Money View Loan Details 2024

Money View Loan Details 2024: जानिए इस ऐप से कैसे मिलेगा 10 लाख तक लोन। Full Details

Money View Loan Details 2024: आज के समय में पैसों की जरूरत कभी भी सामने आ सकती है, और इसे पूरा करने के लिए कई लोग लोन लेते हैं जिसे आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है। पहले लोन के लिए लोगों को बैंक जाकर आवेदन करना पड़ता था और कई दिनों की प्रक्रिया के बाद ही लोन मिलता था। लेकिन आजकल लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वे बैंक जाकर लोन के लिए अप्लाई करें। इस समस्या का हल Money View ऐप के माध्यम से मिल जाता है।Money View App के द्वारा आसान शर्तों पर 10 लाख तक लोन दिया जाता हैं।इस लेख में हम आपको Money View Loan Details के बारे में बताएंगे ताकी आप आसानी से बीना किसी समस्या के लोन ले सकें।

हम आपको Money View Loan Details के अंदर आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, ब्याज दर और साथ ही कुछ और जानकारी बताएंगे। इसलिए यह लेख आपके लिए उपयोगी रहेगा और लेख में आपको बहुत सारे सवालों के जवाब भी मिलेगा।

Money View Loan Details 2024 Overview Table

लेख का नामMoney View Loan Details 2024
ऐप का नाम moneyView
लोन10 लाख तक
ब्याज दर 10.99% से शुरु
प्रॉसेस ऑनलाइन
ऐप लिंक Click Here

Money View Loan Details

moneyView एक बेहतरीन लोन देने वाली App हैं। इस ऐप के द्वारा भारत के लोगों को उनके क्रेडिबिलिटी के हिसाब से 5000 से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपए तक लोन दिया जाता हैं। इस ऐप की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.8+ की हैं और 5 करोड़ से अधिक लोगों के द्वारा इस एप डाउनलोड्स किया गया हैं। इस ऐप के द्वारा आपके सिबिल स्कोर के अनुसार लोन दिया जाता हैं। यह ऐप लोन देने से पहले आपकी सिबिल स्कोर को चेक करती हैं और उसके बाद उसी हिसाब से लोन देती हैं। इस ऐप के द्वारा लोन चुकाने के लिए 5 साल यानी 60 महीनों तक का समय दिया जाता हैं, लोग अपने सुविधा अनुसार अधिकतम 60 महीनों तक का ईएमआई बना सकते हैं।

Money view से Loan लेने में कितना सिबिल स्कोर चाहिए?

अधिकतर लोन ऐप आपके सिबिल स्कोर को देखकर ही लोन देती हैं, यदि आपका CIBIL score 750 या इससे अधिक होता हैं तो आपको लोन मिलने के अधिक चांस होते हैं क्योंकी 750 CIBIL score को बहुत बढ़िया माना जाता हैं। आप CIBIL score चेक करने के लिए Paisa Bazar जैसे ऐप का उपयोग कर सकते हैं। CIBIL score Check करने के लिए आपको सिर्फ़ Pan Card की आवश्यकता होती हैं और पैन कार्ड के अनुसार ही सिबिल स्कोर जेनरेट भी किया जाता हैं।

Money View Loan Interest Rates and Charges

Moneyview से लोन लेने में आपको 10.99% से लेकर 30% तक का ब्याज लग सकता हैं। ब्याज दर आपके लोन अमाउंट, emi duration और क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार तय किया जाता हैं। आपको कितना ब्याज लग रहा इसका पता आपको लोन के लिए आवेदन करते समय ही चलेगा। ब्याज के आलावा लोन लेते समय आपको GST Charges और प्रॉसेसिंग फीस भी लगता हैं। चार्जेस सर्फ एक बार लगेगें।

Documents Needed for Money View Loan app

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप (यदि नौकरी करते हैं तो)
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी

Money View Loan Eligibility

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदक की साल की कमाई कम से कम 2 लाख होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के मोबाइल में आधार लिंक्ड होना चाहिए।

Money View App से लोन कैसे लें – Apply Process

  • Money view app से लोन लेने के लिए आपको प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • ऐप को ओपन करना हैं और अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर रजिस्ट्रेशन करना हैं।
  • इसके बाद आपको Apply Personal Loan दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने एक एलिजिबिलिटी फॉर्म खुल जायेगा उसमें आपको अपनी जानकारी सही से भरना हैं।
  • फॉर्म भर के समिट करेंगे तो आपके सामने एलिजिबिलिटी दिख जाएगी की आप कीतना तक लोन लें सकतें हैं।
  • आप जितना लोन लेना चाहते हैं उतना अमाउंट चुनिए।
  • इसके बाद केवाईसी करिए, ईएमआई सेट करिए और अपना अकांउट एड करके पैसा अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिजिए।

निष्कर्ष

moneyView app का प्रचार mobile TV हर जगह आपने देखा होगा और आपके मन में सवाल आया होगा की आखिर यह ऐप क्या हैं इस ऐप से लोन कैसे लिया जाए तो इसी बात को ध्यान रखते हुए मैंने आपके लिए इस लेख को लिखा हैं इस लेख में मैंने आपको Money View Loan Details बताया हैं और इस ऐप से लोन लेने में क्या जरुरत होती हैं यह भी बताया हैं, मुझे उम्मीद हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि आपको जानकारी उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करिए ताकी उनको भी Money View Loan Details पता चले।

इसे भी पढ़े

FAQs

क्या Money View ऐप सुरक्षित हैं?

हां, यह ऐप 100% सुरक्षित हैं मैंने इस लेख में आपको Money View Loan Details दि हैं।

इस ऐप से लोन कितने दिनों में मिलता हैं?

इस ऐप से लोन मिलने में आपको 1 से 2 घंटा का समय लगता हैं अधिकतम बैंक में लोन आने में 24 घंटा भी लग सकता हैं।

Money View Loan RBI Approval हैं?

हां, इस ऐप को RBI के द्वारा अप्रूवल प्राप्त हैं, इसलिए आप बिना किसी हिचकिचाहट के इस ऐप से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top