Piramal Finance Personal Loan 2025: दोस्तों, हमारे देश में अब बहुत सारे काम Online होने लगे हैं। आप अब अपने मोबाइल से Online Shopping कर सकते हैं, Mobile Recharge कर सकते हैं, और इसके साथ और भी बहुत सारे काम हैं, जो आप अब घर बैठे Online कर सकते हैं।अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या Online Loan ले सकते हैं? तो इसका जवाब है हां, अब आप Online Loan ले सकते हैं।आज के इस लेख में मैं आपको Piramal Finance Personal Loan 2025 के बारे में बताने वाला हूं, जो कि आपको Online दिया जाता है। इस Loan को आप Piramal Finance App के द्वारा बहुत आसानी से ले सकेंगे।
यदि आप जानना चाहते हैं कि Piramal Finance Personal Loan कैसे लेना है, इस Loan को लेने में कौन से Documents लगेंगे, क्या पात्रता होगी और कितना Interest लगेगा, तो इस लेख को अंतिम तक पढ़िए ताकि आपको Loan लेते समय कोई भी समस्या न हो और आपको कोई भी Confusion न रहे।
Table of Contents
Piramal Finance Personal Loan 2025: OverView Table
लेख का नाम | Piramal Finance Personal Loan 2025 |
ऐप | Piramal Finance |
लोन | 25 हजार से 5 लाख तक |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ब्याज | 12.99% से सुरु |
ऐप लिंक | Click Here |
Piramal Finance Personal Loan 2025 Details
Piramal Finance एक बहुत ही बेहतरीन Loan App है, जो कि 2025 में लाखों लोगों को Loan दे रहा है। इस ऐप की Rating 4.5 है और इसके 10 लाख से अधिक Downloads हैं।Piramal Finance का एक Website भी है, जिसके द्वारा यह आपको Loan देता है। Piramal Finance के माध्यम से आप ₹25,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का Loan ले सकते हैं, जिसे चुकाने के लिए आपको 60 महीनों तक का समय दिया जाता है।आप अपनी सुविधा के अनुसार EMI चुनकर Loan Repayment कर सकते हैं।
ब्याज दर और चार्जेस
लोन की Interest Rate की बात करें तो यह 12.99% सालाना से शुरू होती है। हालांकि, लोन की Interest Rate आपके Credit Profile के अनुसार तय की जाती है। इसलिए, जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे, तभी आपको Loan का Exact Interest पता चलेगा, जो कि 12.99% से अधिक हो सकता है।
Piramal Finance Personal Loan लेने पर आपको कुछ Charges भी देने होते हैं, जो Loan लेते समय लागू होते हैं। सबसे पहले, आपको Processing Fee देनी होती है, जो कि 1% से 2% या अधिकतम 5% तक हो सकती है। इसके साथ ही, आपको GST Charges भी देने होते हैं, जो सरकार के द्वारा लगाए जाते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इमेल आईडी
- आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर
- बैंक अकाउंट
- बैंक स्टेटमेंट
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक्ड होना चाहिए।
- लोन लेने वाले की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
- सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।
- महीने की कमाई कम से कम 25000 होनी चाहिए।
Piramal Finance Se Loan Apply kaise karen
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और pirmal Finance ऐप को इंस्टॉल कीजिए।
- ऐप खोलिए, अपना मोबाइल नंबर दर्ज किजिए और ओटीपी के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कीजिए।
- आपके सामने एक एलिजिबिलिटी फॉर्म खुल जायेगा उसमें आपको अपनी जानकारी सही से भरना हैं।
- फॉर्म भर के समिट करेंगे तो आपके सामने एलिजिबिलिटी दिख जाएगी की आप कीतना तक लोन लें सकतें हैं।
- आप जितना लोन लेना चाहते हैं उतना अमाउंट चुनिए।
- अपना केवाईसी पूरा कीजिए, बैंक खाता जोड़िए और लोन की राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिजिए।
इसे भी पढ़े
- Bajaj Personal Loan 2025: जाने बजाज कंपनी से ऑनलाइन लोन कैसे लेना हैं?
- Pm Mudra Loan Yojana 2025: बिज़नेस करना हैं तो जानिए इस सरकारी लोन योजना के लाभ
- online loan lene ki app : 5 Best App 2025
FAQs
पिरामल फाइनेंस एप से लोन लेना सुरक्षित है?
हां इस ऐप से लोन लेना सुरक्षित है क्योंकि इस ऐप को आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है।
पिरामल फाइनेंस एप से होम लोन कैसे लेना है?
इस ऐप से आपको पर्सनल लोन के अलावा बहुत सारे लोन के ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप ऑनलाइन अप्लाई करके बहुत ही आसानी से ले सकते हैं।
यह ऐप लोन देने में कितना समय लगता हैं?
इस ऐप से आप जैसे ही लोन के लिए अप्लाई करते हैं उसके कुछ ही घंटे में आपको यह ऐप लोन दे देता है।
निष्कर्ष
जो लोग ऑनलाइन Loan लेना चाहते हैं और एक बेहतरीन Loan App की तलाश में हैं, जो 2025 में Loan दे सके, तो उनके लिए Piramal Finance Personal Loan App एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है। इस ऐप के द्वारा आपको घर बैठे Loan मिल जाता है, और आप इस Loan को कुछ घंटे के अंदर सीधे अपने Bank Account में प्राप्त कर सकते हैं।
इस लेख में मैंने आपको Piramal Finance Personal Loan के बारे में पूरी जानकारी दी है। इसे पढ़कर आपको Loan लेने में कोई भी समस्या नहीं आएगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने Friends के साथ भी Share करें ताकि वे भी इस ऐप के बारे में जान सकें।