L&T Finance Loan Details: बहुत सारी लोन देने वाली कंपनियां हैं जो पहले सिर्फ ऑफलाइन ही लोन देती थीं, लेकिन आज के समय बहुत सारी कंपनियां ऑनलाइन आ चुकी हैं और अपने ऐप और वेबसाइट के माध्यम से लोन दे रही हैं। मैं आपको इस लेख में इन्ही कंपनी में से एक बहुत बेहतरीन कम्पनी L&T Finance के बाड़े में बताउंगा। यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको L&T Finance Loan Details जानना जरूरी हैं।
इस लेख में आपको L&T Finance Loan Details तो बताउंगा ही उसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और ब्याज दर भी बताउंगा। इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत आवश्यक हैं।
Table of Contents
L&T Finance Loan Details Overview Table
लेख का नाम | L&T Finance Loan Details |
लोन | 30 लाख तक |
ब्याज दर | 11% सालाना से सुरू |
प्रॉसेस | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://www.ltfs.com/ |
Apply Link | Click Here |
L&T Finance Loan Details
L&T Finance ऑनलाइन अपने वेबसाइट के द्वारा लोन देती हैं, इस लेख में L&T Finance Personal loan के बाड़े में बता रहा हूं। इस कम्पनी के द्वारा 30 लाख रुपए तक पर्सनल लोन दिया जाता हैं। इस लोन को आप 12 महीनों से लेकर 72 महीनों तक के किश्तों में चूका सकते हैं। इस कंपनी से लोन लेने में बहुत डाक्यूमेंट्स लगते हैं,आवेदन प्रक्रिया 100% डिजिटल होता है, लोन में कोई भी इनकम प्रूफ लगता हैं और सबसे बड़ी बात आपको जमीन के पेपर्स नहीं लगते हैं।
ब्याज दर और चार्जेस
L&T Finance के इस डिजिटल पर्सनल लोन का ब्याज दर 11% सालाना से सुरू होता हैं जोकि 20% से 25% तक सालाना जा सकता हैं, आपके क्रेडिट प्रोफाइल के मुताबिक। ब्याज के आलावा लोन में 3% तक का प्रोसेसिंग फीस और टेक्स लगता हैं। यदि आप लोन का ईएमआई समय पर रिपेमेंट नहीं करते हैं तो आपको 500 रपए का बाउंस चार्ज लगता हैं 5 लाख से अधिक लोन वालों को अधिक चार्ज लगता हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
- यदि सैलरी स्लिप की ज़रूरत हो तो,
- 3 महीने की सैलरी स्लिप (नौकरी करने वालों के लिए)
- आईटीआर फाइल (Self Employed)
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक की महीने की कमाई कम से कम 15000 हजार होनी चाहिए।
L&T Finance Loan Apply Process
- आवेदन करने के लिए आपको L&T Finance के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Corner में Three line दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपको My Product पर और उसके बाद Personal Loan पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने Personal loan का पेज खुल जायेगा, यहां आपको लोन की सारी Updated Information दिख जायेगी, उसे पढ़ना हैं और Apply Now का बटन दिखेगा इसपर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा, इसमें अपनी जानकारी भरनी हैं और उसके बाद KYC करना हैं।
- अब लोन अमाउंट चुनना हैं और ईएमआई ड्यूरेशन चुन कर बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर लेना हैं।
निष्कर्ष
जो लोग कम ब्याज पर ऑनलाइन घर बैठे लोन लेना चाहते थे उनके L&T Finance का Personal loan एक बहुत विकल्प हैं। इस लेख में मैंने आपको L&T Finance Loan Details बताई और इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और ब्याज दर की भी जानकारी दी। मुझे उम्मीद आपको यह लेख पसंद आया होगा होगा, यदि लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करिए।
इसे भी पढ़े
- 5 best loan lene wala app : इन ऐप से मिलेगा घर बैठे लोन।
- IDFC First Bank Loan Details: 10 लाख तक लोन, जानिए पात्रता, ब्याज दर, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की जानकारी
- Bandhan Bank Se Loan Kaise Le : इस बैंक से लिजिए 50 हजार से 25 लाख तक लोन। घर बैठे मिलेगा लोन जानिए कैसे
FAQs
क्या L&T Finance से लोन लेना सुरक्षित हैं?
L&T Finance एक RBI approved Comapny हैं और इससे लाखो लोगो ने लोन लिया हैं।
क्या L&T Finance सभी को 30 लाख तक लोन देती हैं?
नहीं, यह कंपनी आपको लोन देते समय आपकी एलिजिबिलिटी चेक करती हैं और उसके बाद एक अधिकतम अमाउंट तय करती हैं और उतना अमाउंट या इससे कम आप लोन ले सकते हैं।
L&T Finance से हमें कितने दिनों में लोन मिलेगा?
इस कंपनी से लोन मिलने में आपको 1 से 2 घंटा का समय लगेगा और अधिकतम 24 घंटा भी लग सकता हैं।