Navi Personal Loan 2024: दोस्तों क्या आप घर बैठें लोन लेना चाहते हैं वह भी बहुत कम दस्तावेजों में तो आपको इस लेख को पढ़ना चाहिए। दोस्तों यदि आपको एमरजेंसी में पैसों की जरूरत हैं आप बैंक से लोन नहीं ले सकते हैं क्योंकि इसमें आपको कुछ सप्तों का समय लग जाता हैं। दोस्तों एमरजेंसी में लोन के लिए आपके पास दो ऑप्शन होते हैं पहला आप अपने रिलेटिव से ले लो और दूसरा अपना मोबाइल से ऑनलाइन लोन ले लो। आज मैं आपको घर बैठें Navi Personal Loan लेना बताऊंगा। इस लोन को अधिकतम 24 घंटे में ले सकतें हैं लोन को चुकाने के लिए आपको कहीं जाना नहीं होता हैं। हर महीने ईएमआई आपके बैंक अकाउंट से कट जाते हैं और लोन लेना भी बहुत आसान होता हैं। तो दोस्तों यदि आप एमरजेंसी में लोन लेना चाहते हैं घर बैठें तो इस लेख को पढ़ते रहिए।
इस लेख में आपको Navi Personal Loan से रिलेटेड सारी important बाते बताऊंगा इसलिए यह लेख आपके किए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला हैं।
Table of Contents
Navi Personal Loan 2024 Overview Table
लेख का नाम | Navi Personal Loan |
ब्याज दर | 9.99% सालाना से सुरु |
एप का नाम | NAVI |
लोन अमाउंट | 20 लाख तक लोन |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Navi Personal Loan Overview
Navi एक फाइनेंशियल एप हैं इस एप के माध्यम से आप UPI PAYMENTS कर सकतें हैं, गोल्ड ख़रीद सकते हैं, दोस्तों को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं,और आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। यह ऐप आपको मात्र 9.9% सालाना ब्याज दर से लोन देता हैं। इस एप से आप भारत में कहीं भी हो आपको लोन मिल जाएगा। तो कुल मिला कर कहा जाए तो यह एप लोन लेने के लिए बेस्ट हैं।
Navi Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल
- आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर
- सैलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट
लोन के लिए पात्रता
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहीए।
- आपकी उम्र 21 साल से अधिक और 60 साल से कम होनी चाहिए।
- आप कहीं नौकरी कर रहे हों या आपका खुद का व्यवसाय होना चाहिए।
- आपकी सैलरी महीने की 15000 रुपए से अधिक होनी चाहिए।
- यदि आप बिज़नेस करते हैं तो आपका मुनाफा 20000 रुपए से अधिक होना चाहिए।
- आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होनी चाहिए।
Navi Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करें?
- लोन लेने के लिए आपको सबसे गुगल प्ले स्टोर से navi एप डाऊनलोड करना हैं।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर, इमेल आईडी डालकर ऐप में रजिस्ट्रेशन करना हैं।
- अब आपको होम पेज पर बहुत से ऑप्शन दिखेंगे उसमें से पर्सनल लोन पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद apply Now पर क्लीक करना हैं।
- अब आपकी Elgibility चेक करनी हैं। इसके इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- बैंक अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर देकर और ओटीपी डालकर वेरिफाई करना हैं
- अब आपको पैन वेरीफिकेशन के लिए अपना पैन नंबर और महीने का कितना कमाते हैं वह भर के समिट करना हैं।
- ये करने के बाद आपकी Elgibility चेक हो जाएगी और आप जितना लोन के लिए एलिजिबल होंगे वह दिख जायेगी। यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करिए –
- सबसे पहले आपको केवाईसी पुरा करना है इसके लिए आपको आधार नंबर, अपनी जानकारी और सेल्फी अपलोड करके सम्मिट करना हैं।
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स डालना हैं और समिट कर देना हैं।
- इसके बाद इस स्टेप में आपको अपनी वर्क इंफॉर्मेशन डालनी हैं ।
- अब आपको कीतना लोन लेना हैं , ईएमआई सेट करना हैं उसके बाद बैंक ट्रांसफर करना हैं कुछ मिनटों में पैसा आपके अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष
दोस्तों जब एमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती हैं तो हम परेशान हो जाते हैं की पैसा लाय तो लाय कहा से इसलिए मैंने यह लेख लिखी ताकि आप navi personal loan के बारे में जान सकें समय आने पर लोन ले सकें, कौन से दस्तावेज लगेंगे समझ सकें। यदि आप ने लेख को पुरी अच्छे से पढ़ा होगा तो आप navi ऐप के बारे में जान गए होंगें।
इसे भी पढ़े
- Piramal Finance Personal Loan 2024: 5 हजार से 5 लाख तक लोन लिजिए मात्र 10 मिनिट में । जानिए आवेदन प्रक्रिया
- PNB Saraswati Loan Yojana 2024: उच्च शिक्षा के लिए पीएनबी बैंक दे रहा 4 लाख तक लोन। जानिए पूरी जानकारी
- HDFC Kishore Mudra Loan Yojana 2024: सरकार ओर HDFC बैंक मिलकर देगी 10 लाख तक लोन। अभी जानिए पूरी जानकारी
FAQs
क्या Navi app से लोन लेना सुरक्षित हैं?
हां, navi app आपके किए 100% सुरक्षित हैं और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड हैं।
इस एप से कितना लोन ले सकते हैं?
यह ऐप आपको 20 लाख रुपए तक लोन देता हैं लेकिन आपको कितना लोन मिलेगा वह आपके क्रैडिट स्कोर और महीने की इनकम पर निर्भर करता हैं।
इस ऐप से लोन लेने में कितना ब्याज लगेगा?
Navi app का ब्याज दर 9.99% से सुरु होता हैं जो 40% सालाना हो सकता हैं। यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा की आपको कितना ब्याज लग रहा हैं।