SBI Real Time Xpress Credit Loan Scheme

SBI Real Time Xpress Credit Loan Scheme: इस योजना के द्वारा नौकरी करने वालों को मिलेगा 1 लाख से 35 लाख तक लोन। जानिए पूरी जानकारी

SBI Real Time Xpress Credit Loan Scheme: क्या आप बिना बैंक के चक्कर लगाए लोन लेना चाहते हैं तो अब आप बहुत आसानी से लोन ले सकते हैं SBI Real Time Xpress Credit Loan Scheme के द्वारा। इस योजना के द्वारा स्टेट बैंक नौकरी करने वालों को 1 लाख से 35 लाख रुपए तक लोन देती हैं। यदि आप एसबीआई के इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढिए।

इस लेख में आपको SBI Real Time Xpress Credit Loan Scheme से सम्बन्धित सभी जानकारी बताने वाला हूं जैसे की लोन के लिए एप्लाई कैसे करना हैं, कौन से दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी और कितना ब्याज लगेगा। यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

SBI Real Time Xpress Credit Loan Scheme Details

योजना का नामSBI Real Time Xpress Credit Loan Scheme
लोन 1 लाख से 35 लाख तक
ब्याज11.45% से सुरू
लोन प्रोसेस ऑनलाइन
ऐप YONO SBI
ऐप लिंक Click Here

यह योजना स्टेट बैंक के द्वारा नौकरी करने वालों को लोन देने के लिए बनाई गई हैं। इस योजना के तहत 35 लाख रुपए तक पर्सनल लोन दिया जाता हैं, जिसका उपयोग आप किसी भी निजी कार्य के लिए कर सकते हैं जैसे कि पार्टी, शादी, पढ़ाई इत्यादि। लोन को आप घर बैठे YONO SBI App के द्वारा एप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही घंटों में लोन ले सकते हैं। लोन को आप 3 महिने से 72 महीनों तक के लिए ले सकते हैं।

ब्याज दर और चार्जेस

RTXC Loan Scheme का ब्याज दर 11.45% से सुरू होता हैं, यह ब्याज दर आपके लोन अमाउंट और ईएमआई ड्यूरेशन के हिसाब तय किया जाता हैं, इसलिए अधिक भी हो सकता हैं। इसके अलावा आपसे 1.5% तक प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्जेस लिया जाता हैं। यह चार्जेस आपको एक बार लोन लेते समय ही लगता हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • लेटेस्ट सैलरी स्लिप
  • इमेल आईडी

लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 साल कम से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए सभी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।
  • आवेदक 3 साल से नौकरी कर रहा होना चाहिए।
  • आवेदक के पास SBI में अकांउट होना चाहिए।
  • आवेदक की महीने की सैलरी कम से कम 25 हजार होनी चाहिए।

SBI Real Time Xpress Credit Loan Scheme के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से YONO SBI ऐप इंस्टाल करना हैं।
  • इंस्टाल के बाद ओपन करना हैं और बैंक से रजिस्टर्ड नंबर से आपको रजिस्ट्रेशन करना हैं।
  • इसके बाद आपको Apply For a loan पर क्लिक करना हैं, पर्सनल लोन पर क्लिक करना हैं और Real Time Xpress Credit Loan पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपको लोन से संबंधित जानकारी मिलेगी उसे पढ़ना हैं और नेक्स्ट पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एप्लाई करने का पूरा प्रॉसेस आ जायेगा आपको पूरा कंप्लीट करना हैं। जैसे ही आप प्रॉसेस कंप्लीट करेगें आपको लोन मिल जायेगा।
  • यदि आपको कोई भी समस्या हो लोन एप्लाई करने में तो आप एसबीआई कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव से बात कर सकते हैं।

निष्कर्ष

जो लोग नौकरी करते हैं और लोन लेना चाहते हैं घर बैठे उनके लिए Real Time Xpress Credit Loan Scheme बहुत ही बेहतरीन विकल्प हैं। क्योंकी इस लोन को लेने के लिए बैंक नहीं जाना पड़ता हैं और कुछ ही घंटों में एसबीआई के द्वारा लोन मिल जाता हैं। यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख में पूरी प्रक्रिया बता दि हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से लोन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े

FAQs

इस लोन को बिजनेस करने वाले ले सकते हैं?

नहीं, यह लोन योजना सिर्फ़ नौकरी करने वालों के लिए ही हैं।

लोन मिलने में कितने दिन लगते हैं?

आप इस योजना के तहत इंस्टेंट घर बैठे लोन ले सकते हैं।

लोन के लिए कौन एप्लाई कर सकता हैं?

इस योजना के तहत लोन आप YONO SBI के द्वारा ले सकते हैं, आवेदक का अकाउंट सीबीआई में होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top