Union Bank Personal Loan For Non Salaried: नौकरी करने वाले को तो कोई भी बैंक लोन दे देता हैं इन लोगों के लिए बहुत सी लोन योजना है लेकिन जो लोग नौकरी नहीं करते हैं लोन लेना चाहते हैं उनके लिए Union Bank Personal Loan For Non Salaried Scheme हैं। इस बैंक योजना के द्वारा जो व्यक्ति नौकरी नहीं करता हैं उसे भी लोन मिलता हैं। यदि आप यूनियन बैंक के इस लोन योजना के बाड़े में जानना चाहते तो इस लेख को पढ़िए।
इस लेख में आपको Union Bank Personal Loan For Non Salaried Scheme की एक – एक करके सभी जानकारी देगें जैसे कि आवेदन कैसे करना हैं, कौन से दस्तावेज़ लगेगें, क्या पात्रता होगी और कितना ब्याज लगेगा। यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक और ध्यान से पढ़िए।
Table of Contents
लेख का नाम | Union Bank Personal Loan For Non Salaried |
बैंक | यूनियन बैंक |
लोन | 5 लाख रुपए तक |
ब्याज | लगभग 15.45% |
आवेदन | ऑफलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Union Bank Personal Loan For Non Salaried Full Details
जो लोग नौकरी नहीं करते हैं और लोन लेना चाहते हैं उन लोगों को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया 5 लाख रुपए तक लोन देती हैं और आप दूसरी बार लोन लेते हैं तो 15 लाख तक लोन देती हैं। आप इस लोन को अधिकतम 60 महीनों तक में रिपेमेंट कर सकते हैं। इस लोन का उपयोग आप अपने किसी भी निजी कार्य के लिए कर सकते हैं चाहे शादी हो, पार्टी हो, पढ़ाई हो या कोई और कार्य।
ब्याज दर और चार्जेस
लोन का ब्याज दर ROI के अनुसार कम या अधिक होते रहता हैं इस समय इस लोन का ब्याज 15.45% सालाना हैं। ब्याज के अलावा लोन लेते समय आपको डॉक्युमेंट्स चार्जेस,प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्जेस लग सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- बैंक स्टेटमेंट
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास कमाइ का स्रोत होना चाहिए ताकि आवेदक लोन रिपेमेंट करें।
- आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
- सबसे जरुरी आवेदक के अकाउंट में कम से कम 3 महीने से 25000 हजार रुपए मेंटेन होना चाहिए।
- आवेदक कम से कम 24 महिने से यूनियन बैंक का ग्राहक होना चाहिए।
Union Bank Personal Loan For Non Salaried के लिए आवेदन कैसे करें
- आप लोन की जानकारी अधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए आपको Union Bank के ब्रांच में जाना हैं।
- आपको बैंक मैनेजर से मिलना हैं और लोन योजना के बाड़े बताना हैं।
- इसके बाद मैनेजर आपको योजना का फॉर्म देगें।
- फॉर्म को आपको सावधानी पूर्वक भरना हैं और दस्तावेज को अटैच्ड करके जमा कर देना हैं।
- फॉर्म जमा होने के बाद फॉर्म की जांच की जाएगी और सभी जानकारी सही हुआ तो आपको लोन दे दिया जाएगा।
निष्कर्ष
आपको बहुत सारे लेख मिल जायेंगे जिनमें नौकरी करने वालों को लोन कैसे लेना हैं वह बताया जाता हैं। मैंने इस लेख में आपको उन लोगों को लोन कैसे लेना हैं जो नौकरी करते हैं बताया हैं। यदि आप ने लेख को पढ़ा होगा तो आपको Union Bank Personal Loan For Non Salaried के बाड़े में पूरी जानकारी मिली होगी। मुझे उम्मीद हैं आपको लेख पसंद आया होगा।
इसे भी पढ़े
- ऑनलाइन लोन कैसे मिलेगा आधार कार्ड पर। Instant Loan On Aadhar Card
- Induslnd Bank Digital business Loan: ऑनलाइन मिलेगा बिजनेस के लिए 20 लाख तक लोन। जानिए पूरी प्रक्रिया
- Poonawalla Fincorp Instant Personal Loan App 2024: यह ऐप दे रहा इंस्टेंट 5 लाख तक लोन। जानिए पूरी जानकारी
FAQs
क्या इस लोन को लेने के लिए यूनियन बैंक में खाता होना चाहिए?
हां, इस लोन को लेने के लिए कम से कम 24 महीने पुराना एकाउंट यूनियन बैंक में होना चाहिए।
लोन मिलने में कितना समय लगता हैं?
लोन मिलने में आपको 5 से 6 दिनों का समय लग सकता हैं। जीतना जल्दी आपका वेरिफिकेशन होगा उतना ही जल्दी आपको लोन मिलेगा।
क्या 5 लाख रुपए सभी को मिल जायेगा?
बिलकुल नहीं आपकी एलिजिबिलिटी जीतने लोन की होगी उतना ही लोन आपको मिलेगा। यह आपको बैंक में बता दिया जाएगा।