Pocketly Loan App Details

Pocketly Loan App Details : जानें लोन लेने की पूरी जानकारी

Pocketly Loan App Details: दोस्तों, जिन लोगों को लोन कम अमाउंट का लेना होता है और जल्दी चाहिए होता है, उन लोगों के लिए मैं आज के इस लेख में एक बेहतरीन ऐप के बारे में बताने वाला हूँ, जिससे आप आसानी से 15,000 से 20,000 तक लोन ले सकते हैं। जिस ऐप की मैं बात कर रहा हूँ, इस ऐप का नाम है Pocketly Loan App।इस ऐप के द्वारा आपको ऑनलाइन लोन दिया जाता है। यदि आप इस ऐप के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख में मैं Pocketly Loan App details देने वाला हूँ, जिससे आप बहुत आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे और ऐप से संबंधित सभी जानकारी को समझ सकेंगे।

Pocketly Loan App Details: Over View Table

लेख का नाम Pocketly Loan App Details
ऐप Pocketly Loan App
ब्याज 2% से 3% महीना
प्रोसेसिंग फीस 1% से 7.5%
लोन 1000 से 35 हजार तक
ऐप लिंक Click Here

Pocketly Loan App Details

जब आपका पॉकेट खर्चा बढ़ जाए, तो ऐसी स्थिति में आप Pocketly App का उपयोग करके लोन ले सकते हैं और अपने खर्चे में बिना कटौती किए हुए अपने कार्य को पूरा कर सकते हैं। Pocketly App की रेटिंग 4.2 है और इसके 50 लाख से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप के द्वारा आप 1,000 से लेकर 35,000 रुपए तक लोन ले सकते हैं। यह ऐप आपको लोन चुकाने के लिए 1 महीना से लेकर 6 महीना तक का समय देती है। इसमें आप लोन को अपनी सुविधा अनुसार EMI बना करके चुका सकते हैं।

ब्याज दर और चार्जेस

लोन लेने से पहले लोन का ब्याज दर और लगने वाले चार्ज को जानना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए, मैं आपको Pocketly Loan App के ब्याज दर और चार्ज के बारे में बताता हूँ।ब्याज दर की बात करें तो यह 2% से 3% तक हो सकती है। यह आपके Credit Profile पर निर्भर करेगा कि आपको 2% ब्याज लगेगा या 3% लगेगा।चार्ज की बात करें तो इसमें सिर्फ आपको Processing Fees लगेगी, जो कि 0% से लेकर 7.5% तक हो सकती है। यह चार्ज सिर्फ एक बार लोन लेते समय देना होता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर
  • इमेल आईडी
  • इनकम प्रूफ
  • बैंक अकाउंट

लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदक महीने का कम से कम 15 हजार कमा ता होना चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होनी चाहिए।

Pocketly Loan Apply Process

  1. Pocketly App से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Pocketly App इंस्टॉल कर लेना है।
  2. ऐप को ओपन करना हैं, अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर साइनअप करना हैं।
  3. इसके बाद आपको Apply Personal Loan दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
  4. आपके सामने एक एलिजिबिलिटी फॉर्म खुल जायेगा उसमें आपको अपनी जानकारी सही से भरना हैं।
  5. फॉर्म भर के समिट करेंगे तो आपके सामने एलिजिबिलिटी दिख जाएगी की आप कीतना तक लोन लें सकतें हैं।
  6. आप जितना लोन लेना चाहते हैं उतना अमाउंट चुनिए।
  7. इसके बाद केवाईसी करिए, ईएमआई सेट करिए और अकांउट एड करके पैसा अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिजिए।

इसे भी पढ़े

FAQs – Pocketly Loan App Details

क्या Pocketly App से लोन लेने में जमीन के पेपर्स की जरूरत पड़ेगी?

नहीं, इस ऐप से लोन लेने में आपको जमीन के Papers की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह लोन आपको आपके CIBIL Score के Basis पर दिया जाएगा।

पैन कार्ड के बिना यह लोन मिल सकता है?

नहीं, बिना PAN Card के आपको ऑनलाइन कोई भी लोन नहीं मिल सकता है। Pocketly App भी आपके बिना PAN Card के लोन नहीं देता है।

क्या Pocketly App RBI द्वारा एप्रूव्ड है?

हाँ, यह RBI द्वारा प्रमाणित है और लाखों लोग इस ऐप से लोन ले चुके हैं।

इस ऐप से लोन मिलने में कितना समय लग जाता है?

इस ऐप से जैसे ही आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं, उसके 24 घंटे के अंदर आपको लोन दे दिया जाता है।

निष्कर्ष

जो लोग ऑनलाइन कम अमाउंट में लोन लेना चाहते हैं और एक बेहतरीन ऐप की तलाश में हैं, तो उन लोगों के लिए Pocketly App बहुत ही बढ़िया है। क्योंकि इस ऐप के द्वारा आपको बहुत ही सरल तरीके से लोन दे दिया जाता है, जो कि आपके Bank Account में डायरेक्ट ट्रांसफर होता है।इस लेख में मैंने आपको बताया है कि Pocketly App से लोन कैसे लेना है, इसमें कौन से Documents लगते हैं, क्या Eligibility होती है और कितना ब्याज लगता है। कुल मिला कर मैंने आपको Pocketly Loan App Details दी है। इसे पढ़कर आप बहुत आसानी से इस ऐप से लोन ले सकेंगे।यदि आपके लिए यह लेख उपयोगी रहा है, तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Pocketly App के बारे में जानकारी मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top