RBI approved loan apps in India

5 RBI approved loan apps in India : इन ऐप से मिलेगा कुछ ही मिनटों में लोन। जानिए कौन से हैं ये ऐप

5 RBI approved loan apps in India: जब आपको ऑनलाइन लोन लेनी होती हैं तो आपके मन में यह सवाल होता हैं की कहीं हमारे साथ कोई फ्रॉड तो नहीं हो जाएगा और आपके मन में ये जो सवाल है एक दम सही है बहुत से मार्केट में ऐसे ऐप हैं जो आपको लोन देने के नाम पर आपके साथ फ्रॉड कर लेती हैं। आपको इन ऐप से बचने के पता होना चाहिए की RBI approved loan apps in India कौन से हैं जिनसे हम लोन ले सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक पढ़िए।

RBI approved loan apps in India – Overview Table

MoneyViewClick Here
mPokket Click Here
FibeClick Here
Branch Click Here
True Balance Click Here

5 RBI approved loan apps in India

इंडिया में बहुत से लोन ऐप हैं जो RBI के द्वारा approved हैं। सभी ऐप के बाड़े में बताना मुश्किल हैं लेकिन इस लेख में 5 RBI approved loan apps के बाड़े में बताउंगा जो 2024 में लाखो लोगो को लोन दे रहीं हैं और मार्केट में इन ऐप की चलती बहुत हैं।

#1 Moneyview Loan App

Moneyview Loan App का नाम आपने सुना होगा यह ऐप भी आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड हैं। इस ऐप के 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं 4.8+ की रेटिंग हैं। यदि आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए बहुत बढ़िया होगा। यह ऐप 10 लाख रुपए तक लोन देता हैं और इसका ब्याज 11.99% सालाना से सुरू होता हैं।

#2 Mppoket Loan App

Mppoket App स्टूडेंट को लोन देने के लिए जानी जाती हैं। इस ऐप से कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.4 की हैं और 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। Mppoket ऐप 45000 रुपए तक लोन देती हैं और इस ऐप से लोन लेने में आपको 1 से 2% ब्याज महीने के हिसाब लगता हैं।

#3 Fibe Instant Personal Loan

Fibe App से आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.5 की हैं और 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप के द्वारा आप 5 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं जिसका ब्याज दर 16% से सुरु होता हैं। लोन कोई भी व्यक्ति ले सकता हैं जिसका उम्र 21 साल से अधिक हैं।

#4 Branch Personal Cash Loan App

Branch एक पर्सनल कैश लोन ऐप हैं। इस ऐप से आप कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते हैं। इस ऐप की रेटिंग 4.5+ की हैं और 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड्स हैं। इस ऐप का दावा हैं की 3 मिनिट में आपके अकाउंट में लोन ट्रान्सफर कर देती हैं। इस ऐप के द्वारा आप अधिकतम 2 लाख तक लोन ले सकते हैं।

#5 True Balance App

True Balance App के द्वारा आप Upi Payments और पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह ऐप एक लाख रुपए तक लोन देती हैं। सभी ऐप की तरह यह ऐप भी RBI approved loan apps in India में शामिल हैं। इस ऐप के लोन का ब्याज दर 2.5% महिना हैं।

आवश्यक दस्तावेज

इन 5 ऐप से लोन लेने आपको कुछ डॉक्युमेंट्स लगते हैं। डॉक्युमेंट आपको कहीं जमा नहीं करना होता हैं बस आपके पास रहना चाहिए ताकि आपका ऑनलाइन वेरिफिएक्शन हो सकें।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप (सिर्फ़ नौकरी वालों के लिए आवश्यक)
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक अकाउंट
  • आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी

लोन के लिए पात्रता

  • सिर्फ भारत के निवासी ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास कमाई का कोई अस्थाई स्रोत होना चाहिए।

RBI approved loan apps in India से लोन कैसे लें?

  • लोन लेने के लिए आपको कोई एक ऐप डाउनलोड करना हैं।
  • ऐप को ओपन करना हैं और अपने मोबाइल नम्बर ओटीपी से रजिस्टर्ड करना हैं।
  • ऐप के अंदर अप्लाई लोन का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
  • लोन से संबंधित जानकारी भरनी हैं, केवाईसी करना हैं और ईएमआई सेट करके लोन अपने अकाऊंट में ट्रांसफर कर लेना हैं।

निष्कर्ष

मार्केट के अंदर बहुत सारी कंपनिया हैं जो ऑनलाइन लोन देने का दावा करती हैं। मैंने आपके लिए इनमें से कुछ ऐप इस लेख के माध्यम से बताया जो सच में लोन देती हैं और आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। मुझे उम्मीद है आपको RBI approved loan apps in India लेख पसंद आया होगा। इस लेख को अपने दोस्तों से अवश्य शेयर करिए ताकी वह भी इन ऐप के बाड़े में जान सकें।

इसे भी पढ़े

FAQs

क्या सिर्फ़ यही ऐप आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड हैं?

मैंने जो ऐप बताए हैं वह सभी ऐप आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड हैं और इसके अलावा और भी ऐप हैं जो आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड हैं।

इन ऐप के द्वारा कितने दिनों में लोन मिल जाता हैं?

इन ऐप के द्वारा कुछ ही घंटो में आपके बैंक अकाउंट में लोन दे दिया जाता हैं।

इन ऐप से लोन कैसे लें?

आप इनके ऐप डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top