Punjab National Bank Car Loan 2024

Punjab National Bank Car Loan 2024: कार खरीदने के लिए मिलेगा पीएनबी बैंक से लोन। जानिए पूरी जानकारी

Punjab National Bank Car Loan 2024: दोस्तों बहुत से लोगों का सपना होता हैं की वह अपना खुद का कार (गाड़ी) खरीदे लेकिन एक साथ पैसा नहीं होने की वजह से वह कार नहीं ख़रीद पाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए पीएनबी बैंक ने Punjab National Bank Car Loan की शुरुआत की। इस लोन को लेकर कोई भी व्यक्ति अपना खुद का कार ख़रीद सकता हैं। इस लोन को लेने के लिए आपको इनके पात्रता मापदंड को जानना होगा। उसके के बाद ही आप लोन ले सकते हैं।

दोस्तों इस लेख में आपको Punjab National Bank Car Loan के लिए आवेदन कैसे करना हैं, कौन से दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी और कितना ब्याज लगेगा इत्यादि जानकारी बताऊंगा। इसलिए लेख को अंतिम तक पढ़िए।

Punjab National Bank Car Loan 2024 Overview Table

लेख का नामPunjab National Bank Car Loan 2024
ब्याज दर9.80% not Fixed
लोन अमाउंट सैलरी का 25 गुना तक
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Punjab National Bank Car Loan की मुख्य जानकारी

इस कोन को भारत का कोई भी व्यक्ति ले सकता हैं। लोन के लिए व्यक्ति के पास कमाई का कोई स्रोत होना चाहिए। इस लोन को लेकर आप Car,van,jeep,muv,suv Etc खरीद सकते हैं। यदि सेकंड हैंड गाड़ी खरीद रहे हैं तो गाड़ी तीन साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। लोन को अधिकतम 84 महिने में चूका सकतें हैं और लोन आपको महीने के सैलरी का 25 गुना तक मिलेगा। लोन की अधिक जानकारी के लिए आप इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ब्याज दर और चार्जेस

लोन का ब्याज दर इस समय 9.80% सालना हैं। यह समय के मुताबिक बदल भी सकता हैं इसलिए सही जानकारी आपको बैंक से पता चलेगा। इसके अलावा आपको GST चार्जेस और प्रॉसेसिंग फीस लगता हैं जो की 500 से 1500 तक हो सकता हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • कलेक्ट्रल पेपर्स
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक अकाउंट
  • सैलरी स्लिप
  • इनकम प्रूफ
  • टैक्स पेपर्स यदि हैं तो

लोन के लिए पात्रता

  • आप भारत के निवासी होने चाहिए।
  • आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आपकी सैलरी महीने की 50000 से कम हैं तो आपको जमीन के पेपर्स देने पर सकते है।
  • लोन लेने के लिए आपकी महीने की सैलरी 25000 से अधिक होनी चाहिए।
  • आपका क्रैडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।
  • जो सरकारी नौकरी करते हैं और परमानेंट है उनको जमीन के पेपर्स नहीं देने होगें।

Punjab National Bank Car Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

  • लोन लेने के लिए आपको सभी दस्तावेज लेकर पीएनबी के होम ब्रांच जाना होगा।
  • इसके बाद आपको मैनेजर से car loan की बात करनी होगी।
  • इसके बाद मैनेजर आपको फॉर्म देगें और आपको पूरी प्रॉसेस बता देगें।
  • आपको फॉर्म भर देना हैं और डॉकमेंट्स जमा कर देने हैं। इसके बाद आपकी एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी और आपके दस्तावेज़ की जांच की जाएगी जांच के बाद आपको लोन मिल जायेगा। जब तक आपको लोन नहीं मिलता हैं तब तक आपको बैंक से संपर्क बना के रखना हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में मैंने आपको Punjab National Bank Car Loan कैसे लेना हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी हैं। मुझे उम्मीद हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आप बैंक से संपर्क करिए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े

FAQs

लोन मिलने में कितना समय लगेगा?

लोन मिलने में आपको 1 से 2 सप्ताह या इससे अधिक भी लग सकता हैं। अधिक जानकारी बैंक से मिलेगी।

क्या लोन लेना सुरक्षित हैं?

हां, लोन लेना सुरक्षित हैं लेकिन आपको ध्यान रखना हैं की आप लोन को चूका सकें।

कीतना लोन मिल सकता हैं?

आपको महीने की सैलरी 25 गुना तक मिल सकता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top