेपर्स लगेगा?
नहीं 1.6लाख लोन लेने में आपको कोई भी जमीन का पेपर्स नहीं लगेगा। उससे अधिक के लिए लगेगा।
Federal Bank dairy farm loan Apply Process ?
लोन को अप्लाई करने के लिए आपको फेडरल बैंक के होम ब्रांच में जाना होगा।