Same Day Personal Loan 2025

Same Day Personal Loan 2025: इन ऐप से मिलेगा तुरंत लोन, जानिए पूरी जानकारी

Same Day Personal Loan 2025: दोस्तों, बहुत सारे लोगों को तुरंत लोन की जरूरत हो जाती है। ऐसी स्थिति में वे Same Day Personal Loan खोजते हैं, जिससे उन्हें 24 घंटे के अंदर लोन मिल जाए और उनका कार्य पूरा हो सके। क्या आपको भी तुरंत लोन की आवश्यकता पड़ गई है? और आप भी Same Day Personal Loan कैसे लेना है, इसके बारे में जानना चाहते हैं? तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।इस लेख में मैं आपको तीन बेस्ट लोन ऐप के बारे में बताऊंगा, जिससे आपको Same Day Personal Loan मिल जाएगा। तो चलिए, लेख को शुरू करते हैं।

Same Day Personal Loan 2025: OverView Table

लेख का नाम Same Day Personal Loan 2025
लोन इंस्टेंट
Money ViewClick Here
Kredit BeeClick Here
L&T Finance PlanetClick Here

same day personal loan 2025

दोस्तों, इस लेख में मैं जो आपको Same Day Personal Loan के बारे में बताने वाला हूं, उन सभी लोन में आपको जमीन के पेपर की जरूरत नहीं होगी। तुरंत लोन मिल जाएगा या 24 घंटे के अंदर लोन मिल जाएगा।लोन लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, घर बैठे लोन मिल जाएगा। और सभी Loan Apps RBI Registered होंगे, जिससे आपको Scam होने का खतरा नहीं रहेगा।

#1 Money View Loan App

जब आपको Same Day Personal Loan की जरूरत हो, तो आपके लिए Money View Loan App एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इस ऐप के द्वारा लोन मिलने के अधिक चांस होते हैं। Money View App की रेटिंग 4.8 है और 5 करोड़ से अधिक लोगों द्वारा इस ऐप को डाउनलोड किया गया है।

इस ऐप के द्वारा 10 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है, लेकिन यह आपके Credit Profile पर निर्भर करेगा कि आपको कितना लोन अप्रूव होता है। यह ऐप लोन चुकाने के लिए आपको तीन महीने से लेकर 60 महीने तक का समय देता है, जिसमें आप अपने मुताबिक आसान किस्त चुनकर लोन को चुका सकते हैं।

Money View App के लोन का ब्याज दर 10.99% सालाना से शुरू हो जाता है। लोन के चार्ज की बात करें तो इसमें आपको 2% का Processing Fee लगता है और इसके साथ ही आपको GST Charges भी देना होता है।

#2 Kredit Bee Loan App

Instant Loan लेने के लिए KreditBee भी एक बेहतरीन ऐप है। इस ऐप के द्वारा दो तरह के Personal Loan दिए जाते हैं।

पहले Personal Loan में आपको ₹80,000 तक लोन दिया जाता है, और दूसरे में आपको ₹5,00,000 तक लोन दिया जाता है। जिन लोगों का Credit Score कम होता है, उन्हें ₹80,000 वाले Personal Loan में अप्लाई करना चाहिए, जिसका नाम है Flexi Personal Loan

KreditBee App की रेटिंग की बात करें तो इस ऐप की रेटिंग 4.5 है और 5 करोड़ से अधिक Downloads हैं। इस ऐप से लोन लेकर आप 36 महीने तक के आसान किस्तों में लोन चुका सकते हैं।लोन का ब्याज दर 11% से शुरू होता है और अधिकतम 29.95% तक जाता है। Charges की बात करें तो इसमें आपको Processing Fee और GST Charges देना होता है।

#3 L&T Finance Planet Loan App

Online Instant Loan लेने के लिए L&T Finance Planet एक Trusted Loan App है। इस ऐप की रेटिंग 4.5 है और 50 लाख से अधिक Downloads हैं।

