Ghar Baithe Loan Kaise Le: आज के समय में loan की जरूरत हर किसी को हो गई है, लेकिन लोगों के पास इतना time नहीं होता है कि वे bank जाकर loan ले सकें। इसी वजह से लोग जानना चाहते हैं कि Ghar Baithe Loan Kaise Le।तो यदि आप भी जानना चाहते हैं कि घर से loan कैसे लेना है, तो इस लेख को पढ़िए। इस लेख में मैं आपको 5 ऐसे बेस्ट apps के बारे में बताऊंगा, जिससे आप घर बैठे loan ले सकेंगे और अपने कार्य को पूरा कर सकेंगे।
Table of Contents
Ghar Baithe Loan Kaise Le: OverView Table
लेख का नाम | Ghar Baithe Loan Kaise Le |
MoneyView | Click Here |
KreditBee | Click Here |
True Balance | Click Here |
Bajaj Finserv | Click Here |
Quid | Click Here |
2025 में Ghar Baithe Loan Kaise Le
2025 में ऑनलाइन loan लेने के बहुत सारे तरीके हैं, जिनमें से एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है loan apps के द्वारा। आप loan apps के माध्यम से बहुत आसानी से घर बैठे loan ले सकते हैं।इसलिए, इस लेख में मैं आपको पांच ऐसे loan apps के बारे में बताऊंगा, जिनसे आपको बहुत आसानी से घर बैठे loan मिल जाएगा। इन apps से loan लेने में आपको जमीन के papers की जरूरत नहीं होगी, कोई भी security deposit नहीं देना होगा, और आपको 24 घंटे के अंदर loan मिल जाएगा।
#1 MoneyView App
ऑनलाइन लोन लेने के लिए मैं जो सबसे पहले app आपको बता रहा हूँ, उसका नाम है Money View। Money View एक बहुत ही प्रचलित app है, और इस app के करोड़ों downloads हैं। इसे Play Store पर 4.8 की rating मिली हुई है, जो कि बहुत ही बेहतरीन माना जाता है।इस app से आप ₹10 लाख तक का personal loan ले सकते हैं, जिसे चुकाने के लिए आपको 60 महीने तक का अधिकतम समय दिया जाता है। Money View App के personal loan की ब्याज दर और चार्ज की बात करें तो इसका ब्याज दर 10.99% सालाना से शुरू होता है। Processing fee 2% की होती है, जिसके साथ आपको GST charges भी देना होता है।
#2 KreditBee App
दूसरी ऐप जो मैं आपको बता रहा हूं इसका नाम है क्रेडिट भी, यह ऐप बहुत पुरानी है और लाखों लोगो को 2024 में लोन दो चुकी है और आप 2025 में लोन लेना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए बहुत ही बेहतरीन है, इस ऐप के द्वारा ₹500000 तक पर्सनल लोन दिया जाता है जिसे आप अधिकतम 36 महीना तक में चुका सकते हैं, इस ऐप की रेटिंग 4.5 की है और 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड है। इस ऐप के लोन का ब्याज 11% से शुरू होता है और अधिकतम 29.95 परसेंट तक जाता है। प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो वह 2% से 3% तक रहती है जिसके साथ आपको जीएसटी चार्ज भी देना होता है।
#3 True Balance
True Balance App ने भी 2024 में लाखों लोगों को loan दिया है और 2025 में और अधिक लोगों को loan देने का टारगेट रखा हुआ है। True Balance App की rating 4.4 की है और इसके 5 करोड़ से अधिक downloads हैं।यह app पहले ₹1,00,000 तक personal loan देती थी, जिसे इन्होंने 2025 में बढ़ाकर ₹2,00,000 कर दिया है। अब आप इस app से ₹5,000 से लेकर ₹2,00,000 तक personal loan ले सकते हैं। यह app आपको loan चुकाने के लिए 12 महीने तक का समय देती है। True Balance के loan का ब्याज दर 2% से लेकर 4% तक महीने की range में रहती है। Processing fee की बात करें तो वह 1% से लेकर 5% तक हो सकती है।
#4 Bajaj Finserv
Bajaj Finserv ऑनलाइन लोन लेने के लिए बहुत ही बेहतरीन app है क्योंकि इस app की rating 4.9 की है और इसके 10 करोड़ से अधिक downloads हैं। ऑनलाइन loan देने वाले apps की तुलना की जाए तो उनमें सबसे बेहतरीन Bajaj Finserv है।Bajaj Finserv के द्वारा ₹40 लाख तक personal loan दिया जाता है, जिसे आप 12 महीने से लेकर 96 महीने तक की installments में चुका सकते हैं। Loan की ब्याज दर की बात करें तो वह 11% सालाना से शुरू होती है और अधिकतम 34% तक जाती है। Bajaj Finserv के लोन की processing fee 2.5% है और इसमें tax अलग से जोड़ा जाता है।
#5 Quid App
Quid एक नई app है जिसके द्वारा इंडिया में ऑनलाइन loan दिया जा रहा है। इस app की rating 4.5 की है और इसके 10 लाख से अधिक downloads हैं।इस app के द्वारा आपको ₹7,00,000 तक loan ऑफर किए जाते हैं, जिसे आपको repayment करने के लिए 3 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय दिया जाता है। Loan के ब्याज दर की बात करें तो वह 1% से लेकर 3% तक महीना हो सकती है और processing fee 2% से 5% तक हो सकता है।
