Induslnd Bank Digital business Loan: क्या आपका छोटा सा बिजनेस हैं और आप अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतना पैसा नहीं हैं की आप अपने बिजनेस को आगे पढ़ा सकें और बैंक जाने का समय नहीं है तो आप Induslnd Bank Digital business Loan लेकर अपने ड्रीम को अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं। इस लोन से संबंधित सभी जानकारी आपको इस लेख में बताउंगा इस लिए लेख को अंतिम तक पढ़िए।
इस लेख में आपको Induslnd Bank Digital business Loan लेने में क्या पात्रता होगी, कौनसे दस्तावेज लगेंगे, कैसे अप्लाई करना होगा और कौन से डॉक्यूमेंट्स लगेगें इसकी विस्तृत जानकारी देने वाला हूं।
Table of Contents
Induslnd Bank Digital business Loan Overview Table
लेख का नाम | Induslnd Bank Digital business Loan |
बैंक का नाम | Induslnd Bank |
ब्याज दर | 15.99% से सुरु |
लोन | 20 लाख तक |
प्रक्रिया | 100% डिजिटल |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Induslnd Bank Online business Loan Details
Induslnd Bank के द्वारा बिजनेस करने वालों व्यक्ति को 20 लाख तो लोन बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए दिया जाता हैं। इस लोन को आप ऑनलाइन अपने मोबाइल या लेपटॉप के माध्यम से ले सकते हैं। यदि आपका एकाउंट Induslnd Bank में नहीं हैं फिर भी आप लोन ले सकते हैं। इस लोन को चुकाने के लिए कोई भी टेन्योर नहीं जीतना जल्दी आप लोन को चुकाएंगे उतना आपके लिए ही फायदा होगा।
ब्याज दर और चार्जेस
इस डिजिटल बिजनेस लोन का ब्याज दर 15.99% से सुरु होता हैं यह ब्याज आपके क्रेडिट प्रोफाइल और लोन अमाउंट के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता हैं। इस लोन लेते समय आपको 2% का प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी चार्जेस और डॉक्युमेंट्स चार्जेज देने होंगें। यदि आप लोन को समय से से पहले बंद कर देते हैं तो आपको फॉर क्लोजर चार्जेज देने होंगे।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बिज़नेस बैलेंस शीट
- जीएसटी फॉर्म
- बिजनेस लाइसेंस
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- बैंक अकाउंट
- आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 25 से 67 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक का बिजनेस कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए।
- बिजनेस कम से कम 2 साल से प्रॉफिट में होना चाहिए।
Induslnd Bank Digital business Loan के लिए अप्लाई कैसे करें
- एप्लाई करने के लिए आपको इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
- इसके बाद आपको मेन्यू में जाना है, लोन पर जाना हैं और बिज़नेस लोन पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने बिजनेस लोन का पेज खुल जायेगा यहां आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी दिखेगी जिसे आपको ध्यान पढ़ना हैं।
- आपके समाने नीचे की तरफ एक Apply Now का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको अपनी बिजनेस संबंधित जानकारी भरनी हैं और समिट करना हैं।
- अब आपकी एलिजिबिलिटी चेक होगी इसके लिए आपको फॉर्म भरना हैं और समिट करना हैं।
- यदि आप एलिजिबल होंगे तो आपकी विडिओ केवाईसी होगी।
- इसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा।
- इस प्रक्रिया को करने में Induslnd Bank के कस्टमर सर्विस एक्सक्यूटिव आपकी हेल्प करेगें।
निष्कर्ष
जो लोग अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं उनके लिए Induslnd Bank Digital business Loan एक बढ़िया आप्शन हो सकता हैं। इस लोन कैसे लेना हैं और क्या पात्रता हैं यह सभी जानकारी आपको लेख में बताई हैं। मुझे उम्मीद हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा।
इसे भी पढ़े
- Flex Salary Loan App – इस ऐप से 3 लाख तक लोन तुरन्त मिलेगा। जानिए अप्लाई कैसे करना हैं
- Poonawalla Fincorp Instant Personal Loan App 2024: यह ऐप दे रहा इंस्टेंट 5 लाख तक लोन। जानिए पूरी जानकारी
- Buddy Loan App se loan kaise le: इस ऐप से मिलता हैं 15 लाख तक लोन। जानिए घर बैठे कैसे ले
FAQs
Induslnd Bank Digital business Loan लेने में कितना समय लगेगा?
इस लोन को लेने में आपको अधिकतम 2 दिन का समय लगेगा।
इस लोन का ब्याज दर कितना हैं?
इस लोन का ब्याज दर 15.99% सालाना सुरु होता हैं। लोन लेने से पहले दूसरों बैंको से ब्याज दर अवश्य कंपेयर कर लें।
इस बैंक से लोन लेना सुरक्षित हैं?
यह बैंक के द्वारा लोन लेना 100% सुरक्षित हैं।