L&T Finance Personal Loan Apply Online

L&T Finance Personal Loan Apply Online: L&T Finance से मिलेगा 30 लाख तक लोन घर बैठे। जानिए एप्लाई कैसे करें

L&T Finance Personal Loan Apply Online: मुझे याद हैं कुछ दिन पहले मुझे पैसों की जरुरत पड़ी और किसी ने मुझे पैसा नहीं दिया और तब मैं बैंक से लोन लेने गया, बैंक से लोन लेने के लिए मुझे 5 दिन बैंक जाना पड़ा और फिर जाके मुझे लोन मिली क्या आप इसी वजह से बैंक जाकर लोन लेना नहीं चाहते हैं तो आपको मैं आज इस लेख में L&T Finance के पर्सनल लोन के बाड़े में बताउंगा जिसे आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन कुछ ही घंटों में ले सकते हैं। L&T Finance Personal Loan Apply Online कैसे करना हैं, क्या पात्रता होगी, कौनसे डाक्यूमेंट्स लगेगें और कीतना ब्याज लगेगा यह सभी जानकारी हम आपको इस लेख बताने वाले हैं इस इस लेख को अंतिम तक पढ़ने की कोसिस करिए ताकी आपको लोन की जानकारी भी हो जाए और जब आप लोन की अवश्यकता हो तो आसानी से अप्लाई भी कर सकें।

L&T Finance Personal Loan Apply Online Overview Table

लेख का नामL&T Finance Personal Loan Apply Online
ब्याज दर 11% सालना से सुरू
लोन 30 लाख तक
कम्पनी का नामL&T Finance
अप्लाई प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट Click Here

L&T Finance Personal Loan Details

L&T Finance एक लोन देने वाली कम्पनी हैं जो पुरे भारत में लाखों लोगों को लोन देती हैं, यह कम्पनी हर जगह फैली हुई हैं चाहे गांव हो या शहर हो। इस कम्पनी यदि आप ऑफलाइन लोन लेना चाहते हैं तो आपको इनके अधिकारिक वेबसाइट पर अपनी जानकारी भर के Get Call back कर सकते हैं इसके बाद इनके कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव आपको कॉल करेंगे। फिलहाल मैं आपको L&T Finance से ऑनलाइन लोन कैसे लेना हैं वह बता रहा हूं। यह कम्पनी आपको ऑनलाइन 30 लाख रुपए तक लोन देती हैं, जिसे आप 72 महीनों तक के ईएमआई में रिपेमेंट कर सकते हैं।लोन लेने में आपको कोई भी पेपर वर्क नहीं करना पड़ता हैं और तुरन्त कुछ ही घंटो में आपको लोन मिल जाता हैं। कोई भी जमीन के पेपर्स या कोई और सिक्योरिटी से सम्बन्धित पेपर्स आपको नहीं देना होता हैं।

L&T Finance Personal Loan Intrest Rates and Charges

लोन का ब्याज 11% सालना से सुरू हो जाता हैं यह दर आपके जानकारी के हिसाब से तय किया जाता हैं इसलिए लोन में आपको इक्जैक्ट कीतना ब्याज लगेगा वह लोन लेते समय ही पता चलेगा। L&T Finance से लोन लेने में आपको 3% तक का प्रोसेसिंग फीस लगता हैं और जीएसटी चार्जेस लगता हैं।यदि आप ईएमआई समय से payments नहीं करते हैं तो आपको हर एक ईएमआई बाउंस होने पर 500 रुपए लगता हैं।

L&T Finance Personal Loan Apply Online करने में लगने वाले दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • 3 महिने का सैलरी स्लिप (सिर्फ़ जो नौकरी करते हैं)
  • 3 महिने का बैंक स्टेटमेंट
  • सेल्फ इंप्लॉयड के लिए –
  • 3 महिने का बैंक स्टेटमेंट/ ITR File

लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक डॉक्युमेंट होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 23 साल से 58 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदक नौकरी या व्यवसाय कर रहा होना चाहिए।

How To L&T Finance Personal Loan Apply Online

  • सबसे पहले आपको L&T Finance के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • होम पेज पर आपको Explore Our Offerings के नीचे बहुत से लोन के आप्शन दिखेंगे आपको पर्सनल लोन पर क्लिक करना हैं।
  • इस पेज पर आपको L&T Finance Personal Loan से सम्बन्धित सभी जानकारी दिख जायेगी और नीचे Apply Now का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसपर आपकी एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी उसके लिए आपको अपनी जानकारी भरनी होगी और समिट करना होगा।
  • समिट करने के बाद आपको दिख जायेगा की 30 लाख में से आप कितना लोन के लिए एलिजिबल हैं। जितना लोन के लिए आप एलिजिबल होंगे उससे अधिक लोन आप लोन नहीं ले सकते हैं लेकिन उससे कम आप ले सकते हैं।
  • अब आपको लोन का अमाउंट चुनना हैं,आनलाइन केवाईसी का प्रॉसेस कंप्लीट करना हैं और उसके बाद ईएमआई का सेटअप करके पैसा को एकाउंट में ट्रांसफर करना हैं।
  • कुछ ही देर में पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा।

निष्कर्ष

बहुत से बैंक हैं जो आपको लोन आसनी से दे देते हैं, इस लेख मैंने L&T Finance loan के बाड़े में बताया जिसे आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही घंटो में आपके अकाउंट में आ जाता हैं। लेख में L&T Finance Personal Loan Apply Online कैसे करना हैं और लोन से जुड़ी सारी अवश्य जानकारी दि जिसकी वजह से मैं उम्मीद करता हूं आपको लोन लेने में कोई समस्या नहीं होगी।

इसे भी पढ़े

FAQs

L&T Finance से कितना लोन सकता हैं?

आपके महिने की कमाई और क्रेडिट रिकॉर्ड के हिसाब से तय किया जायगा की आप कीतना तक लोन ले सकते हैं।

L&T Finance से लोन लेना सुरक्षित हैं?

हां, यह कम्पनी 100% Safe हैं और लाखों लोगों को लोन दे चुकी हैं।

कितने दिनों में लोन मिलेगा?

लोन मिलने में आपको कुछ ही घंटो का समय लगेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top