How to get 30000 rupees immediately online

How to get 30000 rupees immediately online: 3 Instant Bank Loans

How to get 30000 rupees immediately online: दोस्तों क्या आप अपनी Needs को पुरा करने के लिए Loan लेना चाहते हैं, या हो सकता हैं आपको कोई emergency हो जिसके कारण आपको अर्जेंट पैसों की जरूरत हो गई होगी तो आप क्या करोगे मान के चलों आपको 30 हजार रुपए ज़रूरत हैं तो आप गूगल पर search करते हो How to get 30000 rupees immediately online या How To Get 30000 Loan Online. आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट्स आते जिनमें Loan App के बाड़े में बताया जाता हैं। इन loan app से लोन मिलने में आपको 2 से 3 घंटा लगाता हैं लेकिन इनका ब्याज दर बहुत अधिक होता हैं जिसकी वजह से लोन आपके लिए महंगा हो जाता हैं। तो इन सभी Problem को Solve करके मैंने इस लेख को लिखा हैं। इस लेख में आपको ऑनलाइन लोन देने वाली बैंक के बाड़े में जिनके द्वारा आपको कुछ ही घंटो में instant loan मिल जायेगा और ब्याज भी बहुत कम लगेगा। यदि आप को इन बैंक से लोन लेना हैं तो इस लेख को अंतिम तक पढ़िए।

इस लेख में आपको 3 Instant Bank Loans के बाड़े में बताउंगा इन बैंक से loan कैसे लेना हैं, कौन से Documents लगेंगे, क्या पात्रता होगी और आवेदन करने का प्रॉसेस किया होगा यह सभी जानकारी आपको बताउंगा। यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होगा।

How to get 30000 rupees immediately online: Overview Table

लेख का नामHow to get 30000 rupees immediately online
लोन 30 हजार और इससे अधिक
अप्लाई प्रॉसेस100% ऑनलाइन
Federal BankClick Here
HDFC BankClick Here
State Bank of India (SBI)Click Here

3 Instant Bank Loans

पहले जब हम लोन लेते थे तो हमें बैंक जाना पड़ता था फिर जब देश में सब कुछ डिजिटल होने लगा तो बहुत से Loan app आए जो आपको घर बैठे लोन देने लगी उसके बाद अब बहुत सारे बैंक भी ऑनलाइन लोन दे रही हैं इन bank से कुछ ही घंटो में आपको लोन मिल जाता हैं और लोन लेने में कोई भी जमीन के पेपर्स या कोई अन्य सिक्योरिटी नहीं लगता हैं। बस आपके पास कमाई का कोई स्रोत होना चाहिए तब आप आसानी से लोन ले सकेंगे। तो लेख को आगे बढ़ाते हुए आपको ऑनलाइन लोन देने वाली बैंक के बाड़े में बताता हूं।

#1 Federal Bank

Federal Bank के द्वारा जिस योजना के तहत ऑनलाइन लोन दिया जाता हैं उसका नाम Federal Bank Digital Personal Loan हैं। इस योजना के तहत आपको घर बैठे बहुत कम डॉक्युमेंट्स में 50 हजार से लेकर 5 लाख तक लोन मिल जाता हैं। लोन को आप 12 महीनों से लेकर 60 महीनों तक के आसान किश्तों में चूका सकते हैं। लोन का ब्याज दर 11.99% से 17.49%, के रेंज में रहता हैं। इसी रेंज के अंदर आपके एलिजिबिलिटी , लोन अमाउंट और ईएमआई ड्यूरेशन के हिसाब से ब्याज दर तय किया जाता हैं। ब्याज के अलावा आपको जीएसटी चार्जेस और प्रॉसेसिंग फीस लगता हैं।

पात्रता

  • आवेदक कोई नौकरी कम से कम 3 साल से एक जगह करता हो।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 58 साल तक होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करना हैं

आवेदन करने के लिए आपको फेडरल बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां लोन सेक्शन में जाकर डिजीटल पर्सनल लोन खोजना हैं और उसपर क्लिक करना हैं। आपको डायरेक्ट लिंक उपर भी मिल जायेगी। इसके बाद आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी और Apply Now का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं उसके बाद प्रोसेस को कंप्लीट करना हैं आपको लोन मिल जाएगी।

