Kotak Mahindra Bank Car Loan Details

Kotak Mahindra Bank Car Loan Details: इस लोन से लिजिए आसाना शर्त पर कार। जानिए पूरी जानकारी 2 मिनिट में

Kotak Mahindra Bank Car Loan Details: हमारे देश के हर एक मिडिल फैमिली का सपना होता है कि वह अपना एक कार खरीदें लेकिन एक साथ अधिक पैसा नहीं होने की वजह से वह अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाते हैं, लेकिन आप अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं कार लोन ले के जी हां दोस्तों बहुत सारे बैंकों के द्वारा कार लोन दिया जाता हैं जिसे लेकर आप अपना car खरीद सकते हैं और लोन को आसान किस्तों में चुका सकते हैं। इस लेख में आपको Kotak Mahindra Bank Car Loan Details बताऊंगा जो कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा दिया जाता है, इस लोन को लेकर लाखों लोगों ने अपना कार खरीदा है और अपने सपने को पूरा किया है। यदि आप भी अपना कार खरीदना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि कोटक महिंद्रा से कार लोन कैसे ले तो इस लेख को अंतिम तक पढ़िए।

इस लेख में आपको Kotak Mahindra Bank Car Loan Details बताऊंगा जैसे कि आवेदन कैसे करना है,कौन से दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी और कितना ब्याज लगेगा यह सभी जानकारी आपको लोन लेने से पहले होना चाहिए ताकि आप जब लोन के लिए आवेदन करें तो आपको कोई भी समस्या नहीं हो और आप आसानी से स्मूथली लोन ले सकें।

Kotak Mahindra Bank Car Loan Details Overview Table

लेख का नाम Kotak Mahindra Bank Car Loan Details
बैंक Kotak Mahindra Bank
लोन कार का 90% तक
ब्याज दर 8% से सुरु
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

kotak mahindra bank car loan Details

Car Loan Yojana के तहत कोटक महिंद्रा बैंक सभी लोगों को कार लोन देता है यदि आप नौकरी करते हैं या अपना कोई बिजनेस करते हैं तो आप इस लोन को ले सकते हैं। आप जो भी कार खरीदना चाहते हैं उसका 90% तक लोन आप ले सकते हैं, लेकिन आपको कम से कम 75000 का लोन लेना पड़ेगा। इस कर कार को आप 12 महीने से 84 महिनों तक के आसान किस्तों में चुका सकते हैं। इस लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको आवेदन करने के 48 घंटा के अंदर में मिल जाता है और इस लोन को आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस लोन को emi duaration से पहले चुका देना चाहते हैं तो आप 6 महीना के बाद इस लोन को चुका सकते हैं।

kotak mahindra bank car loan Interest Rates And Charges

किसी भी लोन को लेने से पहले उसका इंटरेस्ट रेट पता होना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि अधिक इंटरेस्ट रेट होने की वजह से आपका emi अधिक हो जाता है। इस लोन का ब्याज दर 8% से 24% के रेंज में रहता है, एग्जैक्ट ब्याज का पता आपको लोन अप्लाई करते समय ROI कैलकुलेट करने के बाद चलेगा।

लोन के चार्जेस

चार्ज का प्रकार शुल्क
प्री-पेमेंट चार्ज5.21% + GST
डुप्लीकेट दस्तावेज/NOC₹885/-
कॉन्ट्रैक्ट कैंसिलेशन₹2000/- + ब्याज
कलेक्शन चार्जवास्तविक लागत पर
क्लियरिंग मैंडेट स्वैप₹500 प्रति स्वैप
रीपेमेंट शेड्यूल/स्टेटमेंट₹885/-
LPG/CNG NOC₹885/-
राज्य ट्रांसफर NOC₹885/-
निजी से व्यावसायिक उपयोग NOC₹885/-
पुनः कब्जे का शुल्कवास्तविक लागत पर
इक्विटी ट्रांसफर/अमलगमेशन3% या ₹3000/- (जो अधिक हो)
डिशऑनर चार्ज₹750/-
विलंब शुल्क18% प्रति वर्ष

आवश्यक दस्तावेज

सभी के लिए

  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो (साइन सहित)

सैलरीड के लिए

  • सैलरी स्लिप
  • फॉर्म 16 या आईटी रिटर्न

स्वरोजगार/फर्म

  • 2 साल का आय प्रमाण (सीए से प्रमाणित)
  • 2 साल का P&L और बैलेंस शीट
  • 2 साल के आईटी रिटर्न

पार्टनरशिप फर्म

  • पार्टनरशिप डीड
  • अथॉरिटी लेटर

कंपनी

  • MOA और बोर्ड रेजोल्यूशन

Kotak Mahindra Bank Car Loan Eligibility

  • आवेदक भारत के निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
  • आवेदक की सैलरी महीने की कम से कम 15000 होनी चाहिए।
  • आवेदक जिस अस्थान से आवेदन कर रहें हैं, वहां वह कम से कम 1 साल से रह रहे हो।
  • आवेदक एक स्थान पर काम से कम 1 साल से नौकरी कर रहे हो।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिए।

kotak mahindra bank car loan Apply Process

इस लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन तो कर ही सकते हैं इसके साथ ही ऑफलाइन आवेदन कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच में जाकर कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो मैं नीचे स्टेप्स बता रहा हूं उसे फॉलो करिए और अप्लाई करिए।

  1. सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
  2. वेबसाइट पर आपको कॉर्नर में एक three line का बटन दिखेगा उसे पर क्लिक करिए।
  3. अब आप Loans>Other Loan>Car loan पर क्लिक करिए।
  4. अब आपके सामने कार लोन की सभी जानकारी दिख जाएगी जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
  5. जब आप जानकारी को पढ़ लेंगे तो आपको एक apply Now का बटन दिख रहा होगा उसे पर क्लिक करिए।
  6. अब आपके सामने एक फॉर्म खुल गया होगा उसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भर देनी है और उसके बाद अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने और सबमिट कर देना है।
  7. अब आपके सामने एक रिसिप्ट आया होगा उसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव कर लें।
  8. इस प्रक्रिया को करने के कुछ ही घंटे बाद आपको कोटक महिंद्रा के कस्टमर एग्जीक्यूटिव संपर्क करेंगे और आपके लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।

निष्कर्ष

कार लोन तो बहुत सारे बैंकों के द्वारा दिया जाता है लेकिन उनका शर्त इतना ज्यादा रहता है कि कोई Lower Middle Family car loan ले ही नहीं पाते हैं। लेकिन इस लेख मैंने जो कोटक महिंद्रा कार लोन के बारे में बताया उस लोन को कोई भी व्यक्ति ले सकता है जो सिर्फ महीने का ₹15000 भी कामता हो। इस लेख में मैंने Kotak Mahindra Bank Car Loan Details बता दी है और आवेदन प्रक्रिया भी बता दिया है मुझे उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करिए।

इसे भी पढ़े

FAQs

कोटक महिंद्रा कार लोन कितने दिनों में मिलेगा?

यह कार लोन आपको आवेदन करने के मात्र 48 घंटा के अंदर मिल जाएगा।

क्या यह लोन 15000 सैलरी वाले लोगों को मिलेगा?

हां, यदि आपकी सैलरी 15000 है तो आप लोन ले सकते हैं।

इस कार लोन लेने की क्या उम्र है?

यदि आपकी उम्र कम से कम 21 साल है तो आप इस लोन को ले सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top