Top 10 Best Low Interest Personal Loan Banks

Top 10 Best Low Interest Personal Loan Banks

Top 10 Best Low Interest Personal Loan Banks: कम ब्याज पर लोन लेने के लिए लोग बहुत से बैंकों के लोन को एक दूसरे से कंपेरिजन करते हैं और उसके बाद ही एक बढ़िया लोन को खोज पाते हैं। इस लेख में आपको बैंक के द्वारा दिए जाने वाले Best Low Interest Personal Loan के बाड़े में बताउंगा। इस पर्सनल लोन का ब्याज बहुत कम होगा और इस लोन को भी आम आदमी ले सकेगा। यदि आप भी low interest rate loan के बाड़े में जानना चाहते हैं और लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक पढ़िए।

Top 10 Best Low Interest Personal Loan Banks Overview Table

लेख का नामTop 10 Best Low Interest Personal Loan
लोन 1 से 5 लाख
State Bank of IndiaClick Here
HDFC Bank Click Here
Kotak Mahindra Bank Click Here
Induslnd BankClick Here
Punjab National BankClick Here
Bank Of IndiaClick Here
Union Bank Of India Click Here
Bank of BarodaClick Here
ICICI BankClick Here
Axis Bank Click Here

Top 10 Best Low Interest Personal Loan

इस लेख के माध्यम से आपको बताउंगा 10 बेस्ट पर्सनल लोन जिसे बैंक के द्वारा बहुत कम ब्याज दर पर दिया जाता हैं। इन लोन को लेने में आपको बहुत कम दस्तावेज लगेगें और आप आराम से 1 से 5 लाख तक लोन ले सकोगे। लोन लेने में जमीन के पेपर्स नहीं लगेगा और नहीं कोई सिक्योरिटी लगेगा। कूल मिलाकर कहा जाए तो यह लोन आपको बहुत कम शर्तों पर मिलेगा।

#1 State Bank of India

SBI बैंक भारत के पुराने बैंको में से एक है और यह सरकारी बैंक हैं। इस बैंक के द्वारा बहुत से पर्सनल लोन योजना चलाई जाती हैं जिनमें से कुछ योजना में तो आपको ऑनलाइन लोन ही मिल जाता हैं। इन लोन का ब्याज दर लगभग 10% से 15% तक रहता हैं और कुछ टैक्स भी लगता हैं। आप एसबीआई पर्सनल लोन की अधिक जनकारी इनके अधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।

#2 HDFC Bank

HDFC Bank इंडिया का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हैं। इस बैंक से आप पर्सनल लोन घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं।Hdfc Bank के द्वारा जो ऑनलाइन पर्सनल लोन दिया जाता हैं जिसका नाम Xpress Personal loan हैं। लोन आपको 40 लाख तक दिया जाता हैं जिसे आप 60 महीनों तक के आसान किश्तों में चूका सकते हैं। लोन की अधिक जानकारी के लिए इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

#3 Kotak Mahindra Bank

Kotak Bank के द्वारा ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन दिया जाता हैं। इस बैंक से आप 35 लाख रुपए तक पर्सनल लोन लें सकते हैं। लोन का ब्याज दर 10.99% से शुरु होता हैं और लगभग 16% तक सालाना रहता हैं। लोन चुकाने की अवधि बैंक के द्वारा 12 महिने से लेकर 72 महीनों तक का समय दिया जाता हैं।

#4 Induslnd Bank

Induslnd Bank के द्वारा ऑनलाइन पर्सनल लोन दिया जाता हैं। आप इस बैंक से 30 हजार से 50 लाख तक लोन ले सकते हैं। लोन को आप 12 महीनों से लेकर 72 महीनों तक में चूका सकते हैं। इस लोन का ब्याज दर 10.49% से शुरु होता हैं। यदि आप लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना अधिक जानकारी और आवेदन कर के लोन प्राप्त कर सकते हैं।

#5 Punjab National Bank

Punjab National Bank भी एक सरकारी बैंक हैं। इस बैंक के द्वारा बहुत सी पर्सनल लोन योजना चलाई जाती हैं। जिसमें Personal Loan Scheme For Public सभी के लिए हैं और भी बहुत सी योजना हैं जिसकी जानकारी आपको इनके अधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी। लोन का ब्याज दर लगभाग 12% सालाना रहता हैं। अलग – अलग पर्सनल लोन योजना में ब्याज दर कम ज्यादा हो सकता हैं।

