पैन कार्ड आधार कार्ड पर लोन कैसे लें

पैन कार्ड,आधार कार्ड पर लोन कैसे लें: जानिए पूरी जानकारी

पैन कार्ड,आधार कार्ड पर लोन कैसे लें: क्या आपको पैसों की जरूरत है और आप लोन लेना चाहते हैं लेकिन इस वजह से लोन नहीं ले रहे हैं क्योंकि आपको लगता है कि बैंक जाकर अगर हम लोन लेते हैं तो जमीन के पेपर और बहुत सारे डॉक्यूमेंट लग जाएंगे तो आपको इस लेख को पढ़ना चाहिए इस लेख में आपको मैं ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आपको घर बैठे ही लोन मिल जाएगा और आपको कोई भी जमीन के पेपर्स नहीं लगेंगे सिर्फ आप पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से लोन ले सकेंगे तो यदि आप जाना चाहते हैं कि पैन कार्ड,आधार कार्ड पर लोन कैसे लें घर बैठे अपने मोबाइल फोन से तो इस लेख को पढ़ते रहिए।

इस लेख में मैं जो तरीका बताने वाला हूं इसमें आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है आपको मैं तीन ऐसे एप्लीकेशन बताऊंगा जो आपको घर बैठे लोन दे देगी इस ऐप से लोन लेने में आपको कुछ ही मिनटों का समय लगेगा और डायरेक्ट पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

पैन कार्ड,आधार कार्ड पर लोन कैसे लें: Overview Table

लेख का नामपैन कार्ड,आधार कार्ड पर लोन कैसे लें
ब्याज दर 10.99 से शुरु
लोन 10 हजार से 10 लाख तक
Bajaj Finserv Loan AppClick Here
MPokket Loan AppClick Here
Bajaj Finserv Loan AppClick Here

3 Best Aadhar Card, Pan Card Loan App

इस लेख में मैं जो 3 आधार कार्ड पैन कार्ड लोन एप बताने वाला हूं उन सभी में आपको कोई भी जमीन के पेपर्स नहीं लगेंगे, आपको यह सभी ऐप प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे और इन सभी app की रेटिंग 4+ की होगी। इन अप से आपको लोन बहुत कम ब्याज दर पर और कुछ ही घंटो में मिल जाएगा। इस लेख में आपको इन सभी तीनों App की आवेदन प्रक्रिया कौन से दस्तावेज लगेंगे क्या पात्रता होगी इत्यादि जानकारी भी मिलेगी इसलिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आप आसानी से लोन ले सके घर बैठे।

#1 Moneyview Loan App

Moneyview एक बहुत ही बढ़िया ऐप है जो आपको 10 लाख रुपए तक पर्सनल लोन देती है इस ऐप की रेटिंग 4.8 की है और 5 करोड़ से अधिक लोगों ने इस app को डाउनलोड किया है इस ऐप से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैं। इस ऐप के द्वारा लोन रिपेमेंट करने के लिए 60 महीनों तक का समय दिया जाता है। Moneyview एप सिर्फ उन्ही लोगों को लोन देती है जो नौकरी या बिजनेस करते हैं। मनी व्यू एप के पर्सनल लोन का ब्याज दर 10.99% सालाना से शुरू होता है, ब्याज दर आपके क्रेडिट प्रोफाइल को देखकर तय किया जाता है इसलिए एग्जैक्ट ब्याज दर आपको लोन अप्लाई करते समय ही पता चलेगा।

#2 MPokket Loan App

mpokket एक बेहतरीन लोन देने वाली ऐप है, इस ऐप की खासियत यह है कि यह स्टूडेंट को भी लोन देती है इस ऐप से आप 45000 रुपए तक लोन ले सकते हैं। इस ऐप की प्ले स्टोर पर 4.4+ की रेटिंग है और 1 करोड़ से अधिक downloads हैं। MPokket app नौकरी करने वाले और बिजनेसमैन को तो लोन देता ही है उसके आलावा इस ऐप से स्टूडेंट भी लोन ले सकते हैं जो 18 साल से अधिक उम्र के हैं। इस ऐप से लोन लेकर आप लोन को 24 महिनों तक के किस्तों में चुका सकते हैं। लोन का ब्याज दर 2% से 4% तक महीना हो सकता हैं। ब्याज दर इसी रेंज में आपके क्रेडिट प्रोफाइल के अनुसार तय किया जाएगा।

#3 Bajaj Finserv Loan App

ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए बजाज फिनसर्व एक बहुत ही बढ़िया ऐप हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.8 + की है जो की बहुत ही बढ़िया माना जाता है और इस ऐप के 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप से आप ऑनलाइन 40 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते हैं जिसे आपको 12 महीने से लेकर 96 महीनों तक के किस्तों में चुकाना होता हैं। इस लोन का ब्याज दर आपके क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता है जो की 11% से 34% तक सालाना हो सकता है।सभी लोन एप की तरह इस लोन एप में भी आपको प्रोसेसिंग फीस लगता है और जीएसटी चार्जेस लगते हैं। यह ऐप आपसे 3.93% तक का प्रोसेसिंग फीस लेती है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर
  • इमेल आईडी
  • इनकम प्रूफ
  • बैंक अकाउंट

लोन के लिए पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदक महीने का कम से कम 15 हजार कमा ता होना चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के मोबाइल में आधार लिंक्ड होना चाहिए।

पैन कार्ड,आधार कार्ड पर लोन कैसे लें – How To Apply

  1. आप जिस भी ऐप से लोन लेना चाहते हैं, उस ऐप को आपको गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करना हैं।
  2. ऐप को ओपन करना हैं, अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर साइनअप करना हैं।
  3. इसके बाद आपको Apply Personal Loan दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
  4. आपके सामने एक एलिजिबिलिटी फॉर्म खुल जायेगा उसमें आपको अपनी जानकारी सही से भरना हैं।
  5. फॉर्म भर के समिट करेंगे तो आपके सामने एलिजिबिलिटी दिख जाएगी की आप कीतना तक लोन लें सकतें हैं।
  6. आप जितना लोन लेना चाहते हैं उतना अमाउंट चुनिए।
  7. इसके बाद केवाईसी करिए, ईएमआई सेट करिए और अपना अकांउट एड करके पैसा अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर लिजिए।

निष्कर्ष

आपको मैंने इस लेख में बताया कि आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से घर बैठे लोन कैसे लेना हैं। इस लेख में मैंने आपको तीन ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताया जो आपके घर बैठे सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लाखों रुपए तक का लोन प्रोवाइड करते हैं, आपको मैंने इन लोन एप से लोन लेने में कौन से दस्तावेज लगेंगे क्या पात्रता होगी और अप्लाई कैसे करना है यह जानकारी भी दी है मुझे उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि आपके लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करिए ताकि वह भी समझ सके की पैन कार्ड,आधार कार्ड पर लोन कैसे लें।

FAQs

क्या यह सभी ऐप सुरक्षित हैं?

हां, इस लेख में बताए सभी ऐप सुरक्षित हैं और RBI द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

इन ऐप से लोन लेने में कितना समय लगेगा?

यह सभी ऑनलाइन लोन देने वाली ऐप है इसलिए आपको कुछ ही घंटे में लोन आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।

क्या यह ऐप बिना पैन कार्ड के लोन देंगी?

कोई भी लोन बिना पैन कार्ड के आपको नहीं दिया जा सकता है यही सच्चाई है, इसलिए यह लोन एप भी आपको बिना पैन कार्ड के लोन नहीं देगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top