Loan App For Students Under 21: जब से हमारे देश में इंटरनेट आया है तब से बहुत सारे ऐसे लोन ऐप है जो आपको घर बैठे ही लोन दे देते हैं, लेकिन कोई भी Loan App For Students Under 21 के लिए नहीं है जो भी loan app है वह सभी 21 साल से अधिक उम्र के लोगों को लोन देते हैं। लेकिन मैं आपको इस लेख में एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जो 21 साल से कम उम्र वाले लोगों को भी लोन देता हैं खास करके उन स्टूडेंट को जो कोई नौकरी नहीं करते हैं कोई बिजनेस नहीं करते हैं उनको भी यह एप लोन देता है इस ऐप का नाम MPocket हैं, इस ऐप से आप बहुत ही आसानी से लोन ले सकते हैं वह भी कुछ ही मिनटों में। यदि आप Loan App For Students Under 21 के बारे में जानना चाहते हैं तो इसलिए को अंतिम तक पढ़िए।
Table of Contents
Loan App For Students Under 21 Overview Table
लेख का नाम | Loan App For Students Under 21 |
एप का नाम | Mpokket |
लोन | 45000 तक |
ब्याज दर | 2% से 4% तक |
उम्र | 18 |
एप लिंक | Click Here |
Loan App For Students Under 21: Mpokket app
दोस्तों मैं जो Loan App For Students Under 21 बताने वाला हूं इसका नाम है Mpokket, यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है, इस ऐप की रेटिंग 4.4 + की है और 1 करोड़ से अधिक डाउनलोडस है। इस ऐप से आप 45000 रुपए तक लोन ले सकते हैं। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये स्टूडेंट को भी लोन देता है। इस ऐप से लोन लेकर आप लोन को आसान किस्तों में चुका सकते हैं, यह ऐप आपको लोन चुकाने के लिए 12 महीना तक का समय देता हैं। इस ऐप से लोन लेने में आपको कोई भी जमीन के पेपर्स नहीं लगते हैं और स्टूडेंट को कोई भी इनकम प्रूफ दिखाना नहीं पड़ता है।
ब्याज दर और चार्जेस
इस ऐप से लोन लेने में आपको 2% से 4% तक महीना के रेंज में ब्याज लगता हैं, एग्जैक्ट ब्याज दर बताना मुश्किल है लेकिन आपको इसी रेंज में ब्याज लगेगा। ब्याज के अलावा इस ऐप से लोन लेने में प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी चार्ज लगते हैं, यह चार्जेस सिर्फ आपको एक बार देना होगा।
Loan App For Students Under 21 Required Documents
- आधर कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर
- कॉलेज आईडी
- नौकरी करने वालों के लिए सैलरी स्लिप
- बिजनेस करने वालों के लिए बैंक स्टेटमेंट
- बैंक अकाउंट
लोन के लिए पात्रता
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- आवेदक का किसी कॉलेज में नामांकन होना चाहिए।
- आवेदक का बैंक अकाउंट और आधार मोबाइल नंबर से लिंक्ड होना चाहिए।
Mpokket Loan Apply Process
- लोन लेने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Mpokket App को डाउनलोड करिए।
- ऐप को ओपन करिए और अपनी जानकारी डालकर एकाउंट क्रिएट करिए।
- अब आपके सामने ऐप का होम इंटरफेस खुल जायेगा। यहां आपको ऐप की सभी जानकारी दिख जायेंगे आपको पर्सनल लोन खोजना हैं और उसपार क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपको आपको Apply Now का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं।
- आपके सामने फॉर्म खुलेगा उसमें अपनी जानकारी भरनी हैं और समिट करना हैं।
- आपके दिए जानकारी के हिसाब से आपका लोन अप्रूव किया जायगा।
- इसके बाद जितना आपका लोन अप्रूव होगा उतना या उससे कम लोन आप लोन ले सकते हैं।
- लोन लेने के लिए आपको लोन अमाउंट चुनना होगा और कितने महीने के लिए लेना हैं वह चुनना हैं इसी हिसाब से ब्याज तय किया जायगा और आपको दिख जायेगा।
- इसके बाद आपको केवाईसी करनी हैं और पैसा को बैंक में ट्रान्सफर कर लेना हैं।
निष्कर्ष
कई स्टूडेंट ऐसे थे जो गूगल पर सर्च कर रहे थे Loan App For Students Under 21 उन सभी लोगों के लिए मैं इस लेख को लिखा इस लेख में मैंने एक ऐसे अप के बारे में बताया जो 21 साल से कम उम्र के लोगों को भी लोन देती है। इस ऐप से लाखों स्टूडेंटों ने लोन लिया है और अपने काम को पूरा किया है। मुझे उम्मीद है आपने इस लेख को पढ़ा होगा और इस ऐप का उपयोग करके लोन लिया होगा। यदि आपने इस ऐप से सफलतापूर्वक लोन ले लिया है, तो इस ऐप को अपने दोस्तों से भी शेयर करिए ताकि वह भी लोन ले सके और यदि आपने लोन नहीं लिया है तो जल्दी करिए ऐप डाउनलोड करिए और लोन ले लिजिए।
इसे भी पढ़े
- Kotak Mahindra Bank Car Loan Details: इस लोन से लिजिए आसाना शर्त पर कार। जानिए पूरी जानकारी 2 मिनिट में
- Finnable Personal Loan App 2024: इस ऐप से मिल रहा 5 लाख तक पर्सनल लोन । जानिए ऑनलाइन मोबाइल से कैसे लें।
- Piramal personal loan 2024: लिजिए 25 हजार से 5 लाख तक लोन घर बैठे। जानिए आवदेन प्रक्रिया
FAQs
Mpokket एप से लोन लेने में कितना समय लगेगा?
इस ऐप से लोन अप्लाई करने में आपको 5 से 10 मिनट का समय लगेगा और लोन बैंक अकाउंट में आने में 1 से 2 घंटा का समय लगेगा अधिकतम 24 घंटा भी लग सकता है।
क्या एम पॉकेट एप रियल हैं?
हां या अप हंड्रेड परसेंट रियल है और सुरक्षित है इस ऐप से लाखों लोगों ने लोन लिया हैं।
क्या Mpokket एप से लोन लेने में पैन कार्ड की जरूरत होती है?
हां, इस ऐप से लोन लेने में आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है और मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि कोई भी लोन app या bank बिना पैन कार्ड के आपको लोन नहीं देती है कोई यदि आपको ऐसा जानकारी दे रहा है तो उनसे सतर्क हो जाइए।