InCred Personal Loan 2024: दोस्तों क्या आप जानते हैं कि सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं। आज इस लेख में आपको मैं InCred के बारे में बताऊंगा। InCred एक ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफार्म हैं। आप इनकी वेवसाइट से आसनी से 1 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं वह भी सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से। यदि आप इस ऐप की मदद से लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़िए।
दोस्तों इस लेख में आपको Incred से लोन कैसे लेना हैं इसका स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस, कौनसे दस्तावेज लगेंगे, पात्रता क्या होगी और कितना ब्याज लगेगा इत्यादि बताने वाला हूं इसलिए यह लेख आपके लिए important होने वाला हैं।
Table of Contents
InCred Personal Loan 2024 Overview Table
लेख का नाम | InCred Personal Loan 2024 |
ब्याज दर | 13.99% |
ऐप नेम | Incred |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
InCred Personal Loan Overview
Incred एक फाइनेंशियल ऐप और वेबसाइट हैं जो लोगों को उनके मुताबिक लोन देती हैं। इस प्लेटफॉर्म से आप personal loan,home loan, education loan और business loan ले सकतें हैं। इस ऐप से 15 मिनट में लोन मिल जाता हैं,100% paperless हैं और लोन के लिए कोइ जमीनी दस्तावेज भी नहीं लगते हैं। यदि आप उचित ब्याज दर में लोन लेना चाहते हैं तो यह ऐप/वेवसाइट आपके लिए बेस्ट हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप जो नौकरी करते हैं इनके लिए
- बैंक स्टेटमेंट
- बैंक अकाऊंट किसी भी बैंक में
- मोबाइल नम्बर
InCred Personal Loan के लिए पात्रता
- भारत के लोग ही आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक की महीने की कमाई 15000 से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
- आवेदन करने के लिए उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक की CIBIL score 720 से अधिक होना चाहिए।
ब्याज दर और चार्जेस
Incred app/ Website की ब्याज दर 13.99% सालाना से सुरु होता हैं। यह आपके अमाउंट के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता हैं। इसके आलावा आपसे 1 से 2% का प्रॉसेसिंग फीस लोन लेते समय लग सकता हैं।
InCred Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करें?
- लोन लेने के लिए इनके अधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाइए आपको लोन से जुड़ी सभी इनफॉर्मेशन मिल जायेगी।
- इसके बाद आपको Check Elgibility के बटन पर क्लिक करिए।
- उसके बाद आपको अपनी जानकारी और पैन डिटेल्स भरनी हैं और समिट कर देना हैं।
- इसके बाद आपको यह पता चलेगा की आपको कितना लोन मिल रहा हैं।
- उसके बाद आपको KYC करना होगा , ईएमआई सेट करना होगा उसके बाद आपको पैसा ट्रांसफर करना हैं।
दोस्तों हर कोइ चाहता हैं की वह घर बैठे लोन लेले क्योंकि बैंक से लोन लेने में आपको 2 से 3 सप्ताह लग जाते हैं और मोबाइल से 15 मिनट में लोन मिल जाता हैं। इसलिए मैंने आपको InCred Personal Loan के बारे में इस लेख में बताया ताकी आप घर बैठे लोन ले सकें।
इसे भी पढ़े
- India Post Payment Bank Loan : पोस्ट पेमेंट बैंक से 5 लाख रुपए का लोन पाएं, यहां से आवेदन करें
- Bank of Baroda Home Loan 2024: घर बनाने के लिए 20 लाख रुपए का लोन। जानिए आवेदन प्रक्रिया
- Google Pay Personal Loan 2024: गूगल पे यूजर्स को मिलेगा 5 लाख रुपए लोन। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन, जानिए पूरी जानकारी
FAQs
Incred से लोन लेना सुरक्षित हैं?
हां, Incred app 100% सुरक्षित हैं और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड हैं।
यह प्लेटफॉर्म कितना ब्याज लेता है?
Incred का ब्याज 13.99% सालाना से सुरु होता हैं।
Incred से लोन लेने में कितना समय लगेगा?
इस ऐप से आप मात्र 15 मिनट में लोन ले सकते हैं अधिकतम 24 घंटा लग सकता हैं।