jar app se loan kaise le

jar app se loan kaise le : जार ऐप दे रहा 5 लाख तक लोन। जानिए कैसे मिलेगा?

jar app se loan kaise le: ऑनलाइन आप लोन लेना चाहते हैं मैं आपको बता दूं ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सी ऐप हैं मैं आपको उसी में से एक ऐप के बाड़े में बताने वाला हूं। इस ऐप का नाम Jar हैं। इस ऐप के द्वारा 5 लाख तक लोन ऑनलाइन दिया जाता हैं जिसे आप अपनें मोबाइल से ले सकते है। लोन लेने से पहले आपको जानना जरुरी हैं jar app se loan kaise le ताकि आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नहीं हो। तो यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक पढ़िए।

इस लेख में आपको बताऊंगा की कैसे jar app se loan kaise le , कौन से दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी, कितना ब्याज लगेगा और आवेदन कैसे करना हैं। यदि आप लोन लेंगे तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण होंगें और लोन की प्रक्रिया को सरल बनायेंगे।

लेख का नामjar app se loan kaise le
ऐप का नाम Jar App
ब्याज 12% से 30% तक
लोन 5 लाख तक
प्रोसेसिंग फीस 1.5% से 3% तक
ऐप लिंक Click Here

Jar app Loan Review

Jar एक सेविंग करने वाला ऐप हैं। इस ऐप के द्वारा आप 1 रपए से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं और पैसों को सेव कर सकते हैं। यदि गोल्ड का प्राइस बढ़ जाता हैं तो गोल्ड को सेल करके मुनाफा कमा सकते हैं। अब इस ऐप के द्वारा लोन भी दिया जाता हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.5+ की हैं और 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप से आप 5 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। इस ऐप के द्वारा 3 महीने से लेकर 60 महीनों तक का समय लोन चुकाने के लिए दिया जाता है। लोन लेने में आपको ब्याज और प्रॉसेसिंग फीस भी लगता हैं।

Jar app Loan Interest Rates And Charges

जार ऐप का लोन लेने में आपको 12% से 30% तक सालाना ब्याज देना पड़ता है। जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं उसी समय सबसे पहले आपकी एलिजिबिलिटी चेक होती हैं और उसी के अनुसार ब्याज दर सेट कर दिया जाता हैं। ऑनलाइन लोन लेने में ब्याज के अलावा प्रोसेसिंग फीस लगता हैं,jar app से लोन लेने में 1.5% से 3% तक का प्रोसेसिंग फीस लगता हैं और जीएसटी चार्जेस लगता हैं। यह फीस सिर्फ़ एक बार लोन लेते समय लगते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • इनकम डॉक्युमेंट्स
  • बैंक अकाउंट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • इमेल द्वारा

लोन लेने के लिए पात्रता

  1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  4. आवेदक की महीने की सैलरी कम से कम 15000 होनी चाहिए।
  5. आवेदक का सिबिल स्कोर मजबूत होना चाहिए।

jar app se loan kaise le – How To Apply For। Loan

  • लोन लेने के लिए Jar loan app डाउनलोड करिए। ऐप आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा।
  • ऐप को ओपन करिए और अपनी जानकारी डालकर और ओटीपी डालकर एकाउंट क्रिएट करिए।
  • अब आपके सामने ऐप का होम पेज खुल जायेगा। यहां आपको ऐप के सभी फीचर्स दिख जायेंगे आपको पर्सनल लोन खोजना हैं।
  • उसके बाद आपको आपको Apply Now का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने फॉर्म खुलेगा उसमें अपनी जानकारी भरनी हैं और समिट करना हैं।
  • आपके दिए जानकारी के हिसाब से आपका लोन अप्रूव किया जायगा।
  • इसके बाद जितना आपका लोन अप्रूव होगा उतना या उससे कम लोन आप लोन ले सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए आपको लोन अमाउंट चुनना होगा और कितने महीने के लिए लेना हैं वह चुनना हैं इसी हिसाब से ब्याज तय किया जायगा और आपको दिख जायेगा।
  • इसके बाद आपको केवाईसी करनी हैं और पैसा को बैंक में ट्रान्सफर कर लेना हैं।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से मैंने आपको jar App के बाड़े में बताया। मैंने बताया jar app se loan kaise le। यदि आप लोन की तालाश में थे और ऑनलाइन लोन लेना चाहते थे तो आपके लिए यह बहुत उपयोगी साबित हुआ होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करिए ताकी आपके दोस्त भी Jar app के बाड़े में जान सकें और इस ऐप से लोन ले सकें।

इसे भी पढ़े

FAQs

jar app se loan kaise le

इस ऐप से लोन लेना बहुत आसान हैं, बस आपको ऐप डाउनलोड करना हैं और अपनी जानकारी डालकर लोन के लिए अप्लाई करना हैं।

इस ऐप से लोन कितने दिनों में मिलेगा?

इस ऐप के द्वारा Online Loan दिया जाता हैं जिसे आप कुछ ही घंटो में ले सकते हैं।

लोन का ईएमआई कितना लगेगा?

जब आप लोन का अमाउंट और ईएमआई ड्यूरेशन सलेक्ट करेंगे लोन एप्लाई करती समय तब आपको दिख जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top