इस ऐप के द्वारा आपको अधिकतम 7 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है, जिसे आप 12 महीने से लेकर 48 महीने तक के आसान किस्तों में चुका सकते हैं।

लोन के ब्याज की बात करें तो यह 13% से शुरू होता है और अधिकतम 20% तक जाता है। Personal Loan के Charges की बात करें तो इसमें आपको 0% से लेकर 3% तक का Processing Fee लगता है और इसके साथ GST Charges भी देना होता है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ
  • ईमेल आईडी
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर

लोन के लिए पात्रता

  1. इस लोन को सिर्फ भारत के निवासी ले सकते हैं।
  2. लोन लेने के लिए सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
  3. आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
  4. आवेदन कोई नौकरी या व्यवसाय कर रहा होना चाहिए।
  5. आवेदक का सिविल स्कोर 720 से अधिक होना चाहिए।
  6. महीने की सैलरी कम से कम 15000 होनी चाहिए।

same day personal loans Apply Process

  1. Loan लेने के लिए आपको Google Play Store से किसी एक App को Install करना है।
  2. जब App Install हो जाए, तो उसके बाद आपको App Open करना है।
  3. App Open करते ही आपके सामने Sign Up का पेज आ जाएगा, जिसमें आपको अपना Mobile Number और OTP डालकर Account Create करना है।
  4. Account Create होने के बाद आपके सामने इस App का Home Interface Open हो जाएगा।
  5. App के Home Page पर आपको दो से तीन तरह के Loan दिख जाएंगे। आपको Personal Loan वाले Option पर Click करना है।
  6. इसके बाद आपके सामने एक Eligibility Form खुल जाएगा। इसमें अपनी सभी जानकारी भरकर Submit कर दीजिए।
  7. फॉर्म Submit करने के बाद आपको दिख जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है। आप उतना लोन ले सकते हैं या उससे कम लोन भी ले सकते हैं।
  8. अब आप जितना लोन लेना चाहते हैं, उसे चुन लीजिए। साथ ही, कितने महीने के लिए लोन लेना चाहते हैं, वह भी चुनिए। आपके द्वारा चुने गए महीनों के हिसाब से ब्याज दर और EMI दिख जाएगी।
  9. इसके बाद KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें आपको आधार कार्ड की जानकारी और सेल्फी अपलोड करनी होगी।
  10. अब आपको उस बैंक का चयन करना होगा, जिससे आपकी EMI ऑटोमेटिक कटेगी। बैंक की डिटेल्स भरकर Submit कर दीजिए। इसके बाद, आपकी EMI हर महीने इसी बैंक से कटती रहेगी।
  11. जैसे यह प्रक्रिया कंप्लीट होगा उसके बाद कुछ घंटे में पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े

FAQs

क्या इन Apps से Personal Loan लेना सुरक्षित होगा?

हां इन अप से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित होगा क्योंकि यह सभी ऐप आरबीआई रजिस्टर्ड हैं।

क्या इन Apps से Personal Loan लेना सुरक्षित होगा?

हां, मैंने आपको जितने भी Loan Apps के बारे में बताए हैं, वे सभी आपको 24 घंटा के अंदर लोन दे देंगे।

क्या इन Apps से लोन लेने के लिए CIBIL Score की जरूरत है?

हां, इन Apps से लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिए। और यदि आपका CIBIL Score अच्छा नहीं है, यानी कि 750 से अधिक नहीं है, तो बहुत कम चांस है कि आपको लोन मिलेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख में मैंने जो आपको Same Day Personal Loan लेने के लिए Personal Loan Apps के बारे में बताया है, वे सभी RBI Approved हैं। आप इन Apps से बिना किसी संकोच के लोन ले सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। इस लेख को पढ़कर आप बहुत आसानी से लोन ले सकेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करें, ताकि वे भी Same Day Loan कैसे लेना है, इसके बारे में जान सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top