IDFC First Bank Loan Details: लोन तो बहुत सारे बैंक देते हैं लेकिन उन बैंक से लोन लेने के लिए हमें बैंक जाकर एक बहुत बड़ा सा प्रॉसेस करना होता हैं, 2 से 3 दिन तक बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं और उसके बाद आपको लोन मिलता हैं। लेकिन आज के समय कोई भी इतना माथा पच्ची नहीं करना चाहता , लोगों को इंस्टेंट लोन चाहिए होता हैं वह भी घर बैठे, तो उन्ही लोगों के लिए मैंने इस लेख को लिखा हैं इस लेख मैं आपको IDFC First Bank Loan Details बताउंगा, इस बैंक के द्वारा आपको इंस्टेंट लोन मिलता हैं वह भी कुछ ही घंटो में। तो यदि आप IDFC First Bank Loan लेना चाहते हैं तो लेख को आगे पढ़ते रहीए।
इस लेख में आपको IDFC First Bank Loan Details तो बताऊंगा ही, इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, ब्याज दर और आवेदन की प्रक्रिया भी बताउंगा, इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत आवश्यक हैं।
Table of Contents
IDFC First Bank Loan Details Overview Table
लेख का नाम | IDFC First Bank Loan Details |
लोन | 10 लाख तक |
ब्याज | 10.99% से सुरु |
प्रॉसेस | 100% ऑनलाइन |
सिबिल स्कोर | 730 + |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
IDFC First Bank Loan Details
IDFC First Bank के द्वारा दीए जाने वाले Online Personal loan को First Money Personal loan Yojana के नाम से जाना जाता हैं। इस योजना के द्वारा आप घर बैठे 10 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। लोन लेने में आपको कोई भी जमीन के पेपर्स नहीं लगते हैं और आप लोन को 24 घंटा में कभी भी आवेदन कर सकते हैं क्योंकी लोन का प्रॉसेस 100% डिजिटल रहता हैं। IDFC First Bank के इस लोन को आप आसान ईएमआई में चूका सकते हैं, यह बैंक 3 महीने से लेकर 60 महीनों तक का रिपेमेंट पीरियड देती हैं।
IDFC First Bank Online Loan Interest Rates and Charges
First Money Personal loan का Interest Rates 10.99% सालाना से शुरु हो जाता हैं और अधिकतम आपके क्रेडिट प्रोफाइल के बेसिस पर तय किया जाता हैं। लोन लेते समय में आपको 2% प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्जेस लगता हैं यह सिर्फ़ एक बार लगता हैं। यदि आप समय पर ईएमआई पेमेंट नहीं करते हैं तो आपको 500 रुपए बाउंस चार्ज लगता हैं और ईएमआई का 2% लेट चार्ज लगता हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर
- इमेल आईडी
- इनकम प्रूफ (कार्य मुताबिक)
- बैंक अकाउंट (कोई भी बैंक में चलेगा)
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक की साल की कमाई कम से कम 2 लाख होनी चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 730 से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के मोबाइल में आधार लिंक्ड होना चाहिए।
IDFC FIRST Bank First Money Personal loan Apply Process
- आवेदन करने के लिए आपको IDFC FIRST Bank के अधिकारिक वेबसाइट https://www.idfcfirstbank.com/ पर जाना होगा।
- अब आपके सामने बैंक का होम पेज खुल गया होगा, इस पेज पर आपको एक लोन का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
- Click करने के बाद Personal Loan दिखेगा और Know More का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने लोन की सभी जानकारी आ जाएगी, जानकारी को ध्यान से पढ़ना हैं।
- आपको एक Apply Now का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
- आपके सामने एक एलिजिबिलिटी फॉर्म खुल जायेगा उसमें आपको अपनी जानकारी सही से भरना हैं।
- फॉर्म भर के समिट करेंगे तो आपके सामने एलिजिबिलिटी दिख जाएगी की आप कीतना तक लोन लें सकतें हैं।
- आप जितना लोन लेना चाहते हैं उतना अमाउंट चुनिए।
- इसके बाद केवाईसी करिए, ईएमआई सेट करिए और अपना अकांउट एड करके पैसा अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिजिए।
निष्कर्ष
जो लोग बैंक जाए बिना घर बैठे बैंक से लोन लेना चाहते थे उनके लिए IDFC FIRST Bank Loan के बढ़िया आप्शन हैं। मैंने इस लेख में IDFC First Bank Loan Details बताई ताकी आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नहीं हो मुझे उम्मीद हैं आपके लिए यह लेख उपयोगी रहा होगा, यदि आपको लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करिए ताकी वह भी IDFC First Bank Loan Details को समझ सकें और घर बैठे Bank loan ले सकें।
इसे भी पढ़े
- Bandhan Bank Se Loan Kaise Le : इस बैंक से लिजिए 50 हजार से 25 लाख तक लोन। घर बैठे मिलेगा लोन जानिए कैसे
- Education Loan kaise milega? 5 बैंक जो देती कम ब्याज पर Education Loan। जानिए पूरी जानकारी
- TaTa Capital Loan 2024: टाटा कैपिटल से लिजिए आसन शर्त पर 35 लाख तक लोन। जानें पूरी जानकारी
FAQs
क्या IDFC FIRST Bank से लोन लेना सुरक्षित हैं?
हां, इस बैंक से लोन लेना 100% सुरक्षित हैं, लेकिन आपको इनके अधिकारिक वेबसाइट से ही लोन के लिए अप्लाई करना हैं।
क्या यह बैंक सभी को 10 लाख रुपए तक लोन देती हैं?
नहीं, यह बैंक लोन देने से पहले आपकी एलिजिबिलिटी चेक करती हैं और उसके बाद तय करती हैं की अधिकतम लोन कीतना अप्रूव करना चाहिए।
इस बैंक से लोन लेने में कीतना समय लगेगा?
इस लोन की प्रक्रिया 100% डिजिटल हैं, इसलिए आप जैसे ही लोन के लिए अप्लाई करेंगे आपको लोन मिल जायेगी।