Piramal personal loan 2024: पैसों की कमी तो हर किसी को होती हैं, हम जब कोई important काम कर रहें होते हैं तो ना चाह ते हुए भी अधिक खर्चा हो जाता हैं और इसी वजह से हमें फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता हैं। यदि आप के साथ यही प्रॉब्लम हैं तो आज इस लेख में आपको Piramal personal loan के बाड़े में बताऊंगा जो,Piramal Finance Loan App के द्वारा दिया जाता हैं। इस लोन को लेकर आप अपना कोई भी आवश्यक काम कर सकते हैं और पैसों को आसान किश्तों में चूका सकते हैं तो यदि आप Piramal Finance से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और इस app की जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़िए।
इस लेख में आपको Piramal personal loan कैसे लेना हैं, कौन से दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी और कितना ब्याज लगेगा, यह सभी जानकारी देने वाला हूं, यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत Important होने वाली हैं और लोन लेने के लिए बहुत आवश्यक हैं।
Table of Contents
Piramal personal loan 2024: Overview Table
लेख का नाम | Piramal personal loan 2024 |
लोन | 5 लाख तक |
ब्याज | 12.99% से सुरु |
ऐप का नाम | Piramal Finance |
रेटिंग | 4.5+ |
ऐप लिंक | Click Here |
Piramal personal loan Details
Piramal Finance एक लोन देने वाली App हैं, इस ऐप से आप 5 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं, इस ऐप की प्ले स्टोर पर 4.5+ की हैं और 10 लाख से अधिक लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया हैं। यह ऐप भी लोन देने से पहले आपकी एलिजिबिलिटी चेक करती हैं और उसके बाद तय करती हैं कि आप को अधिकतम कीतना लोन देना हैं। यह ऐप पर्सनल लोन के आलावा होम लोन और बिजनेस लोन देती हैं। इस ऐप से पर्सनल लोन लेकर उसे 60 महीनों तक के आसान किश्तों में चूका सकते हैं। यह लोन सिर्फ़ Salaried और Self Employed को दिया जाता हैं।
ब्याज दर और चार्जेस
Piramal Finance के पर्सनल लोन का ब्याज दर 12.99% सालाना से सुरू होता हैं जोकि आपके क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार तय किया जाता हैं इसलिए ब्याज दर 25% से 30% तक भी जा सकता हैं, एक्जैक्ट ब्याज का पता आपको लोन लेते समय ही चलेगा। ब्याज के आलावा आपको प्रोसेसिंग फीस और टैक्सेस लगता हैं, यह सिर्फ़ लोन लेते समय लगता हैं। यदि आप लोन समय से पे नहीं करते हैं तो हर एक लेट पेमेंट पर बाउंस चार्ज लगता हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर
- इमेल आईडी
- इनकम प्रूफ
- बैंक अकाउंट
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक महीने का कम से कम 25 हजार कमा ता होना चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के मोबाइल में आधार लिंक्ड होना चाहिए।
Piramal personal loan के लिए आवेदन कैसे करें
- Piramal Finance App से लोन लेने के लिए आपको प्ले स्टोर से ऐप इंस्टाल करना होगा।
- ऐप को ओपन करना हैं और अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर रजिस्ट्रेशन करना हैं।
- इसके बाद आपको Apply Personal Loan दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
- आपके सामने एक एलिजिबिलिटी फॉर्म खुल जायेगा उसमें आपको अपनी जानकारी सही से भरना हैं।
- फॉर्म भर के समिट करेंगे तो आपके सामने एलिजिबिलिटी दिख जाएगी की आप कीतना तक लोन लें सकतें हैं।
- आप जितना लोन लेना चाहते हैं उतना अमाउंट चुनिए।
- इसके बाद केवाईसी करिए, ईएमआई सेट करिए और अपना अकांउट एड करके पैसा अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिजिए।
निष्कर्ष
जो लोग घर बैठे आसान तरीके से अपने मोबाइल से लोन लेना चाहते हैं उनके लिए Piramal personal loan एक बढ़िया विकल्प हैं। यह लोन Piramal Finance App के द्वारा दिया जाता हैं। इस लेख में मैंने इस ऐप से लोन कैसे लेना हैं इसकी पूरी जानकारी दी हैं और आवेदन कैसे करना हैं वह भी बताया हैं। मुझे उम्मीद हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपके लिए उपयोगी रहा होगा।
इसे भी पढ़े
- L&T Finance Loan Details: L&T Finance दे रहा ऑनलाइन 30 लाख तक लोन। जानिए पूरी प्रक्रिया
- 5 best loan lene wala app : इन ऐप से मिलेगा घर बैठे लोन।
- Olyv Personal Loan Apply: अब मिनटों में लिजिए 5 लाख तक लोन Olyv App से। जानिए आवदेन प्रक्रिया
FAQs
Piramal Finance App Real हैं?
हां, यह ऐप 100% रियल हैं और सुरक्षित हैं। इस ऐप को RBI द्वारा मान्यता भी प्राप्त हैं।
इस ऐप से कितने दिनों में लोन मिलेगा?
इस ऐप से लोन मिलने में आपको 2 से 3 घंटा का समय लगता हैं और अधिक से अधिक 24 घंटा भी लग सकता हैं।
Piramal personal loan का ब्याज कितना हैं?
इस लोन का ब्याज दर 12.99% से सुरु होता हैं और अधिकतम 30% तक जा सकता हैं। एक्यूरेट ब्याज का पता लोन आवेदन के समय ही चलेगा।