#2 HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक के द्वारा भी ऑनलाइन डिजिटल लोन दिया जाता हैं। इस लोन को आप Xpress Personal loan के नाम से जान सकते हैं। इस loan yojana के तहत आप ऑनलाइन 40 लाख तक लोन ले सकते हैं तो आपको 30000 तो आसानी से मिल जायेगा। इस लोन को आप 12 महीनों से लेकर 60 महीनों में चूका सकते हैं। इस लोन का ब्याज दर 10.85% सालाना से सुरू होता हैं। ब्याज के अलावा जब आप लोन के अप्लाई करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस और कुछ टैक्स लगते हैं।

पात्रता

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदक की महीने की कमाई कम से कम 25 हजार होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करना हैं

अप्लाई करने के लिए HDFC Bank के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं और Loan सेक्शन के अंदर पर्सनल लोन के अंदर Xpress Personal loan पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी दिख जायेगी उसके बाद Apply Now का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं फॉर्म खुलेगा उस में जानकारी भर के लोन को एकाउंट में ट्रांसफर कर लेना हैं।

#3 State Bank of India (SBI)

स्टेट बैंक के द्वारा दो तरह के ऑनलाइन लोन योजना चलाई जाती हैं पहला Sbi Xpress elite यह सिर्फ उनके लिए हैं जिनका महीने का इनकम 1 लाख से अधिक हैं। दूसरा SBI Xpress Credit यह सभी के लिए हैं इस लेख में आपको इसके बाड़े में ही बताउंगा। इस योजना के तहत आपको 30 लाख रुपए तक लोन मिलता हैं जिसे आप 6 महीने से लेकर 60 महीनों के ईएमआई में चुका सकतें हैं। लोन का ब्याज दर 11.45% से सुरु होता हैं और लोन लेने में आपको बहुत कम प्रोसेसिंग चार्जेस लगते हैं।

पात्रता

  • आपकी महीने की कमाई 25 हजार या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 60 साल से कम होनी है।
  • आवेदक के पास कमाई का रेगुलर स्रोत होना चाहिए।

आवेदन कैसे करना हैं

सबसे पहिले आपको एसबीआई के वेबसाइट पर जाना हैं और loan के सेक्शन में पर्सनल लोन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपको SBI Xpress Credit दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं। आपको इस पेज पर लोन से संबंधित सभी जानकारी दिखेगी ध्यान से पढ़ना हैं और Apply Now के बटन पर क्लिक करना हैं और फॉर्म को भर के लोन ले लेना हैं आपको प्रॉसेस करने में 10 से 15 मिनिट का समय लगेगा।

आवश्यक दस्तावेज

“How to get 30000 rupees immediately online” इस लेख में बताए सभी बैंक्स में आपको लगभग एक जैसे ही आवश्यक दस्तावेज लगेंगे यदि आपके पास यह डॉक्युमेंट्स होंगे तो आपको लोन तुरन्त मिल जायेगा।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • नौकरी करने वालों को सैलरी स्लिप
  • स्टूडेंट के लिए कॉलेज आईडी
  • 3 महीने का बैंक अकाउंट
  • बैंक स्टेटमेंट

निष्कर्ष

आप तो ऑनलाइन लोन देने वाले ऐप के बाड़े में तो सुना ही होगा लेकिन मैंने आपको “How to get 30000 rupees immediately online” लेख में 3 best banks Loan के बाड़े में बताया जिससे आपको 30 हजार लोन तो आसानी से मिल जायेगा और इससे अधिक लोन भी मिल जायेगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करिए ताकी वह भी ऑनलाइन लोन देने वाली बैंक के बाड़े में जान सकें।

इसे भी पढ़े

FAQs

How to get 30000 rupees immediately online

बहुत से बैंक के द्वारा कम ब्याज पर ऑनलाइन लोन मिल जायेगा। इस लेख में आपको HDFC BANK, SBI BANK AND FEDERAL BANK के बाड़े में बताया हैं इससे भी आपको लोन मिल जायेगा।

कितने दिनों में लोन मिलेगा?

लोन आपको कुछ ही घंटो में मिल जायेगा, बस आपको लोन अप्लाई करने के प्रॉसेस को कंप्लीट करना हैं।

क्या 30 हजार से अधिक लोन मिलेगा?

हां, आपको 30 हजार से अधिक और लाखों तक लोन मिल जायेगा। आपको लोन के प्रॉसेस को कंप्लीट करना हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top