Finnable Personal Loan App 2024: क्या आपको भी पैसों की जरूरत है और आप लोन लेना चाहते हैं लेकिन बैंक से आप लोन लेना नहीं चाहते हैं क्योंकि बैंक से लोन लेने में 1 से 2 हफ्तों का समय लग जाता है और कई बार तो हमें बैंक से लोन भी नहीं मिलता है। यदि आप भी इसी समस्या की वजह से लोन नहीं ले पा रहे हैं तो मैं आपको आज Finnable Personal Loan App के बारे में बताऊंगा इस ऐप से आपको कुछ ही घंटे में ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से ही लोन मिल जाएगा और इस ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है तो यदि आप भी इस ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो इसलिए को अंतिम तक पढ़िए इस लेख मैं आपको इस ऐप की पूरी जानकारी बता दूंगा ताकि आपको लोन लेने में कोई भी समस्या नहीं हो।
इस लेख में आपको फिनेबल पर्सनल लोन एप से लोन कैसे लेना है कौन से दस्तावेज लगेंगे क्या पात्रता होगी और कितना ब्याज लगेगा यह सभी जानकारी इस लेख में आपको देने वाला हूं। यदि आप इस लेख को अंतिम तक पढ़ लेते हैं तो आपको लोन लेने में कोई भी समस्या नहीं आएगी और आप कुछ ही मिनट में लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे और कुछ ही देर में आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाएगा जिसे आप आसान किस्तों में घर बैठे अपने मोबाइल से ही चुका सकेंगे।
Table of Contents
Finnable Personal Loan App 2024 Overview Table
लेख का नाम | Finnable Personal Loan App 2024 |
ऐप | Finnable |
ब्याज दर | 16% से 35.99% तक सालाना |
लोन | 5 लाख तक |
प्रॉसेस | ऑनलाइन |
ऐप लिंक | Click Here |
Finnable Personal Loan App Details
Finnable एक बहुत ही बढ़िया और rbi registerd लोन देने वाली ऐप है। इस ऐप की रेटिंग 4.1+ की है और 10 लाख से अधिक डाउनलोड्स है। यह ऐप आपको ₹500000 तक लोन देती है जिसे आप 60 महिनों तक के आसान किस्तों में चुका सकते हैं। Finnable App भारत के लगभग 120 cites में उपलब्ध है। इस ऐप से लोन लेने में आपको कोई भी जमीन के पेपर्स नहीं लगते हैं। यदि आप जल्दी लोन लेना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए बहुत बढ़िया है क्योंकि इस ऐप से आपको 24 घंटा के अंदर में लोन मिल जाता है।
ब्याज दर और चार्जेस
Finnable Personal Loan App का ब्याज दर 16% से 35.99% के रेंज में रहता हैं। आप जब लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपका ब्याज दर इसी रेंज में रहेगा जो कि आपके क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार तय किया जाएगा। ब्याज के अलावा आपको 2% तक का प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्जेस लगेंगे, यह चार्ज सिर्फ आपको एक बार ही देना होता है। यदि आप अपना ईएमआई रिपेमेंट करने में लेट करते हैं तो आपको लेट फीस भी देना होता है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर
- इमेल आईडी
- सैलरी स्लिप
- बैंक अकाउंट (कोई भी बैंक में चलेगा)
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक महिने का कम से कम 15000 कमाता होना चाहिए।
- आवेदक कोई नौकरी करता होना चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 730 से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के मोबाइल में आधार लिंक्ड होना चाहिए।
Finnable Personal Loan App से लोन कैसे लें?
- आप सबसे पहले Finnable Personal Loan App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिजिए।
- अब आपको app open करना हैं और अपना मोबाइल नंबर और Otp डालकर App के होम पेज पर आना हैं।
- इसके बाद आपको Apply Personal Loan दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
- आपके सामने एक एलिजिबिलिटी फॉर्म खुल जायेगा उसमें आपको अपनी जानकारी सही से भरना हैं।
- फॉर्म भर के समिट करेंगे तो आपके सामने एलिजिबिलिटी दिख जाएगी की आप कीतना तक लोन लें सकतें हैं।
- अब आप अपने मुताबिक लोन अमाउंट चुन लिजिए और Emi चुन लिजिए।
- इसके बाद केवाईसी करना होगा, kyc करने में आपको aadhar card और सेल्फी लगती हैं।
- KYC के बाद आपको EMI रिपेमेंट के लिए और बैंक में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट ऐड कर लेना हैं, इसी अकाउंट से हर महिने आपका EMI कटेगा। अकाउंट ऐड करके पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर लेना पैसा 24 घंटा में आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जायेगा।
निष्कर्ष
जो लोग बैंक से जाकर लोन लेना नहीं चाहते थे और उसके बदले एक बढ़िया विकल्प खोज रहे थे उनके लिए Finnable Personal Loan App एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है इस ऐप से आप घर बैठे लोन ले पाते हैं और आपको 24 घंटा के अंदर ही लोन मिल जाता है। इस लेख मैंने इस ऐप की पूरी जानकारी बताई है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसानी से इस ऐप से लोन ले सकेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करें ताकि वह भी जान सके कि घर बैठे Finnable Loan App से लोन कैसे लेना है।
इसे भी पढ़ें
- Bajaj Finserv दे रहा 40 लाख रुपए तक लोन ऑनलाइन। Bajaj Finserv se Loan Kaise Le 2024
- Piramal personal loan 2024: लिजिए 25 हजार से 5 लाख तक लोन घर बैठे। जानिए आवदेन प्रक्रिया
- 5 best loan lene wala app : इन ऐप से मिलेगा घर बैठे लोन।
FAQs
क्या Finnable से लोन लेना सुरक्षित है?
हां इस ऐप से लोन लेना 100% सुरक्षित है और यह ऐप आरबीआई द्वारा भी रजिस्टर्ड हैं।
क्या यह ऐप सभी को ₹500000 लोन देती है?
यह अप लोन देने से पहले आपका क्रेडिट प्रोफाइल चेक करती है और उसके अनुसार ही तय करती है कि आपको कितना लोन देना है।
इस app से लोन लेने कितना समय लगता हैं?
इस ऐप से लोन लेने में आपको मात्र एक से दो घंटा लगता है अधिक से अधिक आपको 24 घंटे का समय भी लग सकता है।