Top 3 Home Loan Banks In India

Top 3 Home Loan Banks In India 2024

Top 3 Home Loan Banks In India: अधिकतर लोग जो होते हैं वह घर बनाने के लिए लोन लेते हैं, यदि आप भी लोन लेकर अपना घर बनाने की सोच रहें हैं या घर बना रहे हैं और पैसों की कमी होगी तो ऐसी इस्थिथी में आपको लोन लेना पड़ता हैं और लोन लेने से पहले आपको ब्याज का ज्ञान होना चाहिए, क्योंकी जो अधिक ब्याज पर home loan ले लेते हैं तो उनके लिए वह लोन आफत बन जाता हैं, उनके बजट को बिगाड़ देता हैं इसलिए मैं इस लेख में आपको Top 3 Home Loan Banks In India बताने वाला हूं तो यदि आप कम ब्याज पर लोन देनी वाली बैंक के बाड़े में जानना चाहते हैं तो लेख को अंतिम तक पढ़िए।

इस लेख में आपको Top 3 Home Loan Banks In India के बाड़े में तो बताउंगा ही, उसके बाद आपको क्या आवश्यक दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी और कितना ब्याज लगेगा इत्यादि जानकारी भी बताउंगा।

Top 3 Home Loan Banks In India 2024 Overview Table

लेख का नामTop 3 Home Loan Banks In India
लोन जरुरत के मुताबिक
Union Bank of IndiaClick Here
Punjab National Bank Click Here
State Bank Of IndiaClick Here

Top 3 Home Loan Banks In India

लेख में आपको जो मैं 3 बैंक के बाड़े में बताने वाला हूं, वह सभी बैंक आरबीआई द्वारा संचालित है और मान्यता प्राप्त हैं। इन बैंक से लोन लेना 100% सुरक्षित हैं। कई बैंक लोन देने से पहले बहुत सारी शर्त रख देती हैं और इसी वजह से बहुत सारे लोग लोन नहीं ले पाते हैं, लेकिन मैं आपको जो बैंक बताउंगा वह सभी बैंक आसान शर्त पर आपको लोन प्रोवाइड कराती हैं। लोन का ब्याज तो कम रहेगा ही।।

#1 Union Bank of India Home Loan

यूनियन बैंक के द्वारा हमें आसान शर्त पर होम लोन मिलता हैं, इस बैंक के द्वारा आपको प्रॉपर्टी का 90% तक लोन दिया जाता हैं। लोन का ब्याज दर 8.35% से 10.90% तक के रेंज में रहता हैं। यह ब्याज आपके लोन अमाउंट के हिसाब इसी रेंज के अंदर कम या ज्यादा होते रहता हैं। Union Bank से आप अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक लोन ले सकते हैं जिसे आपको आसान किश्तों में चूकना होता हैं। यह बैंक होम लोन की बहुत साड़ी योजना चलाती हैं जिसे आप इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

#2 PNB Home Loan

Punjab National Bank भी कम ब्याज पर home loan देती हैं। इस बैंक के द्वारा होम लोन के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं जिसके द्वारा लोगों को लोन दिया जाता हैं। इस बैंक से आप अपने घर के मुताबिक 1 करोड़ या अधिक लोन भी ले सकते हैं जिसे आपको 30 साल तक के आसान किश्तों में चूकना होता हैं। लोन का ब्याज दर 8.40% से 10.25% तक के रेंज में रहता हैं। ब्याज के आलावा आपको जीएसटी चार्जेस और प्रॉसेसिंग फीस भी लगता हैं।

#3 State Bank Of India Home Loan

SBI Bank के द्वारा भी कम ब्याज दर पर होम लोन दिया जाता हैं। Sbi Bank भी आपके प्रॉपर्टी का 90% तक लोन देती हैं और आप इनकम बेसिस पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको वह भी मिल जाता हैं। एसबीआई के द्वारा भी बहुत सारे होम लोन की स्कीम चलाए जाते हैं लोगों के ऑक्यूपेशन के मुताबिक। यदि आप एलिजिबल होते हैं तो लाखों रुपए या करोड़ रुपए का भी लोन ले सकते हैं। एसबीआई के द्वारा लोन चुकाने के लिए 30 साल तक का समय दिया जाता हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल , कोई एक
  • आय प्रमाण:
    • नौकरी वालों के लिए: सैलरी स्लिप, फॉर्म 16, बैंक स्टेटमेंट
    • स्वरोजगार: ITR, बैलेंस शीट
  • संपत्ति दस्तावेज: सेल डीड, स्वीकृत निर्माण योजना
  • अन्य: पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर प्रमाण

होम लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास प्रॉपर्टी का पेपर होना चाहिए।
  • आवेदक की कमाई 20 हजार से अधिक होनी चाहिए, यह बैंक के एलिजिबिलिटी पर निर्भर करेगा।

Top 3 Home Loan Banks In India में आवेदन कैसे करना हैं?

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और Home Loan के सेक्शन में जाकर लोन की जानकारी को पढ़ना होगा।
  • आपको जो भी home loan Yojana पसंद आए या योजना आपके अनुकूल हो उसे ध्यान से फिर से पढ़ लिजिए।
  • इसके बाद आपको जिस भी बैंक से लोन लेना हैं उस बैंक के होम ब्रांच में जाइए।
  • ब्रांच में आपको मैनेजर से लोन के बाड़े बताना हैं और उनसे योजना का फॉर्म लेना हैं।
  • अब आपको फॉर्म को भर लेना हैं और अपने सभी दस्तावेज को फॉर्म के साथ अटैच कर देना हैं और मैनेजर के पास जमा कर देने हैं। यदि कोई दस्तावेज छूट गया हो तो मैनेजर से पूछ लेना हैं।
  • जमा होने के बाद आपके दिए डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन होगा और सब कुछ सही होने के बाद आपको लोन दे दिया जाएगा।

निष्कर्ष

इस लेख में मैंने आपको Top 3 Home Loan Banks In India के बाड़े में बताया जो आपको कम ब्याज पर और आसान शर्त पर लोन देती हैं और यह बैंक आरबीआई के द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। यदि आप होम लोन लेने की सोच रहें हैं तो आप इन बैंक से लोन ले लेना चाहिए। इन बैंक के आलावा और भी बैंक हैं जो कम ब्याज पर लोन देती हैं लेकिन लेख में बताए बैंक भी बेस्ट हैं। मुझे उम्मीद हैं आप ने इस लेख को अंतिम तक पढ़ा होगा और लोन की सभी जानकारी को समझा होगा। यदि आपको लेख उपयोगी लगा तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करिए ताकी वह भी Top 3 Home Loan Banks In India के बाड़े में जान सकें।

इसे भी पढ़े

FAQs

Top 3 Home Loan Banks In India सुरक्षित हैं?

हां, यह बैंक सुरक्षित हैं, और इनमें से दो बैंक तो सरकारी भी हैं।

इन बैंक से होम लोन लेने में कीतना समय लगेगा?

यह समय आपके आवदेन प्रक्रिया पर निर्भर करेगा, जब आपका डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होता हैं, उसके बाद ही आपको लोन मिलता हैं। आप जितना जल्दी वेरिफिकेशन मैनेजर से करवा लेते हैं उतना जल्दी आपको लोन मिल जायेगा। वैसे 1 से 2 सप्ताह लग सकता हैं।

क्या लोन लेने में कोई चार्ज भी लगेगा?

हां, लोन लेने में आपको, प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी चार्जेस और डॉक्यूमेंट चार्जेस इत्यादि लगेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top