Ghar Baithe Loan Kaise Le: आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- ईमेल आईडी
- आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
लोन के लिए पात्रता
- इस लोन को सिर्फ भारत के निवासी ले सकते हैं।
- लोन लेने के लिए सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
- लोन लेने के लिए उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदन कोई नौकरी या व्यवसाय कर रहा होना चाहिए।
- आवेदक का Cibil Score 720 से अधिक होना चाहिए।
- महीने की सैलरी कम से कम 15000 होनी चाहिए।
Ghar Baithe Loan Kaise Le – Apply Process
- घर बैठे लोन लेने के लिए किसी एक ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कीजिए
- जब App Install हो जाए, तो उसके बाद आपको App Open करना है।
- App Open करते ही आपके सामने Sign Up का पेज आ जाएगा, जिसमें आपको अपना Mobile Number और OTP डालकर Account Create करना है।
- Account Create होने के बाद आपके सामने इस App का Home Interface Open हो जाएगा।
- App के Home Page पर आपको दो से तीन तरह के Loan दिख जाएंगे। आपको Personal Loan वाले Option पर Click करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक Eligibility Form खुल जाएगा। इसमें अपनी सभी जानकारी भरकर Submit कर दीजिए।
- फॉर्म Submit करने के बाद आपको दिख जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है। आप उतना लोन ले सकते हैं या उससे कम लोन भी ले सकते हैं।
- अब आप जितना लोन लेना चाहते हैं, उसे चुन लीजिए। साथ ही, कितने महीने के लिए लोन लेना चाहते हैं, वह भी चुनिए। आपके द्वारा चुने गए महीनों के हिसाब से ब्याज दर और EMI दिख जाएगी।
- इसके बाद KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें आपको आधार कार्ड की जानकारी और सेल्फी अपलोड करनी होगी।
- अब आपको उस बैंक का चयन करना होगा, जिससे आपकी EMI ऑटोमेटिक कटेगी। बैंक की डिटेल्स भरकर Submit कर दीजिए। इसके बाद, आपकी EMI हर महीने इसी बैंक से कटती रहेगी।
- जैसे ही आप अपनी बैंक डिटेल्स Submit करेंगे, आपकी लोन राशि कुछ ही घंटों में आपके बैंक खाते में Credit कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़े
- Branch App Personal Loan 2025: लिजिए 2 लाख तक लोन अपने मोबाइल से, जानिए पूरी जानकारी
- Same Day Personal Loan 2025: इन ऐप से मिलेगा तुरंत लोन, जानिए पूरी जानकारी
- stucred app se loan kaise le 2025: जानिए पूरी जानकारी
FAQs – Ghar Baithe Loan Kaise Le
Ghar Baithe Loan Kaise Le?
आप घर बैठे loan लेने के लिए loan apps का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत सारे banks हैं जो आपके घर बैठे loan देते हैं, उनका भी उपयोग कर सकते हैं।
क्या लोन ऐप से लोन लेना सुरक्षित होता है?
बहुत सारे loan apps हैं जो आपको ऑनलाइन loan देते हैं, लेकिन loan लेने से पहले आपको यह ध्यान रखना होता है कि आप जिस app से loan ले रहे हैं, उसके loan lenders RBI द्वारा मान्यता प्राप्त होने चाहिए।
लोन ऐप से लोन मिलने में कितना समय लगता है?
इन apps से loan मिलने में आपको दो से तीन घंटे का समय लगता है और अधिकतम 24 घंटे लगते हैं। इससे ज्यादा आपको इंतजार नहीं करना होता है।
इन ऐप से लोन लेने में लोन का एक्सैक्ट ब्याज दर का पता कैसे चलेगा?
Loan का exact interest rate पता करने के लिए आपको loan के लिए apply करना होगा। जब आप loan के लिए apply करेंगे, तो आपके सामने एक eligibility form आएगा। इसे भरने के बाद आपको पता चलेगा कि आपको loan लेने में कितना interest लग रहा है। यदि आपको interest उचित लगे, तो आप loan की प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते हैं, नहीं तो वहीं छोड़ सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, लाखों लोग जानना चाहते थे कि Ghar Baithe Loan Kaise Le, इसलिए मैंने इस लेख को लिखा और मैंने आपको इस लेख में पांच ऐसे loan apps के बारे में बताया जो इस समय, यानी कि 2025 में, ऑनलाइन लोन दे रहे हैं। यदि आप भी ऑनलाइन loan लेना चाहते हैं, तो इन apps का उपयोग करके लोन ले सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपके लिए यह लेख और उपयोगी रहा होगा। यदि उपयोगी लगा, तो इसे अपने दोस्तों से भी share करें।