#6 Bank Of India

बैंक ऑफ इंडिया का नाम आपने सुना ही होगा। इस बैंक के द्वारा पर्सनल दिया जाता हैं जिसे आप मात्र 15 मिनिट में इनके अधिकारिक वेबसाइट से एप्लाई कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा भी बहुत सी पर्सनल लोन योजना योजना चलाई जाती हैं इन योजना को लोगों के कैटिगरी के हिसाब से बनाया गया हैं। बैंक के द्वारा आप 25 लाख तक लोन ले सकते हैं और लोन को 84 महीनों तक के आसान किश्तों में चूका सकते हैं। लोन का ब्याज दर 10.85% सालाना से सुरू होता हैं।

#7 Union Bank Of India

यूनियन बैंक के द्वारा भी बहुत सारी पर्सनल लोन योजना चलाई जाती हैं जिनमें से आप अपने कैटेगरी के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं और यूनियन बैंक के अधिकारिक वेबसाइट से एप्लाई कर सकते हैं। यूनियन बैंक के द्वारा 15 लाख तक लोन दिया जाता हैं जिसे आप 60 महीनों तक के किश्तों में चूका सकते हैं। लोन का ब्याज दर 11% से 16% तक सालाना तक हो सकता हैं।

#8 Bank of Baroda

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा 5 से अधिक तरीकों का पर्सनल लोन योजना चलाई जाती हैं जिनमें से एक Digital Personal Loan हैं यह लोन योजना अधिक प्रसिद्ध हैं क्योंकि इस योजना के तहत आपको घर बैठे ही कुछ ही घंटो में लोन मिल जाता हैं। अन्य योजना में भी आपको लोन मिलता हैं आप अपनें जरूरत और पात्रता के मुताबिक योजना की जानकारी इनके अधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं। लोन का ब्याज दर 13% से 18.35% तक हो सकता हैं और आप 5 लाख तक लोन ले सकते हैं। लोन चुकाने की अवधि 12 महीनों से लेकर 72 महीनों तक की दी जाती हैं।

#9 ICICI Bank

ICICI Bank के द्वारा ऑनलाइन पर्सनल लोन दिया जाता हैं। आप इस बैंक से 50 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते हैं और 72 महीनों तक के किश्तों में repayment कर सकते हैं। इस लोन का ब्याज दर 10.85% से शुरु होता हैं और 16.25% तक अधिकतम रहता हैं। ICIC बैंक इस ऑनलाइन पर्सनल लोन के आलावा और भी पर्सनल लोन योजना चलाती हैं जिनसे आप लोन ले सकते हैं। ऑनलाइन लोन लेने की जानकारी अप्लाई लिंक आपको ICIC bank के अधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा।

#10 Axis Bank

Axis Bank बैंक के द्वारा 40 लाख तक पर्सनल लोन दिया जाता हैं। आप लोन को ऑनलाइन ही अपने मोबाइल से ले सकते हैं और आसान किश्तों में चूका हैं। एक्सिस बैंक के द्वारा,84 महीनों तक ईएमआई पीरियड दिया जाता हैं। लोन का ब्याज दर 11.25% सालाना से सुरू होता हैं। लोन लेने के लिए आपको इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता हैं और जानकारी को पढ़कर एप्लाई करना होता हैं।

Important Point

  • आपको लोन लेने में लोई भी जमीन के पेपर्स नहीं लगेंगे।
  • लोन लेते समय GST Charges और प्रॉसेसिंग फीस भी लगेगा।
  • लोन आपके Elgibility के अनुसार तय किया जायगा की आपको कितना लोन मिलेगा।
  • लोन लेते समय सभी जानकारी को ध्यान से पढ़िए।

लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • कोई भी इनकम प्रूफ
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • बैंक स्टेटमेंट

निष्कर्ष

जो लोग लोन लेने के लिए एक बढ़िया बैंक खोज रहें उनके लिए मैंने इस लेख को लिखा इस लेख में मैंने Top 10 Best Low Interest Personal Loan Banks के बाड़े जानकारी दि ताकी आपको लोन लेने में अधिक समस्या नहीं हो और आपको कम ब्याज पर आसानी से लोन मिल जाए। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करिए ताकी आपके दोस्त भी इन Top 10 Best Low Interest Personal Loan Banks के बाड़े में जान सकें।

इसे भी पढ़े

FAQs

इन बैंक से लोन मिलने में कितना समय लगेगा?

यदि आप इन बैंक के द्वारा ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर रहें हैं तो आपको कुछ ही घंटो में लोन मिल जायेगा और यदि ब्रांच से अप्लाई कर रहे हैं तो 1 से 2 सप्ताह भी लग सकता हैं।

क्या सभी लोन ऑनलाइन मिल जायेगा?

नहीं, लेख में बताए बहुत सी योजना में से कुछ में आपको ऑनलाइन लोन और कुछ में आपको बैंक जाना होगा।

क्या इन लोन का ब्याज दर कम हैं?

हां, लेख में मैंने कोसीस की आपको वहीं बैंक के बाड़े बताऊं जो कम ब्याज पर पर्सनल लोन देती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top